पुलिस पर कुछ जबरदस्त कोट्स, थॉट्स और शायरी

Police Whatsapp Status

Police Whatsapp Status
Police Whatsapp Status

“पुलिस वालों के जिन्दगी का भी अजब फ़साना हैं,
तीर भी चलाना है और परिन्दें को भी बचाना हैं।”

“वर्दी पहन लो तो बुराइयाँ खत्म करने की अंदर चाहत जगती हैं,
पर सियासत जब हाथ बाँध दे, तो वर्दी भी सजा सी लगती हैं।

पुलिस हो या सेना सेवा ये केवल रोजगार के लिये कभी नही होते है , यहा व्यापक समर्पण के साथ साथ कर्तव्यनिष्ठा का भाव होता है जिसका मोल शब्दो मे वर्णित करना आसान नही होता है।

हमे हर पल समाज के इन सुरक्षा कर्मियो के प्रती जिम्मेदार नागरिक के तौर पर आदर भाव से पेश आना चाहिये ,क्योंकी इन लोगो मे इन्सानियत की भावना फर्ज निहित होती है अब बारी हमारी है के हम भी कानून और समाज के नियमो का अनुशासन के साथ पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक बने।

हमे समाज मे रहते हर कदम पर इन लोगो की सहायता कर आवश्यक जानकारी इन तक पहुचाने मे मदद करनी चाहिये और मानवीय मुल्यो का आदर कर पुलिस विभाग को हम मे से एक समझकर हमारा बर्ताव करना होगा तभी हम एक सशक्त समाज का निर्माण करने के लायक है ये सही मायने मे साबित होगा, पुलिस विभाग को इस खास लेख के माध्यम से हमारी बहूत प्यार भरी कृतग्यता सादर समर्पित……

1
2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here