‘Police Officer’ कैसे बने? जानिए विस्तारपूर्वक जानकारी

How to Become a Police Officer

देश के सीमाओ के सुरक्षा का जिम्मा जैसे सेना के जवानो के उपर होता है, उसी तरह देश के अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था मुहैय्या कराना और कानून के अनुशासन को कायम रखने का प्रमुख दायित्व पुलिस विभाग के उपर निर्भर होता है। वैसे तो पुलिस विभाग में विभिन्न स्तर के अफसर मौजूद होते है, पर बहुत से लोगो को इनमे से महत्वपूर्ण पुलिस ऑफिसर के विषय में अधिक जानकारी नही होती है।

कुछ लोगो को शुरू से ही पुलिस ऑफिसर के तौर पर करियर बनाना होता है, जिस हेतू उन्हे इस विभाग के लगभग सभी ऑफिसर की जानकारी होना आवश्यक होता है। इस महत्वपूर्ण लेख का उद्देश्य यही है के, हम आपको सभी स्तर के पुलिस ऑफिसर की जानकारी दे सके तथा इन पदो से संबंधित महत्वपूर्ण पह्लूओ से आपको अवगत कराए।

यहाँ पर आपको पुलिस विभाग में मौजूद पुलिस ऑफिसर के पदो के नाम, ऑफिसर पदो हेतू परीक्षाए और पात्रता, सैलरी, परीक्षा प्रारूप और शिक्षाक्रम आदि के बारे में जानकारी देंगे जिस से आपके ज्ञान में वृद्धी होगी तथा कुछ दिलचस्प बातो के बारे में आपको जानने को मिलेगा।

‘Police Officer’ कैसे बने? जानिए विस्तारपूर्वक जानकारी – Police Officer Kaise Bane

Police Officer Kaise Bane
Police Officer Kaise Bane


प्रमुख मुद्दे:-

  1. पुलिस ऑफिसर की परिभाषा/अर्थ – Definition of Police Officer.
  2. पदो के स्तर अनुसार पुलिस ऑफिसर की सूची- Rankwise List of Police Officer.
  3. पुलिस ऑफिसर के चयन से संबंधित विभिन्न परीक्षाए- Exams for Police Officer Selection.
  4. विभिन्न प्रकार (पुलिस ऑफिसर)- Types Of Police Officer.
  5. पुलिस विभाग के अंतर्गत मौजूद विभिन्न रोजगार पद की सूची – Jobs list in Police Department
  6. पुलिस ऑफिसर के परीक्षा का पाठ्यक्रम – Police Officer Exam Syllabus.
  7. सुचिगत विभिन्न पुलिस ऑफिसर की सैलरी – Salary List of Various Types of Police Officer.
  8. पुलिस ऑफिसर पर अधिकतर बार पुछे जानेवाले सवाल – Gk Quiz on Police Officer.

पुलिस ऑफिसर की परिभाषा/अर्थ – Definition of Police Officer

आम तौर हमें पुलिस ऑफिसर शब्द सुनने को मिलता है या फ़िर हमारे द्वारा भी इस शब्द का प्रयोग किया जाता है, पर सही मायने में इस शब्द की परिभाषा को जानने का हम यहाँ पर प्रयास करेंगे।

पुलिस ऑफिसर की परिभाषा हम इस प्रकार से कर सकते है,” राज्य/केंद्र प्रशासन व्यवस्था के पुलिस विभाग द्वारा समाज में कानून और सुव्यवस्था लागू कर अपराध को रोकने के साथ अपराधिक मामलो की जाँच -पड़ताल करने के अधिकार जिन सभी उच्च स्तर पुलिस अफसर को भारतीय कानून व्यवस्था द्वारा दिए गये होते है उन्हे पुलिस ऑफिसर कहाँ जाता है।”

वैसे तो प्रत्येक राज्य में पुलिस बल की संख्या अच्छी खासी होती है, पर इनमें मौजूद निम्न स्तर पुलिस सेवाकर्मी को सेवा संबंधी विभिन्न दिशा निर्देश उच्च स्तर अफसरो द्वारा दिए जाते है।

ऐसेही कुछ उच्च स्तर अफसरो की सूची हम आपको आगे देनेवाले है, जिस के द्वारा इस विषय को आप और अच्छी तरह से समझ जाएंगे।

पदो के स्तर अनुसार पुलिस ऑफिसर की सूची – Rank wise List of Police Officer

  1. पुलिस महानिदेशक(Director Genneral of Police- DGP)
  2. सहायक पुलिस महानिदेशक (Additional Director General of Police- ADGP)
  3. इन्स्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (Inspector General Of Police -IGP)
  4. डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस(Deputy Inspector General of Police)
  5. कमिशनर ऑफ पुलिस (Commissioner of Police)
  6. सिनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस/ असिस्टंट कमिशनर ऑफ पुलिस (Senior Superintendent of Police/Assistant Commissioner of Police)
  7. सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस(Superintendent of Police)
  8. डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस(Deputy Superintendent of Police)
  9. असिस्टंट/एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस(Assistant/Additional Superintendent of Police)
  10.  इन्स्पेक्टर ऑफ पुलिस(Inspector General of Police)
  11. असिस्टंट इन्स्पेक्टर ऑफ पुलिस(Assistant Inspector of Police)
  12. सब इन्स्पेक्टर ऑफ पुलिस(Sub Inspector of Police)
  13. असिस्टंट सब इन्स्पेक्टर ऑफ पुलिस(Assistant Sub Inspector of Police)
  14.  हवलदार(Havildar)
  15.  हेड कॉन्स्टेबल(Head Constable)
  16. कॉन्स्टेबल(Constable)

पुलिस ऑफिसर के चयन से संबंधित विभिन्न परीक्षाए – Exams for Police Officer Selection

निम्नलिखित तौर पर कुछ प्रमुख परीक्षाओ की जानकारी दी गई है, जिनको उत्तीर्ण करने के पश्चात सफल उम्मिद्वारो को पुलिस विभाग में विभिन्न पदो पर नियुक्त किया जाता है। इनमे शामिल प्रमुख परीक्षाए इस प्रकार से है –

  1. राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा (State Public Service Commission)
  2. भारतीय पुलिस सेवा (UPSC- संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा)
  3. राज्य पुलिस बल भरती परीक्षा (State Police Constable Recruitment Exam)
  4. एस.एस.सी कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी परीक्षा(SSC GD Constable Exam)
  5. एस.एस.सी सी.पी.ओ परीक्षा (SSC CPO Exam)
  6. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा (UPSC – संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा)

पुलिस ऑफिसर के विभिन्न प्रकार – Types Of Police Officer

  1. राज्य पुलिस बल (State Police Force)
  2. राज्य आरक्षित पुलिस बल (State Reserve Police Force)
  3. भारतीय रेल पुलिस बल(Indian Railway Police Force)
  4. केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल( Central Reserve Police Force)
  5. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल(Central Armed Police Force)
  6. केंद्रीय पुलिस संघटन(Central Police Organisation)
  7. इंटेलिजन्स ब्युरो (Intelligence Bureau)
  8. सेन्ट्रल ब्युरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन(Central Bureau of Investigation)
  9. क्राईम ब्युरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन(Crime Bureau of Investigation)
  10.  कारागार/ जेल पुलिस बल (Jail Police Force)
  11. सडक यातायात विभाग पुलिस बल (Road Traffic Police Force)

उपरोक्त तौर पर दिए गए पुलिस विभाग के विभिन्न शाखाओ में उच्च स्तर पुलिस ऑफिसर नियुक्त किए जाते है, हम इन्हे पुलिस ऑफिसर के विभिन्न प्रकार भी कह सकते है।

पुलिस विभाग के अंतर्गत मौजूद विभिन्न रोजगार पद की सूची – Police Department Jobs List 

निम्नलिखित तौर पर पुलिस विभाग में मौजूद अन्य रोजगार पदो का सुचिगत ब्यौरा दिया गया है, जो के इस प्रकार से है –

  1. क्राईम एनालीस्ट
  2. डिस्पैचर/ टेलीकम्युनिकेटर
  3. रेकॉर्ड्स क्लर्क
  4. इनवेस्टिगेटिव असिस्टेंट
  5. क्राइम सिन इन्वेस्टिगेटर
  6. क्राइम सिन तकनीशियन
  7. पुलिस एड
  8. वेहिकल ड्राइवर
  9. डिटेक्टीव
  10. एविडेंस कस्टडीअन
  11. पुलिस इंस्ट्रक्टर

पुलिस ऑफिसर के परीक्षा का पाठ्यक्रम – Police Officer Exam Syllabus.

जैसा के हमने पहले ही आपको पुलिस ऑफिसर से जुडी विभिन्न परीक्षा की सूची दी है, जिसमे मौजूद परीक्षाओ का पाठ्यक्रम आप निम्नलिखित तौर पर देख सकते है, जैसे के –

  • संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आय.पी.एस ऑफिसर : –
    अधिक जानकारी हेतू निचे दिये हुए लिंक द्वारा आय.पी.एस के बारे में जानकारी प्राप्त करे-
    https://www.gyanipandit.com/ips-officer-kaise-bane/
  • राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस ऑफिसर के तौर पर चयन :- इसके लिए आपको अपने राज्य के संबंधित लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाईट को भेंट देना होगा।

एस.एस.सी जी.डी परीक्षा का पाठ्यक्रम – SSC GD Exam Syllabus

  1. जनरल हिंदी एंड इंग्लिश (२५ अंक)
    ग्रामर, कॉम्प्रेहेंशन, वोकॅबुलरी, वर्बल अबिलीटी
  2. जनरल इंटेलिजन्स एंड रीजनिंग (२५ अंक)
    डिस्क्रिमिनेशन, अरिथमेटिक नंबर सीरीज, ऑब्जरवेशन, रिलेशनशिप कंसेप्ट, नॉन वर्बल सीरीज इत्यादि..
  3.  एलिमेंट्री अरिथमेटिक (२५ अंक)
    टाईम एंड डिस्टेंस, एवरेज, नंबर सिस्टम, प्रॉफिट एंड लॉस, डिस्काउंट, पर्सेंटेज, मेंसुरेशन, इंटरेस्ट इत्यादि..
  4.  जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस (२५ अंक)
    भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, जनरल पॉलिसी, भारतीय संविधान, खेल, वैज्ञानिक संशोधन इत्यादि ..

एस.एस.सी सी.पी.ओ परीक्षा का पाठ्यक्रम – SSC CPO Exam Syllabus.

  • पेपर- १ (कुल अंक २००)
  1. जनरल हिंदी एंड इंग्लिश (५० अंक)
    ग्रामर, कॉम्प्रेहेंशन, वोकॅबुलरी, वर्बल अबिलीटी
  2. जनरल इंटेलिजन्स एंड रीजनिंग(५० अंक)
    डिस्क्रिमिनेशन, अरिथमेटिक नंबर सीरीज, ऑब्जरवेशन, रिलेशनशिप कंसेप्ट, नॉन वर्बल सीरीज इत्यादि..
  3. एलिमेंट्री अरिथमेटिक (५० अंक)
    टाईम एंड डिस्टेंस, एवरेज, नंबर सिस्टम, प्रॉफिट एंड लॉस, डिस्काउंट, पर्सेंटेज, मेंसुरेशन, इंटरेस्ट इत्यादि..
  4. जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस(५० अंक)
    भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, जनरल पॉलिसी, भारतीय संविधान, खेल, वैज्ञानिक संशोधन इत्यादि ..
  • पेपर – २ (कुल अंक २००)

एरर रिकग्निशन, सीनोनिम्स, अनोनिमस, कॉम्प्रिहेंशन, सेंटेंस कम्पलीशन, फिल इन द ब्लैंक्स इत्यादि..

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल का पाठ्यक्रम  – Central Armed Police Force Exam Syllabus.

  • पेपर १ (कुल अंक २५०)
  1. जनरल मेंटल अबिलीटी
  2.  इंडियन पॉलिटी एंड इकॉनमी
  3. सामान्य विज्ञान
  4.  भारत का इतिहास
  5. भारत और दुनिया का भूगोल
  6. समसामायीकी
  • पेपर २ ( कुल अंक २००)
  1. Part A – निबंध
  2. Part B- अंग्रेजी भाषा

राज्य पुलिस बल परीक्षा – State Police Force Exam

विभिन्न राज्य के पुलिस बल में कॉन्स्टेबल पदो के लिये सालाना भर्ती प्रक्रिया पुरी की जाती है, जिस हेतू संबंधित राज्य के पुलिस भर्ती वेबसाईट को भेंट देना आवश्यक होता है।

अधिकतर राज्यो में लिखित और शारीरिक परीक्षा के बाद कॉन्स्टेबल पदो पर उम्मिद्वार का चयन किया जाता है। इस परीक्षा का पाठ्यक्रम प्राप्त करना हो तो जिस राज्य में आपका अधिवास है, उस राज्य के पुलिस भरती के वेबसाईट को भेंट देने के बाद आसानी से प्राप्त हो जाता है।

सुचिगत विभिन्न पुलिस ऑफिसर की सैलरी – Salary List of Various Types of Police Officer.

  1. कॉन्स्टेबल – प्रतिमाह लगभग १८,००० रुपये।
  2. हेड कॉन्स्टेबल- प्रतिमाह लगभग २०,००० रुपये।
  3. पुलिस सब इन्स्पेक्टर/ असिस्टंट सब इन्स्पेक्टर – सालाना लगभग चार लाख दस हजार रुपये।
  4. पुलिस इन्स्पेक्टर – सालाना लगभग ६ लाख ३० हजार रुपये।
  5. डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस – सालाना लगभग ८ लाख रुपये।
  6. सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस – प्रतिवर्ष लगभग १० लाख रुपये ८० हजार रुपये।
  7. सिनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस/ असिस्टंट कमिशनर ऑफ पुलिस – प्रतिवर्ष लगभग १२ लाख रुपये।
  8. डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस – प्रतिमाह लगभग १ लाख ३० हजार रुपये।
  9. इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस – प्रतिमाह लगभग १ लाख ४४ हजार रुपये।
  10. सहायक पुलिस महानिदेशक – प्रतिमाह लगभग १ लाख ५० हजार रुपये।
  11. पुलिस महानिदेशक – प्रतिमाह लगभग १ लाख ६० हजार रुपये।
  12. सी.बी.आय महानिदेशक – प्रतिवर्ष लगभग १० लाख रुपये।
  13. कारागार अधीक्षक – प्रतिमाह लगभग ६७,००० हजार रुपये।

इस प्रकार से अब तक आपने पुलिस ऑफिसर से संबंधित विभिन्न पह्लूओ की जानकारी को जाना, जिसमे सभी आवश्यक तथा महत्वपूर्ण बातो को हमने आपके सामने रखा।

आशा करते है के दी हुई जानकारी आपको पसंद आयी होगी, अन्य लोगो तक इस जानकारी को पहुचाने हेतू लेख को अवश्य साझा करे। हमसे जुडे रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद…

पुलिस ऑफिसर पर अधिकतर बार पुछे जाने वाले सवाल – Gk Quiz on Police Officer

Q. राज्य पुलिस विभाग में सर्वोच्च पुलिस ऑफिसर पद कौनसा होता है? (Highest ranked post in state police department?)

जवाब: पुलिस महानिदेशक।

Q. राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस विभाग में किन ऑफिसर पदो के लिए चयन प्रक्रिया पुरी की जाती है? (Police officer post which are selected by State Public Service Commission?)

जवाब: पुलिस सब इन्स्पेक्टर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस इत्यादि..

Q. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस विभाग में चयन किए गए पुलिस ऑफिसर किस नामसे जाने जाते है? (Police officer selected through UPSC is well known by name?)

जवाब: आय.पी.एस ऑफिसर।

Q. आय.पी.एस ऑफिसर को राज्य पुलिस विभाग में किस पद पर नियुक्त किया जाता है? (IPS Officers are get appointed on which post in state police department?)

जवाब: जिला पुलिस अधीक्षक।

Q. पुलिस विभाग का सबसे निम्न स्तर पद कौनसा होता है?(Lowest post in police department?)

जवाब: पुलिस कॉन्स्टेबल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here