ये प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आप सीख सकते है एकदम आसानी से!

कई लोगों को लगता है कि Programming सीखना बहुत ज्यादा मुश्किल है। इसमे उन्हे कई महीने लग जाएंगे, और उन्हे बहुत मेहनत भी करनी पड़ेगी, पर ऐसा बिल्कुल नहीं है। कई ऐसी Programming Languages है, जो आप काफी कम वक्त मे, और काफी आसानी से सीख सकते है। हम आपको अभी ऐसी ही कुछ Programming Languages के बारे मे बताएंगे जो आप बड़ी ही आसानी से सीख सकते है।

१. Python Programming Language

आपने शायद Python Programming Language का नाम तो सुना ही होगा। ये एक बहुत ही आसान Programming Language है, जिसे आप खेल खेल मे सीख सकते है। Python Beginners के लिए काफी परफेक्ट है, और कई सारी चीज़े करने के लिए Python Programming Language का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे वेब डेवलपमेंट, Data Analysis, Machine Learning, और भी बहुत कुछ।

तो अगर आप पहली बार Programming सीख रहे है, तो Python से शुरुवात कर सकते है। अगर आप Python सीखना चाहते है, तो ज्ञानीपण्डित  पर पाइथन का कोर्स कर सकते है, जो आपको पाइथन मे बेसिक से आगे बढ़ने मे मदद करेगा।

२. JavaScript

अगर आप वेब डेवलपमेंट मे दिलचस्पी रखते है, तो JavaScript आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और अच्छी Programming Language साबित होगी। ये लैंग्वेज आपकी वेबसाईट को डाइनैमिक बनाने मे मदद करेगी, और Interactivity मे भी मदद करेगी । वैसे आपको पहले HTML और CSS भी सीखना चाहिए, ताकि आप और अच्छे से वेबसाईट बना सके।

अगर आप JavaScript सीखना चाहते है, तो ज्ञानीपण्डित पर JavaScript का कोर्स कर सकते है, जिससे आपको JavaScript अच्छे से सीखने मे मदद मिलेगी।

३. Ruby

Ruby एक और आसान प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जिसे आप बड़ी ही आसानी से सीख सकते है, और आगे इस्तेमाल कर सकते है। इस लैंग्वेज को समझना काफी आसान है, जिसकी वजह से लोग इसे सीखना पसंद करते है। कई सारे स्टार्टअप इसे वेब डेवलपमेंट के लिए इस्तेमाल करते है।

४. स्क्रैच(Scratch)

अगर आप कोड ना लिखते हुए ब्लॉक के मदद से कोडिंग सीखना चाहते है, तो आप Scratch सीख सकते है। ये प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बच्चों और बिगिनर के लिये बनायी गयी है। इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मे आप games और animations के जरिए Programming के अलग अलग Concepts को समझ सकते है। ये लैंग्वेज कोडिंग की दुनिया मे पहला कदम रखने के लिए परफेक्ट है।

५. PHP

PHP एक Server side scripting language है, जिसका इस्तेमाल वेब डेवलपमेंट मे किया जाता है। अगर वेब डेवलपमेंट मे आप रुची रखते है, तो आप PHP सीख सकते है।

६. जावा (Java)

Java एक काफी अच्छी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। Java सीखने के लिए आपको थोड़ी बहुत मेहनत तो करनी पड़ेगी, पर आप कई सारी चीज़े जावा से कर सकते है, जैसे एंड्रॉयड एप डिवेलप करना, और वेब डेवलपमेंट भी आप कर सकते है।

तो हमने देखी कुछ ऐसी Programming Languages, जो आप बड़ी ही आसानी से सीख सकते है। कुछ Programming Languages के लिए ज्ञानीपण्डित पर आपको Courses और कई Resources देखने मिलेंगे। आप उन कोर्स को ले सकते है, और आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा। इसके अलावा ज्ञानीपंडित पर कई सारे कोर्स आप कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top