Best 10+ पीटर ड्रकर के अनमोल कथन

Peter Drucker Quotes in Hindi

अमेरिका के रहने वाले पीटर ड्रकर को उनकी आसाधारण मैनेजमेंट नीति के लिए जाना जाता है। वे मैनेजमेंट गुरु के नाम से भी प्रख्यात हैं। पीटर ड्र्कर एक मैनेजमेंट सलाहकार होने के साथ-साथ एक बेहतरीन शिक्षक और लेखक भी हैं।

उन्होंने मैनेजनेंट एजुकेशन के विकास के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। पीटर ड्रकर ने अपनी दूरदर्शिता और काबिलियत के बल पर “लक्ष्यों द्धारा प्रबंधन” नामक कॉसेप्ट दिया है।

वे एक बेहतरीन मैनेजमेंट सलाहकार होने के साथ-साथ एक प्रभावशाली विचारक भी हैं। जिनका मानना है कि अच्छे फैसले लेना हर स्तर पर एक महत्वपूर्ण कौशल है।

उनके कुछ ऐसे ही विचार हम आपसे अपने इस आर्टिकल में शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पारिवारिक सदस्यों के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक, ट्ववीटर,व्हाट्सऐप आदि पर शेयर कर सकते हैं और उनके अंदर आत्मविश्वास की भावना को बढ़ा सकते हैं।

पीटर ड्रकर के अनमोल कथन – Peter Drucker Quotes in Hindi

Peter Drucker
A manager is responsible for the application and performance of knowledge.

“एक प्रबंधक ज्ञान के प्रयोग एवं प्रदर्शन के लिए उत्तरदायी है।

प्रबंधन मतलब चीजो को सही करना। लीडरशिप मतलब सही चीजो को करना।

पीटर ड्रकर
Business, that’s easily defined – it’s other people’s money.

“व्यापार, इस आसानी से परिभाषित किया जा सकता है – ये दूसरों का पैसा है।

संवाद में सबसे महत्वपूर्ण बात अनकही बात को ही सुनना होता है।

Hindi Quotes
Making good decisions is a crucial skill at every level.

“अच्छे निर्णय लेना हर स्तर पर एक महत्त्वपूर्ण कौशल है।

जो कभी किया ही नही जा सकता उसे निपुणता से करना ही सबसे बड़ी मुर्खता है।

 Management Quotes In Hindi
Never mind your happiness; do your duty.

“अपनी ख़ुशी की परवाह मत करो; अपना काम करो।

प्रबंधन इंसानों के काम करने में मुश्किलें पैदा करता है।

Peter Drucker Quotes on Management

पीटर ड्रकर दुनिया की उन हस्तियों में से एक हैं, जिनके मैनेजमेंट नीतयों पर लिखी गईं किताबों को पढ़े बिना कोई भी छात्र मार्केटिंग से अपनी MBA की पढ़ाई पूरी नहीं कर सकता है।

उनकी प्रबंधन नीति वाकई कमाल की है और लोगों को अपने लक्ष्यों को पाने के लिए प्रेरित करती है, क्योंकि बिना प्रबंधन के सफल जीवन नहीं जिया जा सकता है।

बेहतर मैनेजमेंट के माध्यम से व्यक्ति को न सिर्फ अपने जीवन में सफलता हासिल होती है, बल्कि उसे समय  की अहमियत भी पता लगती है।

वहीं पीटर ड्र्कर की माने तो समय सबसे कम पाया जाने वाला संसाधन है और जब तक टाइम मैनेजमेंट अच्छे से नहीं किया गया हो, तब तक अन्य किसी चीज का प्रबंधन नहीं किया जा सकता है। उनके इस तरह के विचार ही लोगों को उनके लक्ष्यों तक पहुंचाने में मद्द करते हैं।

Suvichar
Plans are only good intentions unless they immediately degenerate into hard work.

“योजनाएं केवल अच्छे इरादे हैं जब तक की उन्हें तुरंत कड़ी मेहनत में ना बदला जाये।

भविष्य का अंदाज़ा लगाने का सबसे सही तरीका उसे बनाना ही है।

hindi thoughtes
The aim of marketing is to know and understand the customer so well the product or service fits him and sells itself.

“मार्केटिंग का उद्देश्य ग्राहक को इतना जानना और समझना है कि उत्पाद या सेवा उसके उपयुक्त हो और अपने आप बिके।

ज्ञान विकसित करने, चुनौती अपनाने और लगातार बढ़ाने के लिये ही होता है वर्ना वह लुप्त हो जाता है।

motivational thoughtes
The best way to predict the future is to create it.

“भविष्य का अनुमान लगाने का सबसे सही तरीका है उसे बनाना।

संकल्प लेने से पहले केवल वादे और आशा ही होती है…..कोई योजना नही होती।

Peter Drucker pictures
The computer is a moron.

“कंप्यूटर एक मूर्ख है।

व्यवसाय का उद्देश्य ही ग्राहक निर्माण करना है।

Peter Drucker Quotes on Strategy

विश्व के सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट गुरु पीटर ड्र्कर 11 नवंबर, 1909 को ऑस्ट्रेलिया में जन्में थे। उन्होंने अपने महान विचारों और सिद्धातों से मैनेजमेंट के नियमों को समझने और आसान बनाने का काम किया है।

उनका मानना है कि व्यक्ति के उद्देश्य के मुताबिक ही प्रबंधन काम करता है। हालांकि ज्यादातर लोगों को अपने उद्दश्य का ही पता होता है।

इसके साथ ही पीटर ड्र्कर जी कहते हैं कि वे चीजें जिनका हम मैनेजमेंट करते हैं, वो लोगों का काम खत्म करना कठिन बनाती हैं। वहीं उनके इस तरह के अनमोल विचारों से लोगों को प्रेरणा मिलती है और आगे बढ़ने का जज्बा पैदा होता है।

hindi quotes
The only thing we know about the future is that it will be different.

“भविष्य के बारे में हम केवल ये जानते हैं कि वो अलग होगा।

योजना जबतक कठिन परिश्रम में परिवर्तित नही होती तबतक वह केवल एक अच्छी धारणा ही होती है।

Peter Drucker quotes with image
The purpose of a business is to create a customer.

“एक व्यापार का उद्देश्य ग्राहक बनाना होता है।

उद्योगपति हमेशा बदलाव को ढूंडते है, उसे प्रतिक्रिया देते है और उसे एक सुअवसर की तरह अपनाते है।

Read More:

I hope these “Peter Drucker Quotes in Hindi” will like you. If you like these “Quotes by Peter Drucker in Hindi” then please like our Facebook page & share it Whatsapp.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here