माता पिता पर 21+ खुबसूरत कोट्स

Parents Quotes in Hindi

सच में माता पिता क्या होते हैं ये सिर्फ उन्ही को पता होता हैं जिनके माता पिता नहीं होते। माता पिता वो होते हैं जो अपने बच्चों के लिए अपना सारा जीवन बिता देता। वो सारी जिंदगी मेहनत करते हैं सिर्फ़ इसलियें की उनके बच्चें आराम से रह सके। हम उनका यह एहसान अपनी पूरी जिन्दगी गवा कर भी नहीं चुकता कर सकते। जिनके वहज से हमें यह जिन्दगी मिली।

आज हम आपको अपने इस पोस्ट में माता पिता के सम्मान में कुछ कोट्स – Parents Quotes in Hindi में उपलब्ध करवा रहे  हैं। जिन्हें पढ़कर न सिर्फ आपके मन में अपने पेरेट्स के प्रति और भी ज्यादा सम्मान की भावना बढ़ेगी, बल्कि अगर यह कोट्स आप अपने व्हाट्सऐप, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करेंगे तो मां-बाप को भी खुशी मिलेगी।

माता पिता पर कुछ कोट्स – Parents Quotes in Hindi

Mom and Dad Quotes from Daughter
Mom and Dad Quotes from Daughter

“फूल कभी बार बार नहीं खिलते…जीवन कभी बार बार नहीं मिलता….मिलने को तो बहुत से लोग मिल जाते है…..लेकिन हज़ारो गलतियों को माफ़ करने वाले…माँ बाप नहीं मिलते !!”

“इज़्ज़त भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी, सेवा करो…माता पिता…..की जनत भी मिलेगी…..!!”

Mom and Dad Quotes from Daughter

Parents Quotes in Hindi
Parents Quotes in Hindi

“माँ एक ऐसे बैंक है, जहाँ आप हर भावना और दुःख जमा कर सकते है और “पिता” एक ऐसे क्रेडिट कार्ड है, जिनके पास बैलेंस न होते हुआ भी, सपना पुरे करने की कोशिश करते है !!”

“माता और पिता ऐसे होते हैं जिनके होने का अहसास कभी नहीं होता, लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता हैं!!”

Maa Baap Quotes in Hindi

इस दुनिया में मां-बाप से बढ़कर कोई और नहीं होता क्योंकि, मां-बाप अपने बच्चों की खुशी के लिए अपनी जिंदगी की सारी खुशियां कुर्बान कर देते हैं। परिस्थतियां चाहे जैसी भी हो, लेकिन पेरेट्स अपने बच्चों पर कभी आंच नहीं आने देते हैं।

दुनिया के हर पेरेट्स का सिर्फ एक ही सपना होता है कि उनके बच्चे सफलता के नए आयामों को छुएं और निरंतर प्रगति करें। बच्चे की तरक्की के लिए पेरेट्स अपनी ख्वाहिशों की परवाह किए बिना अपनी पूरी जिंदगी त्याग और बलिदान देते हैं।

वहीं बच्चे अपने मां-बाप का एहसान पूरी जिंदगी भी नहीं चुका सकते, इसलिए हर किसी को अपने पेरेंट्स की इज्जत करनी चाहिए, सम्मान देना चाहिए एवं उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए।

I Love My Parents Quotes in Hindi
I Love My Parents Quotes in Hindi

“नोटों से तो बस जरूरते पूरी होती हैं, मजा तो माँ से मांगे एक रूपये के सिक्के में था!!”

“माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना भी संभव नही है….!!”

Maa Baap Emotional Shayari

Maa Baap Emotional Shayari
Maa Baap Emotional Shayari

“मुफ्त में सिर्फ माँ बाप का प्यार “मिलता है.. इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है…!!”

“तूने जब धरती पर पहली सांस ली तब तेरे माता-पिता तेरे पास थे, माता-पिता जब अंतिम सांस ले तब तू उनके पास रहना!!”

Mom and Dad Quotes

Mom and Dad Quotes
Mom and Dad Quotes

“जिस घर में माता पिता दोनों होते हैं उस घर को स्वर्ग कहते हैं!!”

“चाहे लाख करो तुम पूजा पाठ और तीर्थ करो हजार मगर माँ – बाप को ठुकराया तो सबकुछ जायेंगा बेकार!!”

Maa Baap Status in Hindi

दुनिया में कई बच्चे ऐसे भी हैं, जिन्हें अपने पापा का प्यार और मां का दुलार नहीं मिल पाता है, जो पूरी जिंदगी उनके प्यार को तरसते रहते हैं और ऐसे बच्चों को सही मायने में इसका एहसास होता है कि, किसी भी बच्चे की जिंदगी में पेरेंट्स कितनी अहमियत रखते हैं।

वो बच्चे बेहद खुशनसीब होते हैं, जिन्हें अपने मां-पापा का प्यार, स्नेह मिलता है और जो अपने मां के लाड-प्यार और पापा की छत्रसाया में पले-बड़े होते हैं, क्योंकि दुनिया में मां-बाप ही एक ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों की हर छोटी-बड़ी जरूरत का पूरी तरह ख्याल रखते हैं।

और बच्चों के बिना बताए ही सारी चीजें उपलब्ध करवाते हैं और उसके हर सुख-दुख में साय की तरह साथ खड़े रहते हैं। इसलिए मां-बाप को भगवान का दूसरा रुप माना गया  है।

वहीं पेरेंट्स पर लिखे गए इस तरह के कोट्स से मां-बाप की अहमियत तो पता चलती ही है साथ ही उनके लिए हृदय  में और भी ज्यादा प्यार और सम्मान बढ़ता है।

Parents Quotes

“अपने बच्चों के लिए सारी दुनिया जितने वाले माता पिता, अपने बच्चों से हार जाते हैं!!”

“रुलाना हर किसी को आता हैं हँसाना भी हर किसी को आता हैं, और जो रुला के भी ख़ुद रो पड़े वो माता पिता हैं!!”

I Love My Parents Quotes
I Love My Parents Quotes

“रिश्ते निभा कर ये जान लिया हमनें की माँ बाप को छोड़कर कोई अपना नहीं होता!!”

“कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता, फिर पता नहीं लोग क्यू अपने माँ बाप का प्यार भुल जाते हैं!!”

Maa Baap Quotes in Hindi
Maa Baap Quotes in Hindi

“भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको, दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को, खुदा ने माँ बाप बनाया जिनको!!”

Quotes on Parents in Hindi

आज की दुनिया में कई बच्चे ऐसे भी हैं जो चंद पैसे के लालच में अपने पेरेंट्स को हमेशा के लिए छोड़ देते हैं या फिर पैसे के घमंड में आकर उनकी इज्जत नहीं करते।

वहीं आजकल अखबारों में भी कई ऐसी खबर आए दिन देखने को मिलती हैं कि बेटा अपनी बूढ़ी मां को वृद्धाश्रम में छोड़ आया या फिर बूढ़ी मां किसी सुनसान सड़क पर दर-दर की ठोंकरें खाने को मजबूर है।

फिलहाल ऐसा करने वाले बच्चों को एक दिन अपने पेरेंट्स की अहमियत जरूर पता लगती है। वहीं पेरेंट्स पर दिए गए इस तरह के कोट्स के माध्यम से ऐसे बच्चों की मानसिकता पर भी फर्क पड़ता है और उनके ह्रद्य में अपने पेरेंट्स की प्रति मान-सम्मान बढ़ता है।

इसलिए इस तरह के कोट्स को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपने माता-पिता के मूल्यों को समझें, उनकी इज्जत करें,उन्हें सम्मान दें और उनकी खुशियां का ख्याल रखें क्योंकि मां-बाप की प्रतिष्ठा से ही हम बच्चों की प्रतिष्ठा है और उनके होने से ही हमारी पहचान  हैं।

Mom and Dad Quotes I Love You
Mom and Dad Quotes I Love You

“उस इंसान से दोस्ती मत करो जो अपने माता पिता से ऊँची आवाज में बात करता हैं क्योकि जो अपने माता पिता की इज्जत नहीं कर सकता वो आपकी इज्जत कभी नहीं करेंगा!!”

“कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं कम होता, और इस दुनिया में उन्हें माता पिता कहा जाता हैं!!”

अगले पेज पर और भी…

1
2

9 COMMENTS

  1. मेरे माँ बाप होते हुए भी मैं अनाथ हु
    क्योकि मेरे माँ बाप को मेरी खुशी और कामयाबी से कोई मतलब ही नही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here