पहले खुद को बदलो | Prernadayak Kahaniya In Hindi

Prernadayak Kahaniya

एक समय की बात है, एक महिला महात्मा गांधीजी के पास आई और उनसे पूछा की वे उनके बेटे से कहे की वह शक्कर खाना छोड़ दे. गांधीजी ने उस महिला को अपने बच्चे के साथ एक हफ्ते बाद आने के लिए कहा. पुरे एक हफ्ते बाद ही वह महिला अपने बच्चे के साथ वापिस आई, और गांधीजी ने उसके बेटे से कहा, “बेटा, कृपया शक्कर खाना छोड़ दो.”

जाते-जाते उस महिला ने महात्मा गांधी जी का शुक्रियादा किया और जाने के लिए पीछे मुड ही रही थी की उसने गांधीजी से पूछा, की उन्होंने यही शब्द एक हफ्ते पहले उसके बेटे से क्यू नही कहे थे.

गांधीजी ने नम्रता से जवाब दिया, “क्यू की एक हफ्ते पहले, मैंने शक्कर खाना बंद नहीं किया था.”

सीख – Moral

यदि आपको दुनिया को बदलना है, तो सबसे पहले आपको अपने आप को बदलना होंगा. यही महापुरुष महात्मा गाँधी के शब्द थे.

दोस्तों, हम सभी में दुनिया बदलने की ताकत है पर इसकी शुरुवात खुद से ही होती है. कुछ और बदलने से पहले हमें खुद को बदलना होंगा…. हमें खुद को तैयार करना होंगा… अपनी काबिलियत की अपनी ताकत बनाना होंगा….
अपने रवैये (Attitude) को सकारात्मक (Positive) बनाना होंगा…. अपनी चाह को फौलाद करना होंगा… और तभी हम वो हर एक बदलाव ला पाएंगे जो हम सचमुच में लाना चाहते है..

दोस्तों, इसी बात को महात्मा गाँधी ने बड़े ही प्रभावी ढंग से कहा है,

“खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते है.”

तो चलिए क्यों ना आज से ही हम गांधीजी की राहो पर चलने की कोशिश करे. और पहले खुद में वो बदलाव लाये जो आप दुनिया में अपने आसपास में देखना चाहते हो..

More Best Prernadayak Kahaniya In Hindi :-

Note :- अगर आपको Prernadayak Kahaniya In Hindi With Moral अच्छी लगे तो जरुर Share कीजिये.
Note :- E-MAIL Subscription करे और पायें Prernadayak Kahaniya and more article and Hindi Kahaniya आपके ईमेल पर. Note : ये Hindi Kahani एक छात्र द्वारा पब्लिश करने को मिली है. Search :- Prernadayak Kahaniya

19 COMMENTS

  1. manzil yun nhi milti rahi ko , hosla jagana pata hai ,pucha chidiya se gohsla kaise banta hai boli ek ek tinka lana padta hai
    very nice story thanks

  2. डुबते को तिनके का सहारा, हारे हुये को मजबुत हौसले देकर आगे बढाना thanks

  3. Realy good thought
    Ager hamare desh me log ,kuch nahi hoga yaar koi farak nahi padega ye bol ne se accha hoga khud ko badle start khud se kare.
    Lekin aaj hamara youth creative hai.i proud young star

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here