प्रेरणादायक सकारात्मक थॉट्स, सुविचार, कोट्स

Positive Thoughts in Hindi

जिंदगी में हमेशा सकारात्मक होना बहुत जरुरी हैं, क्योकि इसी सकारात्मक सोच के साथ हम अपना हर काम सफलता पूर्वक कर सकते हैं। बहुत बार हम किसी भी छोटी सी असफ़लता पाकर अपनी सोच निराशावादी या सकारात्मक बना लेते हैं लेकिन ये सही नहीं हैं क्योकि बल्ब का अविष्कार करने वाले थामस अल्वा एडिसन ने अगर अपनी कई बार असफलता के बाद नकारात्मक सोच से दुबारा प्रयास नहीं किया होता तो शायद बल्ब का आविष्कार नहीं हो पाता।

यहीं ताकत हैं प्रेरणादायक सकारात्मक सोच में आज यहीं सकारात्मक सोच वाले सुविचार हम आपके लिये लाये हैं, जिन्हें पढ़कर आपके जीवन से नकारात्मक थॉट्स दूर होकर आप Positive Thoughts के साथ सफलता पा सकोंगे।

प्रेरणादायक सकारात्मक सुविचार / Positive Thoughts in Hindi

Positive Thoughts in Hindi
Positive Thoughts in Hindi

“एक समस्या आपके लिए अपनी बहेतरीन कोशिश करने का मौका है।”

“आपकी सफलता में वही लोग साथ हो सकते है जिसे आप अपना मानते है लेकिन आपके दुख में वे लोग आपके साथ होंगे जो आपको मानते है।”

“हर व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित है, वो जैसा सोचता है वैसा बन जाता है, इसलिए हमेशा सकरात्मक सोचिये।”

जब तक आप समुंद्र के किनारे को छोड़ने का साहस नहीं करेंगें तब तक आप समुंद्र पार नहीं कर सकते।”

Positive Thoughts in Hindi about Life

सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति अपने व्यक्तित्व से सामने वाले पर अपना अच्छा प्रभाव छोड़ते हैं, वहीं पॉजिटिव सोच वाले व्यक्ति से मिलने से न सिर्फ दिमाग में चल रहीं कई सारी दुविधाएं दूर हो जाती हैं, बल्कि एक नई ऊर्जा भी मिलती है।

जबकि दूसरी तरफ जो लोग नकारात्मक सोच वाले होते हैं, उनके पास 10 मिनट बैठना भी भारी लगता है, क्योंकि ऐसे लोग असफलता और नाकामयाबी के ही किस्से सुनाते हैं, जिससे नेगेटिविटी आती है और दिमाग पर इसका बुरा असर पड़ता है, इसलिए कोशिश करें कि नेगेटिव लोगों से दूर रहें एवं खुद को पॉजिटिव बनाए रखें। वहीं इस तरह के सुविचार आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

Positive Thoughts in Hindi about Life
Positive Thoughts in Hindi about Life

“यदि जुनून आपको आगे ले जाता है, तो उसे हमेशा पकडे रहिये।” – Benjamin Franklin

“कई बार नाकामयाब होने के बावजूद हिम्मत न हारते हुए परिश्रम करते रहना ही सफलता के वास्तविक प्रयास है।”

“हार तब तक नही मानी जाती है जब तक आप प्रयास करना नही छोड़ देते है हार मानकर कोशिश करना छोड़ देना ही असली हार है।”

“आपकी सकारात्मक सोच ही इस दुनिया को स्वर्ग बनायेगी।”

Positive Thoughts Images in Hindi

जो लोग सकारात्मक सोच वाले होते हैं, वे नामुमकिन चीज को भी मुमकिन बना लेते हैं और कठिन परिस्थिति मे भी कामयाबी पाने का हुनर रखते हैं। वहीं पॉजिटिव व्यक्ति के अंदर किसी भी हालत में हार नहीं मानने का एक गुण होता है, ऐसे व्यक्ति बार-बार हार मानने के बाद भी जीत हासिल कर लेते हैं। साथ ही ऐसे व्यक्ति आत्मविश्वास से भरे होते हैं जो चारों तरफ अपने अद्भुत व्यक्तित्व का प्रभाव छोड़ते हैं। वहीं इस तरह के अनमोल विचार लोगों को पॉजिटिव बने रहने के लिए प्रेरित करेंगे।

Positive Thoughts Images in Hindi
Positive Thoughts Images in Hindi

“कुछ भी करना असंभव नही है, ये स्वयं शब्द कहता है।”

“हमेशा वही व्यक्ति श्रेष्ठ माना जाता है जो असम्भव से असम्भव कार्य को भी सम्भव कर दिखाए।”

“यदि आने वाले भविष्य को सुधारना है तो बीते हुए कल से शिक्षा लेकर वर्तमान को सुधारना चाहियें।”

“सकारात्मक सोच आदमी का वह ब्रह्मास्त्र है, जो उसके मार्ग के सभी व्यवधानों व बाधाओं को समाप्त कर उसकी सफलता का मार्ग प्रशस्त कर देता है।”

Positive Quotes in Hindi

दुनिया का कोई भी शख्स ऐसा नहीं है, जिसकी जिंदगी में सिर्फ खुशियां ही खुशियां हो, हर किसी को अपनी जिंदगी में नाकामयाबी, हार और दुखों का सामना करना पड़ता है, बस फर्क सिर्फ इतना है कि किसी को कम मेहनत और समय में ही सफलता मिल जाती है, तो किसी को काफी परिश्रम करने के बाद देर से सफलता हासिल होती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे जिंदगी के प्रति नकारात्मक हो जाएं।

कई बार व्यक्ति को लगातार हार और नाकामयाबी मिलने के बाद वे निराश रहने लगते हैं और जिंदगी के प्रति उनकी सोच नेगेटिव बन जाती है, ऐसी स्थिति में वे लोग तरक्की नहीं कर पाते, इसलिए अपनी जिंदगी में प़ॉजिटिव रहने की कोशिश करें, तभी आप अपनी जिंदगी में सफलता हासिल कर सकेंगे।

Positive Quotes in Hindi
Positive Quotes in Hindi

“ये कोई मायने नही करता की आप कितने धीरे जा रहे हो, आप कितने भी धीरे जाओ लेकिन हमेशा चलते रहो।” – Confucius

“जब आप अपनी नकारात्मक विचारो को सकारात्मक विचारो में बदल देते हो, तब आपको सकारात्मक नतीजे मिलने शुरू हो जाते है।”

“एक निराशावादी इंसान को हर मौके में कठिनाई दिखाईं देती है वही एक आशावादी इंसान को हर कठिनाई में मौका दिखता है।”

“एक सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति अदृश्य को देख लेता है,अमूर्त को महसूस करता है, और असंभव को पा लेता है।”

Hindi Positive Thoughts

समय और किस्मत कब किसका साथ दे, इसे कहा नही जा सकता, इसलिए  लोगों को खुद पर भरोसा रखना चाहिए और अपने काम को पूरी ईमानादारी और मेहनत से करना चाहिएं। क्योंकि विश्वास में वो शक्ति होती है, जो कि पत्थर को भी भगवान बना देती है, तो वहीं आत्मविश्वास भगवान के बनाए इंसान को भी पत्थर दिल बना देती है।

इसलिए असफलता मिलने पर घबराए नहीं और टेंशन न लें, बल्कि अपनी असफळता से सीख लेकर सफलता पाने की कोशिश करें। वहीं इस तरह के पॉजिटिव विचार लोगों को गंभीर से गंभीर परिस्थिति से निकालने में तो मद्द करेंगे ही साथ ही डिप्रेशन का शिकार हो रहे व्यक्ति के लिए भी बड़े काम के साबित हो सकते हैं। आप इन विचारों को अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर कर सकते हैं।

Hindi Positive Thoughts
Hindi Positive Thoughts

“हमारे सारे सपने सच हो सकते है, यदि हमारे पास उन्हें पाने की हिम्मत है।” – Walt Disney

“सकारात्मक सोच से आप नकारात्मक सोच की तुलना में हर चीज को बेहतर तरीके से कर सकते है।”

“किसी भी सफलता का आधार ही है निरंतर मेहनत और सकारात्मक सोच।”

“सकारात्मक सोच की शुरुआत इस बात से शुरू होती है की मै तुरंत तो जीत नही सकता लेकिन एक दिन जीत मेरी ही होगी।”

Positive Thoughts in Hindi

Positive Thoughts In Hindi With Image

“जीतनी मुश्किल परेशानी होंगी, उतना ही मनमोहक उसका परिणाम होंगा।”

“जिंदगी में भले ही हमे सफ़लता का सामना करना पड़े लेकिन कभी भी जिंदगी से हारना नही चाहिए।”

“नकारात्मक सोच की अपेक्षा सकारात्मक सोच से आप हर एक चीज बेहतर कर सकेंगे।”

“सफल जिंदगी का मूल मंत्र है सफलता और सफल होने के लिए हमारे मन में शिकायतों का भंडार नहीं होना चाहिए।”

अगले पेज पर प्रेरणादायक सकारात्मक सुविचार…

1
2

5 COMMENTS

  1. मैंने हिन्दी भाषा में ऐसा आर्टिकल आज तक नहीं देखा। सुसज्जित और प्रेरणादायक!

  2. Apke yaha to nyan bhandar he. Aisa koi vyakti nahi jiski jeevan kahani nahi he yaha. Usi ke sath nay nay prerna dayee vichar aur su-vichar bhibhe sach me yaha sab padhkar mere vichar badal rahe he aur vicharo ko gati bhi mil rahi he. Iska upyog muse shayad loak seva ayog ki pariksha me jarur ho ga. Isi taraha apa ise badha te rahiya aur aj ki jeneration ka nyan badhaiye. Thank you.

  3. Manjile unhi ko milti hi jiske sapnome Jan hoti hi,sirf pankh laganese kuch nahi hot a hauslose udan hot I hii………from:Sagar kale.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here