दुनिया के टॉप १०० MBA इंस्टिट्यूट मे भारत के ३ IIMs और ISB Hyderabad के नाम शामिल

भारत देश के लिए बड़े गर्व कि बात है कि QS World Ranking 2025 कि लिस्ट मे MBA प्रोग्राम्स के लिए भारत के ३ IIMs और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस (ISB) हैदराबाद ने अपनी जगह बना ली है। इस रैंकिंग कि लिस्ट मे भारत के कुल १४ इंस्टिट्यूट शामिल है, जिसमे कुछ नए नाम भी उभर कर आते है। हम इस लेख मे उन इंस्टिट्यूट कि लिस्ट भी आगे देखेंगे।

क्या है QS World Ranking?

सबसे पहले तो ये जान लेते है कि QS World Ranking है क्या? आप ऐसा समझ लीजिए कि QS World Ranking एक लिस्ट है जिसमे टॉप यूनिवर्सिटीस को शामिल किया जाता है अलग अलग मापदंड के आधार पर। इस रैंकिंग के जरिए स्टूडेंट्स को काफी मदद होती है अपने करिअर के बारे मे सोचने के लिए, और सही कॉलेज चुनने के लिए।

कौनसे कॉलेज हुए लिस्ट मे शामिल?

इस साल कि QS World Ranking कि लिस्ट मे शामिल हुए है भारत के ३ IIM aur इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस हैदराबाद भी शामिल है। रैंक किए गए इंस्टिट्यूट कि सूची कुछ इस प्रकार है –

संस्थान 2024 2025
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मॅनेजमेंट, बैंगलोर 53 48
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मॅनेजमेंट, अहमदाबाद 60 53
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मॅनेजमेंट, कलकत्ता 65 59
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस 86 78
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मॅनेजमेंट(आईआईएम) – कोझीकोड 151-200 151-200
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मॅनेजमेंट, इंदौर 201-250 151-200
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मॅनेजमेंट, लखनऊ 201-250 151-200
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मॅनेजमेंट, उदयपुर 201-250 151-200
XLRI – जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट 201-250 201-250
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद 251+ 251+
इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट – दिल्ली 251+ 201-250
इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट – कोलकाता 251+ 251+
मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट , गुड़गांव 251+ 201-250
सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय 251+

जैसे कि आप लिस्ट मे देख सकते है कि भारत के टॉप IIM इस ग्लोबल लिस्ट मे शामिल है। इन इंस्टिट्यूट को कई सारे पॅरामीटर पर जांचा जाता है, और इनकी रैंकिंग कि जाती है। इन रैंकिंग के मदद से बच्चों को अच्छा कॉलेज चुनने मे मदद होती है, और वो अपने करिअर को एक अच्छी दिशा दे सकते है।

जो भी स्टूडेंट्स MBA करना है वो भी टॉप कॉलेज से, वो इस सूची कि मदद ले सकते है, और अपने लिए सही कॉलेज चुन सकते है। QS World Ranking के अधिकृत वेबसाईट पर आपको पूरी सूची मिलती है, जिसमे सारे अंतरराष्ट्रीय कॉलेज भी शामिल है, आप उनके बारे मे भी पढ़ सकते है।

ये जानकारी हर स्टूडेंट के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है, तो आप इस जानकारी को आपके दोस्तों को, या जो भी MBA करना चाहते है, उनके साथ शेयर कीजिए, और ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top