क्यूट से बच्चों पर क्यूट से 21+ कोट्स

Quotes on Children in Hindi

हमने बहुत बार सुना हैं की बच्चे भगवान का रूप होते हैं। बचपन जिन्दगी का सबसे अच्छा पड़ाव होता हैं। हमें बचपन में अक्सर ये पूछा जाता हैं की “हमें बड़े होकर क्या बनाना हैं, शायद बड़े होकर हर किसी की जुबा पर इसका जवाब बस एक ही होंगा की हमें फिरसे बच्चा बनना हैं”। इतना प्यारा होता हैं ये बचपन।

लेकिन बच्चें जो होते हैं गीली मिटटी की तरह होते हैं। उन्हें बनाना हम बड़ो पर निर्भर होता क्योकि बच्चों के भविष्य पर ही देश का भविष्य टिका होता है, बच्चे किसी भी देश की बुनियाद होते हैं। बच्चों की देश की नियति को बदलने की क्षमता है और देश की सफलता का मुख्य कारण है। दुनिया में हर इंसान बच्चो के बारे में कुछ ना कुछ कहना जरुर चाहता है। लोगो द्वारा कहे गये बच्चों पर वही प्रेरणादायक विचार (Children Quotes) निचे दिये गए है।

बच्चों पर 21+ प्रेरणादायक विचार – Quotes on Children in Hindi

Quotes on Children in Hindi
Quotes on Children in Hindi

“बच्चों अच्छा बनाने का सबसे बढ़िया तरीका उन्हें खुश करना है।”

“हम अपनी इच्छा अनुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते, हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना और प्रेम करना होगा जिस रूप में भगवन ने उन्हें हमें दिया है।”

Baccho Ke Liye Quotes

Baccho ke Liye Quotes
Baccho Ke Liye Quotes

“बच्चे सबसे बड़े नकलची होते है। उन्हें नक़ल करने के लिये भी कुछ महान दीजिये।”

“हम इस बात से चिंतित होते है की बच्चे कल क्या बनेंगे, लेकिन इस चक्कर में हम यह भूल जाते है की वह आज क्या है।”

Child Quotes in Hindi

खासकर आज की व्यस्त एवं भागदौड़ भरी जिंदगी में जब कई परिवार नौकरी के चलते न्यूक्लियर फैमिली में रहते हैं, ऐसे में बच्चों को अच्छी परवरिश देना आज के पैरेट्स के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। बच्चों की देखभाल को लेकर मां-बाप के मन में कई सवाल उठते हैं एवं उनके भविष्य एवं स्वास्थ्य को लेकर पेरेंट्स काफी चिंतित रहते हैं, अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, तो बच्चों पर लिखे गए यह शानदार कोट्स को जरूर पढ़िए एवं अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए।

क्योंकि इस तरह  कोट्स बच्चों के प्रति आपके प्रेम को दोगुना कर देंगे एवं आपके अंदर एक सशक्त एवं सफल बच्चे का निर्माण करने की भावना पैदा करने का काम करेंगे।

Child Quotes in Hindi
Child Quotes in Hindi

“आप बच्चो से बहुत कुछ सिख सकते हो। उदाहरण जानने के लिये आपमें कितनी सहनशीलता है।”

“एक गलत शिक्षित बच्चा एक गँवा दिया गया बच्चा है।”

Child Status Hindi Me

Child Status Hindi Me
Child Status Hindi Me

“बच्चे ही आपकी जिंदगी को महत्वपूर्ण बनाते है।”

“यह नियम बना लीजिये; कभी किसी बच्चे को वो किताब नहीं दीजिये जो आप खुद नहीं पढेंगे।”

Children Quotes in Hindi

जाहिर है कि जब बच्चे ज्यादा जिद करते हैं या फिर अपने पैरेंट्स की बात नहीं सुनते तो ज्यादातर पैरेंट्स उन्हें जोर से जोर से डांटने या मारने लगते हैं, लेकिन ऐसा करना बेहद गलत है। पैरेंट्स को ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से बच्चा चिड़चिड़े एवं जिद्दी स्वभाव का हो जाता है।

बच्चों को प्यार से समझाने की कोशिश करनी चाहिए एवं उनके स्वभाव को समझकर ही कुछ बोलना चाहिए, क्योंकि बच्चों पर बड़ों की बातों का बेहद जल्दी असर होता है। एवं उनका व्यवहार भी उसी तरह का हो जाता है। इसलिए बच्चों को कुछ भी कहने से पहले एक बार जरूर सोचना चाहिए।

Children Quotes in Hindi
Children Quotes in Hindi

“बच्चो को यह सिखाना चाहिये की कैसे सोचा जाता है ना की क्या सोचना चाहिये।”

“बच्चो को आलोचना से ज्यादा मॉडल (आदर्श) की जरुरत होती है।”

Children’s Day Quotes in Hindi

Children's Day Quotes in Hindi
Children’s Day Quotes in Hindi

“बच्चे तरल सीमेंट की तरह ही होते है, उनपर जो कुछ भी गिरता है वह आकर्षित हो जाता है।”

“बच्चे के साथ रहने पर तो हमारी आत्मा भी स्वस्थ हो जाती है।”

Bacho ke Liye Shayari Hindi

जाहिर कि सभी अपने बच्चों से बेइंतहा प्यार करते हैं, लेकिन कभी-कभी बच्चों से ज्यादा लाड़ प्यार करना भी उनके भविष्य के लिए खतरा बन जाता है, वहीं किसी महान व्यक्ति ने भी कहा है कि जरुरत से ज्यादा लाड़-प्यार बच्चों को गलत रास्ते पर ले जाता है।

और इसका प्रभाव बच्चों के दिमाग पर भी पड़ता है, एवं बच्चे आत्मनिर्भर नहीं बन पाते हैं, इसलिए बच्चों को एक दायरे में रहकर ही प्यार करने की जरूरत है, ताकि उनके दिमाग का सही तरीके से विकास हो सके एवं सही दिशा में वे आगे बढ़ सकें।

Bacho ke Liye Shayari Hindi
Bacho ke Liye Shayari Hindi

“हमारी जिंदगी में बिताया हुआ एक हर दिन हम अपने बच्चो की यादो के बैंक में जमा करते है।”

“टूटे हुए इंसान को जोड़ने से आसान किसी सशक्त बच्चे का निर्माण करना है।”

Status for Child in Hindi

Status for Child in Hindi
Status for Child in Hindi

“बच्चे हातो की तरह होते है जिससे हम स्वर्ग को भी पकड़ सकते है।”

“आपको बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चो से प्यार करना चाहिये। यह मुश्किल है। लेकिन यही एक तरीका है।”

Hindi Quotes for Child

वाकई में अगर आप अपने बच्चों को अच्छा बनाना चाहते हैं, तो इसका सबसे बेहतर तरीका यही है कि आप उन्हें खुश रखें क्योंकि जो बच्चे खुश रहते हैं, उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास तेजी से होते हैं, एवं वे तरक्की के पथ पर भी आगे बढ़ते हैं।

वहीं बच्चों से हर चीज से संबंधित ज्ञान साझां करना चाहिए क्योंकि बच्चों के अंदर सीखने की बेहद तेज एवं प्रवल क्षमता होती हैं एवं वे हमेशा ही चमत्कार देखने के लिए उत्सुक रहते हैं एवं नई चीजों को जानने की कोशिश  में लगे रहते हैं। वहीं बच्चे हमारे सबसे मूल्यवान एवं प्राकृतिक संसाधन हैं, इसलिए हम सभी को बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं और बच्चों के भविष्य पर ही देश के भविष्य की बुनियाद टिकी हुई है।

Hindi Quotes for Child
Hindi Quotes for Child

“बच्चे हमारी उम्मीदों पर ही जीते है।”

“बड़ो को सुनने की बात की जाये तो बच्चे हमेशा कमजोर होते है लेकिन वे उनकी नक़ल करने में कभी असफल नही होते।”

अगले पेज पर और भी Children Quotes

1
2
3

2 COMMENTS

  1. Bacchhe. Hote. Hain. Man. Ke. Sachhe. Inke.Hath. Abhi. Bhi. Hain. Hain. Kachhe. Mat. Karvao. Abhi. Inse. Kam. Bure. Honge. iske. Paridam

    • surbhi ji,

      Bahut badhiya,…Quotes On children par apane Bahot achha comment kiya … apaka bahut dhanyawad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here