“जानिए Top 15 Programming Language के बारे मे”

इस दुनिया में कई सारे लोग रोज कई सारे एप्प्स, वेबसाइट वगैरा इस्तेमाल करते है, और कई सारे लोग इन एप्प्स, वेबसाइट वगैरा बनाने में भी दिलचस्पी रखते है. अब ऐसे में आईटी इंडस्ट्री में ऐसे लोगो की काफी डिमांड है जिन्हें ये वेबसाइट, एप्प्स वगैरे के बारे में जानकारी हो.

अधिकतर आपने देखा होगा कि काफी सारे लोग कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखते है, जिसके जरिये वो अलग अलग चीज़े कर पाते है. तो अलग अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होती है, जिन्हें सीखके आप भी अलग अलग चीज़े कर सकते है, जैसे एप्प्स बनाना, सॉफ्टवेर बनाना, अलग अलग सर्विसेस बनाना, इत्यादि.

अगर आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आती है, तो आप भी एप्प्स, सॉफ्टवेर, इत्यादि बना सकते है. और आज यदि आप ढूंढे, तो कई सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस मौजूद है, और शायद इनमे से कुछ लैंग्वेजेस आपको पता भी होंगे। पर क्या कभी आपने सोचा है के मौजुदा प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस मे वो कौनसी प्रमुख लैंग्वेजेस होती है, जो दुनिया में सर्वाधिक कामो के लिए, और बड़ी बड़ी कंपनी द्वारा इस्तेमाल करी जाती है? इन्ही कुछ प्रमुख लैंग्वेजेस के बारे में हम लोग अभी बात करने वाले है.

“टॉप १५ प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस( भाषा)” | Programming Languages

अब वक़्त आ गया है कि हम लोग टॉप १५ प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस के बारे में समझे. पहले तो हम लोग उन १५ प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस को लिस्ट कर देते है, और फिर हम लोग एक एक करके इन लैंग्वेजेस के बारे में बात करेंगे. ध्यान रखे कि ये लैंग्वेजेस की लिस्ट में हम किसी भी तरीके से उनको रैंक नहीं दे रहे है, और ये बस एक रैंडम तरीके से अरेंज किये गए है.

  • सी लैंग्वेज (C Language)
  • सी प्लस प्लस (C++)
  • जावा (Java)
  • पाइथन (Python)
  • जावास्क्रिप्ट(JavaScript)
  • पर्ल (Perl)
  • सी शार्प(C#)
  • पी.एच.पी(PHP)
  • स्विफ्ट(Swift)
  • गो (Go)
  • रुबी (Ruby)
  • आर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (R Programming Language)
  • मैटलैब(Matlab)
  • एस.क्यू.एल (SQL)
  • रस्ट(Rust)
  • एच टी ऍम एल (HTML)

आपने लिस्ट में १६ लैंग्वेजेस देखी है. हम लोग इनके बारे में अब एक एक करके बात करते है. वैसे देखा जाए तो HTML एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं है, पर वो बहुत बड़े पैमाने पर इस्तेमाल की जाती है, और उसी के साथ CSS भी है, जो बड़े पैमाने पर इस्तेमाल की जाती है, पर ये दोनों भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस नहीं है.

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का मतलब क्या है?

जो लोग “प्रोग्रामिंग लैंग्वेज” क्या है इसके बारे में नहीं जानते, उनके लिए हम लोग थोडा इस बारे में भी बात कर लेते है कि “प्रोग्रामिंग लैंग्वेज” का मतलब क्या है. अगर आप जानते है, फिर भी पढ़ लीजिये, हो सकता है आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में एक नए सिरे से सोचने का मौका मिले.

देखिये, जब भी हमे किसी इंसान से कुछ बात करनी होती, या कुछ बताना होता है, तो हम किसी लैंग्वेज का इस्तेमाल करते है, जिससे कि हम उनको समझा सके. ठीक उसी तरह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होती है, जिसकी मदद से हम लोग कंप्यूटर के साथ में बात कर सकते है. हम कंप्यूटर को प्रोग्राम लिखके बताते है कि करना क्या है?

बहुत सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस होती है, जिनमे हम प्रोग्रामिंग कर सकते है, और कंप्यूटर को बता सकते है, कि करना क्या है?

टॉप १५ प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस की जानकारी – Information about Programming Languages

सी लैंग्वेज (C Language):

साल १९७२ में डेनिस रिची द्वारा इस C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का आविष्कार किया गया था, जिसको काफी असरदार और पुरानी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज माना जाता है, और आज भी, C लैंग्वेज का इस्तेमाल कई कामो के लिए किया जाता है, और C लैंग्वेज पर ही आधारित ऐसी कई लैंग्वेजेस है जो बादमे आई, इनमे जावा, पाइथन, जावास्क्रिप्ट जैसी मशहूर प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस शामिल है।

C लैंग्वेज की मदद से काफी सारी चीज़े की जा सकती है, और ये लैंग्वेज सीखने से आप एक बेस बना लेते है, जिससे आप आगे की लैंग्वेजेस को आसानी से सीख सकते है.

अगर आप C लैंग्वेज के बारे में सीखना चाहते है, तो ज्ञानीपण्डित पर हम आपके लिए लेकर आये है फ्री C लैंग्वेज कोर्स, जिसके जरिये आप C लैंग्वेज के बारे में सीख सकते है, वो भी सर्टिफिकेट के साथ. आप नीचे दिए गए लिंक से कोर्स को एक्सेस कर सकते है. कूपन कोड उसे करे, तो ये कोर्स आपके लिए फ्री हो जाएगा.

कोर्स लिंक: https://www.gyanipandit.com/course/courses/c-programming-course-with-certificate/
कूपन कोड: GCET100

सी प्लस प्लस (C++):

अब आप लोग C लैंग्वेज के बारे में तो जानते ही है, और जो अगली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में हम बात करने वाले है, वो है C ++. C++ एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. अब इसका मतलब जानने के लिए आपको थोडा और पढना पड़ेगा, पर आसन भाषा में आप ऐसा समझ सकते है, कि हम प्रोग्रामिंग में चीजों को ऑब्जेक्ट की तरह देख रहे है, जिसकी कुछ प्रॉपर्टीज होती है, और कुछ मेथड होती है.

C++ को Bjarne Stroustrup ने १९८३ में C लैंग्वेज को आगे बढ़ाते हुए बनाया था, और आज कई सालो बाद C++ का इस्तेमाल कई सारे सॉफ्टवेर, एप्प्स वगैरे बनाने में किया जाता है.

अगर आप C++ लैंग्वेज के बारे में सीखना चाहते है, तो ज्ञानीपण्डित पर हम आपके लिए लेकर आये है C ++ कोर्स विथ सर्टिफिकेट, वो भी बिलकुल फ्री. नीचे दिए गयी लिंक की मदद से आप कोर्स को एक्सेस कर सकते है, और कूपन कोड युस करने पर आपके लिए कोर्स फ्री हो जाएगा, वो भी सर्टिफिकेट के साथ.

कोर्स लिंक: https://www.gyanipandit.com/course/courses/cpp-programming-course/
कूपन कोड: GCET100

जावा(Java):

इसकी बहुत सम्भावना है कि अगर आप आईटी इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते है, फिर भी आपने जावा के बारे में सुना होगा, ये मशहूर ही इतनी है.

विश्वभर मे अधिकता से उपयोग किये जानेवाले प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मे जावा का नाम दर्ज है, जिसका निर्माण साल १९९५ में जेम्स गोसलिंग और उनकी टीम द्वारा किया गया था,

जावा लैंग्वेज में WORA फॉलो किया जाता है, मतलब Write once, Run Anywhere(यहापर अपने नहीं, प्रोग्राम के रन होने की बात करी जा रही है)

जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को एंड्राइड अप्प्लिकेशन डेवलपमेंट, क्लाउड कंप्यूटिंग वगैरे में इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा वेबसाईट डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में भी जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल लाया जाता है।

पाइथन (Python):

बात प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हो रही हो और पाइथन का जिक्र ना हो ऐसा हो ही नही सकता, पाइथन एक बहुत ही सिंपल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जिसे कोई भी आसानी से सीख सकता है, और इस्तेमाल में ला सकता है. पाइथन का इस्तेमाल कई सारे कामो में किया जाता है. अगर आप शुरुवाती प्रोग्रामिंग सीखना चाहते है, तो आप पाइथन से शुरुवात कर सकते है, बड़ी आसानी के साथ.

आप अगर आगे जाकर मशीन लर्निंग, डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उज्वल करियर में जाना चाहते है, तो भी आप पाइथन सीख कर जा सकते है.

आपको बता दे की साल १९९१ मे गिडो वान रोस्सम नामक प्रोग्रामर ने इस भाषा का आविष्कार किया था जो के मूलतः नेदरलँड्स के निवासी थे। आये दिन पाइथन का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है, और कई सारे क्षेत्रो में पाइथन को उपयोग में लाया जा रहा है.

अगर आप पाइथन सीखना चाहते है, तो ज्ञानीपण्डित पर हम आपके लिए लेकर आये है कोर्स पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के लिए, जिसकी मदद से आप आसानी से प्रोग्रामिंग सीख सकते है. नीचे दी गयी लिंक की मदद से आप कोर्स को एक्सेस कर सकते है, और कूपन कोड युस करने पर आपके लिए कोर्स फ्री हो जाएगा, और आपको कोर्स के बाद आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा.

कोर्स लिंक: https://www.gyanipandit.com/course/courses/python-course/

जावास्क्रिप्ट(JavaScript):

मुख्य तौर पर जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल वेबसाईट बनाने में किया जाता है, पर इसके कई सारे अन्य उपयोग भी है. सर्वप्रथम साल १९९५ मे जावास्क्रिप्ट को दुनिया के सामने लाया गया था। जावास्क्रिप्ट को ब्रेंडन एइच ने बनाया था, और आज इस लैंग्वेज का उपयोग काफी ज्यादा होने लगा है, मुख्यतः वेबसाइट डेवलपमेंट में, और मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट में.

अगर आप जावास्क्रिप्ट सीखना चाहते है, तो ज्ञानीपण्डित पर हम आपके लिए लेकर आये है जावास्क्रिप्ट कोर्स, जो आप एकदम फ्री में एक्सेस कर सकते है, और जावास्क्रिप्ट सीख सकते है. नीचे दिया गया कूपन कोड युस करके आपके लिए ये कोर्स फ्री हो जाएगा –

कोर्स लिंक: https://www.gyanipandit.com/course/courses/javascript-course/

सी शार्प (C#):

साल २००० मे इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को दुनिया के सामने लाया गया था, जिसका निर्माण माइक्रोसॉफ्ट के Anders Hejlsberg द्वारा किया गया है। C# का भी काफी सारे कामो में इस्तेमाल किया जाता है, जैसे मोबाइल एप्प्स बनाने में, डेस्कटॉप एप्प्स बनाने में, गेम्स, क्लाउड बेस्ड सर्विस बनाने में इत्यादि किया जाता है.

पी.एच.पी(PHP):

पी.एच.पी एक ओपन सोर्स सर्वर साइड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल कई चीजों के लिए किया जाता है, जैसे वेबसाइट बनाने में, वेब अप्लिकेशन्स वगैरे बनाने में. PHP लैंग्वेज को Rasmus Lerdorf ने १९९४ के दौरान बनाया था, और प्रमुख तौर पर PHP को वेबसाइट डेवलपमेंट में बेक एंड लैंग्वेज के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

वैसे आपको बता दे कि फेसबुक को PHP का इस्तेमाल करके बनाया गया है, और ऐसी कई सारी वेबसाइट है, जिनमे बेक एंड में PHP देखने को मिलता है.

स्विफ्ट (Swift):

अगर आप एप्पल(Apple) कंपनी के विभिन्न तकनिकी डिवाइस का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए ये जानना आवश्यक है के एप्पल के प्लैटफॉर्म के लिए ही इस लैंग्वेज का साल २०१४ में निर्माण किया गया था। जो के आय.ओ.एस (iOS) के साथ लिनक्स(Linux) प्लैटफॉर्म में भी असरदार मानी जाती है।

आपको बता दे के मोबईल एप्स डेवलपमेंट के साथ सर्वर मे भी इस लैंग्वेज का उपयोग होता है, मुख्य रूप से एप्पल कंपनी के अधिकतर एप्स निर्मिती मे इस भाषा को इस्तेमाल मे लाया जाता है।

गो (Go):

गो, या हम इसे गोलांग भी कह सकते है. साल २००९ मे इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का निर्माण किया गया था, और मुख्य तौर पर इसका इस्तेमाल क्लाउड बेस्ड सर्विसेस, नेटवर्किंग सर्विसेस, वेब अप्लिकेशन आदि बनाने में होता है. इस लैंग्वेज को गूगल के केन थोम्प्सन, रोबर्ट ग्रिएसेमेर, और रॉब पाइक द्वारा बनाया गया था.

रुबी (Ruby):

रूबी एक स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है, और सीखने में और इस्तेमाल करने में भी काफी आसान है, तो आप अगर किसी ऐसी लैंग्वेज के तलाश में है, जो सीखने में और इस्तेमाल में आसान हो, और उसमे आपको आगे कुछ बनाने के मौके मिले, तो आप रूबी लैंग्वेज को चुन सकते है.

रूबी लैंग्वेज का इस्तेमाल काफी सारी चीजों में किया जाता है, जैसे डेस्कटॉप एप्लीकेशन, वेबसाइट बनाना, डाटा प्रोसेसिंग और ऑटोमेशन में भी इसका काफी इस्तेमाल होता है.

आर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (R Programming Language):

साल १९९३ मे रॉबर्ट जेंटलमैन और रॉस इहाका द्वारा इस प्रोग्रामिंग भाषा को तैयार किया गया था, जिसको हम सामान्य उपयोग मे लायी जानेवाली भाषा नही कह सकते। इसकी प्रमुख वजह ये भी है के इस भाषा को किसी खास मक्सद से तैयार किया गया है, जिसमे डाटा एनालिसिस और स्टैटिस्टिक्स से संबंधित कार्य शामिल है। अगर आप भी डाटा एनालिसिस, और स्टेटिस्टिक्स जैसी फील्ड में जाना चाहते है, तो आप R लैंग्वेज सीख सकते है.

मैटलैब (Matlab):

मैटलैब इंजिनीयर्स और साइंटिस्ट्स के लिए बनायीं गयी एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जिसे ख़ास कर मैथमेटिक्स सम्बंधित चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

८० के दशक मे तैयार की गई इस लैंग्वेज का अधिकतर इस्तेमाल डाटा एनालिसिस वगैरे के लिए किया जाता है, और खास कर इसका इस्तेमाल इंजिनियर या साइंटिस्ट द्वारा किया जाता है.

एस.क्यू.एल (SQL):

एस.क्यू.एल का फुल फॉर्म “Structured Query Language”, जो एक बहुत ही महत्वपूर्ण लैंग्वेज मानी जाती है. आपने डेटाबेस के बारे में शायद सुना होगा, तो डेटाबेस को एक्सेस करने के लिए, और डाटा में चेंजेस करने के लिए SQL का इस्तेमाल कर सकते है. आप तो जानते ही होंगे की आज के युग में डाटा कितना इम्पोर्टेन्ट है, और उसके स्टोरेज, और एक्सेस करने के लिए SQL बहुत महत्वपूर्ण साबित होती है.

रस्ट (Rust):

वैसे तो अबतक जितनी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हमने अबतक आपको बतायी है उन सब मे रस्ट भाषा को सिखना उतना आसान नही होता है। इसकी प्रमुख वजह ये भी है के तकनिकी सुरक्षा और गती से कार्य करने के विशेषता हेतू इस्तेमाल होनेवाले प्रोग्राम्स मे इस भाषा का उपयोग किया जाता है।

साल २०१२ मे ग्रेडॉन होअर द्वारा इस भाषा को तैयार किया गया था, जिसका वेब ब्राउज़र में इस्तेमाल होने लगा था। आजकल गेम निर्मिती, ग्राफिक इत्यादी मे गती और सिक्यूरिटी हेतू इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है।

एच टी ऍम एल (HTML)

अगर आप वेबसाइट बनाना सीखना चाहते है, तो आप सबसे पहले जो लैंग्वेज सीखेंगे वो है एच टी ऍम एल (HTML). अब चीज़ ऐसी है की ये कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं है, पर एक मार्कअप लैंग्वेज है. वेबसाइट बनाने में ये लैंग्वेज का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है.
तो अगर आप भी एच टी ऍम एल (HTML) के बारे में सीखना चाहते है, और वेबसाइट बनाना चाहते है, तो ज्ञानीपंडित पर हम आपके लिए लाये है फ्री HTML कोर्स, जो आप निचे दिए हुए लिंक की मदद से एक्सेस कर सकते है, और HTML सीख सकते है.

कोर्स लिंक – https://www.gyanipandit.com/course/courses/html/

हमे विश्वास है के दि गई जानकारी को आपने अच्छे से समझा होगा और भविष्य मे इस महत्वपूर्ण जानकारी का आपको लाभ होगा। अगर लेख द्वारा दि गई जानकारी पसंद आयी हो तो अन्य लोगो के साथ जरूर शेअर करे.

आपको हमारी तरफ से कुछ प्रोग्रामिंग कोर्सेस फ्री में मिल सकते है, और उसके लिए आपको ऊपर दिए गए कोर्स के लिंक पर क्लिक करना है, और उस कोर्स के लिंक के साथ कूपन कोड दिया है, वो अगर आप युस करते है, तो आपके लिए वो कोर्स फ्री हो जाएँगे. हम आशा करते है की इन कोर्सेस से आपको फायदा होगा.

हमसे जुडे रहने हेतू बहुत बहुत धन्यवाद।…

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे मे अधिकतर बार पुछे जाने वाले सवाल – Programming Languages Quiz Questions and Answer

Q. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के मुख्य प्रकार कौनसे होते है?(Main Types of Programming Languages?)

जवाब: फंक्शनल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज,ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, स्क्रिप्टींग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, प्रोसीज़रल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज।

Q. विश्व कि सबसे पहली व्यावसायिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कौनसी है?(Globally first commercial programming language?)

जवाब: फोरट्रान (Fortran)।

Q. बिगिनर्स के लिए सबसे सिंपल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कौनसी है?

जवाब: एक बिगिनर के लिए प्रोग्रामिंग समझने के लिए सबसे आसन लैंग्वेज मतलब पाइथन, वैसे आप जावा, या C/C++ से भी शुरुवात कर सकते है, पर पाइथन सबसे आसान है.

Q. सामान्य तौर पर गेमिंग प्रोग्राम को डिज़ाइन करने हेतू कौनसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है? (Game designing related programming languages name?)

जवाब: सी प्लस प्लस (C++) और जावा (Java)।

Q. वेबसाईट डेवलपमेंट हेतू अधिकतर उपयोग की जानेवाली विश्वभर मे पसंदीदा प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस कौनसी है?(Web development related globally most favorite programming languages?)

जवाब: एस.क्यू.एल, जावास्क्रिप्, जावा, PHP

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here