डिंपल की मुस्कानवाली प्रीति जिंटा | Preity Zinta Biography

Preity Zinta – प्रीति जिंटा की डिंपल की मुस्कान की वजह से इन्होने करोडो के दिलो को जीत लिया। प्रीति ने कभी भी नहीं सोचा था को वो अभिनेत्री बन पाएंगी। लेकिन आज बोलीवुड की मशहूर और पसंदीदा अभिनेत्री बन गयी।
Preity Zinta

डिंपल की मुस्कानवाली प्रीति जिंटा – Preity Zinta Biography

जिंटा का जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला जिले (हिमाचल प्रदेश) के रोहरू में हुआ। इनके पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय आर्मी में अधिकारी थे। जब प्रीति जिंटा 13 साल की थी तब इनके पिता की एक कार दुर्घटना में मौत हो गयी। इस हादसे में इनकी मा नीलप्रभा भी घायल हो गयी थी जो दो साल बाद अच्छी हो गयी।

जिंटा इस हादसे को उनकी जिंदगी का सबसे दुखद हादसा मानती है, जिसने इनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया और वो बहुत ही जल्द समझदार बन गयी। इन्हें दो भाई है दीपंकर और मनीष। दीपंकर आर्मी में कमीशंड ऑफिसर है और मनीष कैलिफ़ोर्निया में रहता है।

जिंटा ख़ुद का जिक्र एक खिलाडी लड़की के रूप में करती है इसके लिए वो उनके पिता के आर्मी में होने की वजह बताती है। उनके पिता हमेशा अनुशासन और वक्त की अहमियत के बारे में उन्हें और उनके भाइयो को समझाते थे।

शिमला के कान्वेंट ऑफ़ जीसस और मैरी बोर्डिंग स्कूल में उन्होने पढाई की। बचपन से ही इन्हें साहित्य में काफ़ी रूचि रही है खासकर विलियम शेक्सपियर और कविता में। वो अपने खाली समय में खासकर बास्केटबाल खेलना पसंद करती थी।

18 साल की उम्र में सनावर के द लॉरेंस स्कूल से स्नातक पूर्ण करने के बाद जिंटा ने शिमला के सेंट बेड़े कॉलेज में दाखिला लिया। कॉलेज से इन्होने इंग्लिश ऑनर्स की डिग्री पूरी कर ली और उसके बाद साइकोलॉजी में पढाई की। उन्होने क्रिमिनल साइकोलॉजी में पीजी की लेकिन बाद में मॉडलिंग पे ध्यान देना शुरू कर दिया।

उन्होने पहली बार पर्क चॉकलेट के लिए टीवी पे काम किया, जिसके वजह से 1996 में इनके दोस्त के जन्मदिन पर उनकी निर्देशक से मुलाकात हुई। उस निर्देशक ने उनको ऑडिशन देने के लिए मना लिया और उनका चयन भी कर लिया। उसके बाद इन्होने कई सारे काम किए जिनमे लिरिल साबुन का भी नाम शामिल है।

29 फरवरी 2016 को जिंटा ने इनके अमेरिकी दोस्त जीन गूडेनौघ से एक समारोह में लोस अन्जेलिस में शादी कर ली। गूडेनौघ एनलाइन एनर्जी के उपाध्यक्ष है। यह अमेरिका की हाइड्रोइलेक्ट्रिक बिजली की कंपनी है।

प्रीति जिंटा का करियर – Preity Zinta Career

प्रीति जिंटा ने लिरिल साबुन की विज्ञापन फिल्म में मॉडलिंग के साथ अपना फिल्म कैरियर शुरू किया। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म “दिल से” थी जो की 1998 में आयी थी, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।

उनकी सबसे सफल फिल्मों में से कुछ सैफ़ अली खान के साथ “क्या कहना”, “सोल्जर”, “मिशन कश्मीर”, “वीर-जारा”, हृतिक रोशन के साथ “कोई … मिल गया”, “कल हो ना हो”, “सलाम नमस्ते”, “कभी अलविदा ना कहना” और आमिर खान के साथ “दिल चाहता है”।

यह एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री होने के साथ साथ सामाजिक कर्तव्यों का भी पालन करती है। सुनामी के पीड़ितों की मदद करने के लिए, टेलिथॉन कॉन्सर्ट के ज़रिये पैसा बनाया! और उन्होंने हिल्हेल प्रदेश में शिमला जिला रेड क्रॉस सोसाइटी में खेला गया शो कौन बनेगा करोड़पति से उनके द्वारा जीते गए 25 लाख रुपयों को दान किया।

प्रीति जिंटा को मिले कुछ पुरस्कार – Preity Zinta Awards

  • 1999 – फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू का पुरस्कार – (दिल से और सोल्जर के लिए)
  • 2004 – फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड– (कल हो ना हो के लिए)
  • 2004 – अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईआईएफए)
  • 2004 – सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार (कल हो ना हो के लिए)
  • 2004 – ज़ी सिने अवार्ड सुपरस्टार ऑफ द ईयर-फैन (कल हो ना हो के लिए)
  • 2004 – स्टारडस्ट स्टार ऑफ द इयर अवार्ड – फेल फेल फॉर (कल हो ना हो)
  • 2005 – शाहरुख खान के साथ स्टार स्क्रीन पुरस्कार जोड़ी नंबर 1 (वीर जारा के लिए)
  • 2005 – स्टारस्ट स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड – वीर जारा के लिए महिला
  • 2006 -आईआईएफए आइडिया ग्लैमरस स्टार अवार्ड

प्रीति जिंटा की कुछ चुनिंदा फिल्में – Preity Zinta Movies

  • Dil Se.. (1998)
  • Soldier (1998)
  • “Raja Kumarudu” (1999) (Telugu)
  • Kya Kehna (2000)
  • Chori Chori Chupke Chupke (2001)
  • Armaan (2003)
  • Koi… Mil Gaya (2003)
  • Kal Ho Naa Ho (2003)
  • Veer-Zaara (2004)
  • Salaam Namaste (2005)
  • Kabhi Alvida Naa Kehna (2006)
  • Heaven on Earth (2008)

Read More:

I hope these “Preity Zinta biography in Hindi” will like you. If you like these “Preity Zinta Biography In Hindi” then please like our facebook page & share on whatsapp. and for latest update download : Gyani Pandit free android app.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here