Pradhan Mantri Yojana
हमारी सरकारें तमाम योजनाएं – Sarkari Yojana लॉन्च करती हैं जिससे ज्यादातर लोगों को फायदा पहुंच सके और देश का विकास हो सके। इसी तरह मोदी सरकार ने भी साल 2014 में सत्ता में आने के बाद कई नई योजनाएं लॉन्च की और कई पुरानी योजनाओं में संशोधन कर उन्हें फिर से लॉन्च किया और उनका विस्तार भी किया।
सरकारी मुख्य योजनाएं – Pradhan Mantri Yojana
देश के विकास और आर्थिक मजबूती के उद्देश्य से मोदी सरकार काफी मेहनत कर रही है शायद इसी का नतीजा है कि उन्होनें कई लाभकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचाई हैं। मोदी सरकार की योजनाएं बुजुर्ग, महिलाएं। बच्चे, किसान, ग्रामीण इलाकों में रहने वाले सभी लोगों को फायदा पहुंचाने वाली साबित हो रही हैं।
देश के विकास और आम लोगों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से मोदी सरकार द्धारा शुरू की गई योजनाओं की सूची नीचे लिखी गई हैं –
- प्रधानमंत्री जन-धन योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- प्रधानमंत्री सांसद ग्राम योजना
- दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
- अटल पेंशन योजना
- उड़ान योजना
- डिजिटल इंडिया
- मेक इन इंडिया
- स्किल इंडिया ( कौशल भारत योजना )
- स्वच्छ भारत योजना
- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
- सुकन्या समृद्धि योजना
- स्मार्ट सिटी योजना
प्रधानमंत्री जन धन योजना – Jan Dhan Yojana
योजना की शुरुआत-
प्रधानमंत्री ने जन-धन योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 को अपने पहले स्वतंत्रता दिवस के भाषण में की थी। इसके बाद 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की गई।
प्रधानमंत्री जन धन योजना का उद्देश्य- Purpose of pradhan mantri Jan Dhan Yojana
मोदी सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य अलग-अलग वित्तीय सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना है, जैसे कि बुनियादी बचत बैंक खाते को उपलब्ध करवाना, आवश्यकता आधारित क्रेडिट तक पहुंच बनाना, प्रेषण सुविधा उपलब्ध करवाना आदि।
जन-धन योजना से लाभ – Jan Dhan Yojana Benefits
- जमा पर ब्याज मिलेगी।
- 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर करेगा।
- 30,000 रुपये का जीवन बीमा कवर मिलेगा।
- न्यूनतम शेष राशि की कोई जरूरत नहीं है।
- 6 महीने के बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलेगी।
- पेंशन, बीमा उत्पादों तक पहुंच मिलेगी।
- रुपे डेबिट कार्ड का फायदा मिलेगा।
- प्रति परिवार केवल एक खाते में 5000 रुपए तक ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलेगी।
- इसके अलावा जन धन योजना के तहत जीरो बैलेंस सुविधा, लोन सुविधा, मोबाइल सुविधा, न्यूनतम आयु, स्माल अकाउंट, खाता टाइप बदलने समेत कई सुविधाओं का लाभ दिया जाता है।
आापको बता दें कि जन धन योजना – Jan Dhan Yojana में ज्यादातर लोग बढ़चढ़ हिस्सा ले रहे हैं। इस योजना के तहत करोड़ों अकाउंट खोले जा रहे हैं। जो कि देश के विकास में सहयोगी साबित हो रही है।
विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे
प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना – Pradhan Mantri Mudra Yojana
योजना की शुरुआत-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अप्रैल, 2015 को इस योजना की शुरुआत की थी। मोदी ने अपने वादे के मुताबिक मुद्रा बैंक योजना की शुरुआत 20 हजार करोड़ रुपए के कॉर्पस फंड और 3,000 करोड़ रुपए के क्रेडिट गारंटी कॉर्पस के साथ हुई। इसके अलावा माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड (मुद्रा) बैंक का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना का उद्देश्य – Purpose of Pradhan Mantri Mudra Yojana
Mudra (मुद्रा) छोटे व्यापारियों को 10 लाख रुपये तक का क्रेडिट देगा। इस योजना का उद्देश्य व्यपारियों और छोटे व्यवसाय इकाइयों को अपनी क्षमताओं का विस्तार करने और कर्ज को कम करने के लिए प्रोत्साहित करना है इसके साथ ही कर्ज लेने वालों को ढ़ाचागत दिशानिर्देश उपलब्ध कराना है, जिन पर अमल करते हुए व्यापार में नाकामी से बचा जा सके और सही कदम उठाए जा सके।
मुद्रा बैंक योजना के अंर्तगत तीन विकल्प हैं –
- तरुण – इसके दायरे में 5 से 10 लाख तक के कर्ज आते हैं।
- किशोर – इसके दायरे में 50,000 रुपए से लेकर 5 लाख तक कर्ज आते हैं।
- शिशु – इसके दायरे में 50,000 रुपये तक के कर्ज कवर किए जाते हैं।
कई छोटे व्यापारी मुद्रा बैंक योजना के जरिए लोन लेकर अपने व्यपार को बढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही कई लोगों को नया कारोबार शुरु करने में भी इस योजना से सहायता मिल रही है।
विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत-
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को की गई थी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी 2015 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की घोषणा की थी।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना उद्देश्य- Purpose of Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana
इस योजना का मुख्य उद्देश्य मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लोगों के लिए जीवन बीमा पॉलिसी करवाने का है। यह योजना प्रधान मंत्री जन धन योजना से जुड़ी हुई है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ- Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Benefits
प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 1 साल का कवरेज मिलता है और इतना ही नहीं पॉलिसी धारक के मृत्यु के बाद भी उनके परिवार वालो को २ लाख रुपये का कवरेज मिलता है।
इस योजना के तहत जो भी धारक प्रीमियम भरता है उसे इनकम टैक्स की धारा 80 C के तहत टैक्स का फायदा भी मिलता है।
इस योजना के तहत जो भी बीमा पॉलिसी करवाता है उसकी मौत के बाद नॉमिनी को 2 लाख रुपये का कवरेज मिलता है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत जीवन बीमा पॉलिसी होल्डर को 330 रुपये प्रति सालाना भरना पड़ेगा जबकि इस योजना के तहत आप किसी भी बैंक के खाते में पॉलिसी का भुगतान कर सकते है लेकिन बशर्ते ये बीमा पॉलिसी एक ही खाते में चालू करवा सकते हैं।
विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना – Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत-
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरूआत 9 मई साल 2015 को हुई। जबकि इसकी घोषणा वित्त मंत्री अरूण जेटली ने 28 फरवरी 2015 को अपने वार्षिक बजट के दौरान की थी ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य- Purpose of Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
इस योजना का मुख्य उद्देश्य आस्मिक दुर्घटना के वक्त बीमा कवरेज का लाभ दिलवाना है वहीं इस योजना की खास बात ये है कि यह योजना सभी संप्रदायों के लिए सस्ती है । अगर इस योजना के अंतर्गत किसी व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाती है या फिर हादसे में कोई अंग खराब हो जाता हैं तो उसे 2 लाख रुपए मिलेंगे। गरीब लोगों को ध्यान मे रखकर मोदी सरकार ने ये योजना लॉन्च की है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Benefits
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अब तक की सबसे सस्ती बीमा योजना है।
- इस योजना के तहत पॉलिसी धारक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना जीवन बीमा दिया जाएगा इसके साथ ही आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख का बीमा भी दिया जाएगा।
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बैंक से जुड़ी होने की वजह से धारक को प्रीमियम भरने की चिंता से मुक्ति मिलेगी क्यूंकि यह राशि सीधे खाते से काट ली जाएगी।
- इस बीमा राशि के लिए धारक को केवल 12 रुपये हर साल यानि की हर महीने 1 रुपए की राशि प्रीमियम के तौर पर देनी होगी।
विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे
प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना – Sansad Adarsh Gram Yojana
प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत –
गांव के विकास के लिए सांसद आदर्श ग्राम की शुरुआत की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 अक्टूबर, 2014 को इस योजना की शुरुआत की थी। आपको बता दें कि इस योजना के तहत देश के सभी सांसदों को एक साल के लिए एक गांव को गोद लेकर वहां विकास कार्य करवाना होता है।
प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य- Purpose of Sansad Adarsh Gram Yojana
इस योजना के मुख्य उद्देश्य है कि जो ग्राम पंचायत संबंधित सांसद द्धारा चुनी गई हो उस ग्राम पंचायत में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है। साथ ही इस योजना के तहत तीन बातों पर खास जोर दिया जाता है।
- जनता की भागीदारी हो।
- मांग पर आधारित हो।
- समाज द्धारा प्रेरित हो।
सांसद आदर्श ग्राम योजना में इन विकास कार्यों पर जोर-
- स्कूलों में मिड-डे मील बांटना
- स्कूल और शिक्षा के प्रति जागरूकता
- गर्भवती महिलाओं के लिए पोषक आहार की व्यवस्था
- किसानों को ड्रिप इरिगेशन की सुविधा
- पंचायत भवन, चौपाल और धार्मिक स्थल
- गोबर गैस के लिए सार्वजनिक प्लांट
सांसद ग्राम योजना का लक्ष्य देश के 2400 गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करना है। आपको बता दें कि भारत सरकार का ग्रामीण विकास मंत्रालय इसका नोडल मंत्रालय है।
विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे
अटल पेंशन योजना – Atal Pension Yojana
अटल पेंशन योजना की शुरुआत-
मोदी सरकार ने 9 मई 2015 को अटल पेंशन योजना की शुरुआत की। जबकि वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अपने वित्त भाषण में अटल पेंशन योजना की घोषणा की थी।
अटल पेंशन योजना का उद्देश्य – Purpose of Atal Pension Yojana
इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन का लाभ दिलवाना है। इससे उन्हें हर महीने न्यूनतम भागीदारी के साथ सामाजिक सुरक्षा का लाभ उठाने की भी अनुमति मिलेगी । निजी क्षेत्र में या ऐसे पेशों से जुड़े लोग जिन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिलता, वे भी इस योजना में पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अटल पेंशन योजना के लाभ- Atal Pension Yojana Benefits
- गरीब लोग भी इस योजना का फायदा ले सकते हैं।
- भारत सरकार ने 5 साल तक हर साल हर अंशदाता के अंशदान का 50 प्रतिशत या 1,000 रुपए का योगदान देने का फैसला किया है।
- बिना किसी इन्वेस्टमेंट के लोगों को बुढ़ापे के लिए आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है।
- ये योजना वर्तमान पीढ़ी को बचत और निवेश करना सिखाती है।
विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना – Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojan
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की शुरुआत-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 नवंबर 2014 को इस योजना की शुरुआत की। नरेन्द्र मोदी ने मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को शुरु करने का फैसला लिया था।
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का उद्देश्य- Purpose of Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojan
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और गैर-कृषि उपभोक्ताओं को विवेकपूर्ण तरीके से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करवाना है।
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का लाभ- Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojan Benefits
- स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग सेवाओं में सुधार होगा।
- कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।
- सभी गांवों और घरों में बिजली उपलब्ध होगी।
- कारोबार बढ़ेगें जिससे नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
- ग्रामीण इलाकों में विस्तृत विकास के ज्यादा अवसर मिलेंगे।
विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे
उड़ान योजना (‘उड़े देश का आम नागरिक’) – Udaan Yojana
उड़ान योजना की शुरुआत-
केन्द्रीय सिविल एविएशन मंत्री अशोक गजपति राजू द्वारा दिल्ली में 21 अक्टूबर 2016 को उड़ान योजना लॉन्च की गई। लेकिन इस योजना की शुरुआत अप्रैल 2017 से हुई है।
उड़ान योजना का मुख्य उद्देश्य- Purpose of Udaan Yojana
इस योजना का मुख्य उद्देश्य कम कीमत में हवाई टिकट उपलब्ध कराना है। आम आदमी के लिए कम पैसे में हवाई यात्रा मुहैया कराना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है
उड़ान योजना के लाभ- Udaan Yojana Benefits
- इस योजना के तहत आम आदमी महज 2500 रूपए की हवाई टिकट बुक करा सकता है। ये प्रति 1 घंटे के सफ़र का किराया है।
- इस योजना के तहत सभी हवाई अड्डे का इस्तेमाल हो सकेगा साथ ही कई नए हवाई अड्डे भी बनाए जाएंगे। आपको बता दें कि कई हवाई अड्डे ऐसे हैं जहां हवाई जहाज की सेवा नियमित नहीं चलती हैं।
विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे
डिजिटल इंडिया – Digital India
डिजिटल इंडिया की शुरुआत-
डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत 1 जुलाई 2015 को नरेन्द्र मोदी ने की। अनिल अंबानी, अजीज प्रेम जी, साइरस मिस्त्री, जैसी बड़ी हस्तियों की मौजूदगी में ये प्रोग्राम लॉन्च किया गया।
डिजिटल इंडिया का उद्देश्य- Purpose of Digital India
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था को डिटिजल रूप देना है, इसके साथ ही भारत में चल रहे छोटे-बड़े विभागों को डिजिटल रूप देकर विकसित करना है।
डिजिटल इंडिया का लाभ- Digital India Benefits
- इस योजना के तहत देश के हर नागरिक को अपने डाटा का विवरण इलैक्ट्रॉनिक मोड में रखना होगा, जिससे देश की संपत्ति की चोरी होनी की संभावना कम हो जाएगी।
- इस योजना के तहत पानी, बिजली, मोबाइल, सेट अप बॉक्स का बिल ऑनलाइन कर सकेंगे , जिससे समय की भी बचत होगी।
- इस योजना के तहत सभी कामों में पारदर्शिता बढ़ेगी, वहीं सभी काम ऑनलाइन होने की वजह से भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी पर भी लगाम लगेगी।
विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे
मेक इन इंडिया – Make in India
मेक इन इंडिया की शुरुआत-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेक इन इंडिया की शुरुआत 25 सितम्बर 2014 को विज्ञान भवन में की थी ।
मेक इन इंडिया का उद्देश्य – Purpose of Make in India
- प्रधानमंत्री की इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों द्धारा उनकी डेली लाइफ में इस्तेमाल किए जाना वाला सामान का निर्माण इंडिया में ही हो। जिससे सामान की कीमत कम होगी साथ ही सामान का बाहर निर्यात होने से देश की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।
- देश में रोजगार बढ़ेगा, गरीबी कम होगी।
मेक इन इंडिया से लाभ – Make in India Benefits
- भारत के आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।
- भारत को एक विनिर्माण केन्द्र के रूप में विकसित करना है।
- रोजगार के ज्यादा अवसर प्रदान करना है।
- भारत में रक्षा निवेश को बढ़ावा देना है।
- अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आर्कषित करने का मौका देना।
विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे
स्किल इंडिया ( कौशल भारत योजना ) – Skill India
स्किल इंडिया की शुरुआत – देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्किल इंडिया की शुरुआत 15 जुलाई, 2015 को अंतराष्ट्रीय कौशल दिवस पर की।
स्किल इंडिया का उद्देश्य – Purpose of Skill India
इस योजना का मुख्य उद्देश्य साल 2022 तक भारत के करीब 40 करोड़ लोगों को अलग-अलग कौशल में प्रशिक्षित करना है, जिससे उन्हें रोजगार मिल सके। इसके साथ ही योजना का लक्ष्य भारतीय युवाओं के कौशल के विकास के लिए अवसर, स्थान और स्कोप बनाना भी है।
स्किल इंडिया से लाभ – Skill India Benefits
- इस योजना के तहत लोगों में आत्मविश्वास बढ़ाना, उनकी उत्पादकता में सुधार करना और उनको सही दिशा प्रदान करना है।
- कौशल का विकास, युवा लोगों में उनकी पढाई के समय, उचित रोजगार के अवसरों के लिए जरूरी है।
- कौशल विकास से युवा वर्ग श्रम कार्य लेने में योग्य होंगे।
- सभी क्षेत्रों में संतुलित विकास होगा और सभी नौकरियों को समान महत्व भी मिलेगा।
विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे
स्वच्छ भारत – Swachh Bharat
स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 गांधी जयंती को स्वच्छ भारत की शुरुआत की थी।
स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य- Purpose of Swachh Bharat
- सरकार का 2 अक्टूबर 2019, तक ग्रामीण भारत में करीब 1.96 लाख करोड़ रुपये की लागत से 1।2 करोड़ शौचालयों का निर्माण करने का लक्ष्य है।
- खुले में शौंच मुक्त भारत (ओडीएफ) को हासिल करने का लक्ष्य।
- खुले में शौच की खामियों के बारे में जागरूक करने का उद्देश्य।
स्वच्छ भारत मिशन का लाभ- Swachh Bharat Benefits
- सफाई के प्रति लोगों का जागरूक होना।
- ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य जीवन स्तर में सुधार हुआ ।
- जागरूकता सृजन और स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ावा मिल।
- नगर परिषद, नगर पालिका को लाभ पहुंचा।
विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना – Beti Bachao Beti Padhao Yojana
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत-
इस योजना की शुरुआत 22 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के महेन्द्रगण जिले में की थी। इस योजना को निम्न लिंगानुपात वाले 100 जिलों में शुरू किया गया था।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य – Purpose of Beti Bachao Beti Padhao Yojana
- पक्षपाती लिंग चुनाव की प्रक्रिया का उन्मूलन।
- बेटियों का अस्तित्व और सुरक्षा सुनिश्चित करना।
- बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करना।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना से लाभ- Beti Bachao Beti Padhao Yojana Benefits
- बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा मिला।
- इस योजना के तहत बेटियों को छात्रवृत्ति देने का भी प्रावधान है, जिसका चयन जिला मुख्यालय से होता है।
विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे
सुकन्या समृद्धि योजना – Sukanya Samriddhi Account
सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 दिसंबर 2014 को बेटियों के लिए ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ की शुरुआत की।
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य- Purpose of Sukanya Samriddhi Account
- बालिकाओं के कल्याण को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य।
- इस योजना का मुख्य उद्देस्य बेटियों के लिए छोटी बजट योजनाओं को बढ़ावा देना है।
- सुकन्या समृद्धि योजना में हाल ही में मोदी सरकार ने बहुत बड़ा बदलाव किया है। अब इस योजना में न्यूनतम जमा राशि को 1,000 रुपए से घटाकर 250 रुपए कर दिया गया है। इसके तहत बालिका के माता-पिता या संरक्षक बेटी के नाम से खाता खुलवा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना से लाभ – Sukanya Samriddhi Account Benefits
- सुकन्या समृद्धि योजना का खाता देश के किसी भी हिस्से में ट्रांसफर कराया जा सकता है।
- इस योजना के तहत खुलने वाले अकाउंट को टैक्स से छूट मिलेगी।
- इस योजना के तहत खुलने वाले खातों को आयकर कानून की धारा 80-जी के तहत छूट दी जाएगी।
विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे
स्मार्ट सिटी योजना – Smart City Yojana
स्मार्ट सिटी योजना की शुरुआत –
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 जून 2015 को स्मार्ट सिटी योजना की शुरुआत की थी।
स्मार्ट सिटी योजना का उद्देश्य- Purpose of Smart City Yojana
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत में स्मार्ट शहरों का निर्माण करना है। ताकि देश में अधिक पर्यटन, निवेशक को बढ़ावा मिल सके।
- छोटे शहरों को विकसित करने का भी उद्देश्य।
- स्वास्थय सेवा, शिक्षा के स्तर को सुधारने समेत यातायात की सुविधाओं को विकसित करने का उद्देश्य।
स्मार्ट सिटी योजना से लाभ – Smart City Yojana Benefits
- स्मार्ट सिटी के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, यातायात के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा।
- छोटे गांवों में विकास की रफ्तार बहुत धीमी होती है ऐसे में स्मार्ट सिटी बनने से इनके विकास में मद्द मिलेगी।
- स्मार्ट सिटी से ज्यादा से ज्यादा कंपनी खुलेंगी जिससे रोजगार बढ़ेगा।
विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे
देश के विकास के लिए इनके अलावा भी मोदी सरकार ने कई योजनाएं लॉन्च की हैं जिनका देशवासियों को जमकर फायदा मिल रहा है।
Hope you find this post about ”Pradhan Mantri Yojana” useful. if you like this articles please share on Facebook & Whatsapp. and for the latest update download : Gyani Pandit free android App