Osho Quotes in Hindi
जिंदगी एक ही बार मिलती है, तो इसका पूरा आनंद क्यों न ले? निराशा से बाहर आये और जिन्दगी के हर एक पल को ख़ुशी से बिताये। जिंदगी के हर एक दिन को ऐसे जिये की वह तुम्हारा आखरी दिन हो और हर एक पल को ऐसे जिये जैसे वह आपका आखरी पल हो।
दोस्तों ओशो जी ने कहे हर एक शब्द में जिन्दगी समायी है, उनका हर एक अनमोल विचार जिन्दगी को पूरी आजादी के साथ जीने का उपदेश देता है, निचे ओशो सर्वश्रेष्ठ विचारों / Osho Quotes में से कुछ Gyani Pandit पर पब्लिश किये गये है, प्रेरणा और प्यार पर आधारित ओशो के ये विचार निश्चित ही आपको प्रेरित करने में सहायक होंगे।
आध्यात्मिक गुरु ओशो के सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल विचार – Osho Quotes in Hindi
“किसी से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता नहीं हैं। आप स्वयं में जैसे हैं, एकदम सही हैं, ख़ुद को स्वीकारिये।
जब तक आदमी सृजन की कला नहीं जानता तब तक अस्तित्व का अंश नहीं बनता।
“एक राजा की तरह जिंदगी जिये।”
“जिंदगी कोई मुसीबत नही है बल्कि ये तो एक खुबसूरत तोहफा है।”
“मुर्ख दुसरों पर हसंते हैं, बुद्धिमता ख़ुद पर।
जीवन का कोई महत्त्व नही है। खुश रहो! फिर भी जीवन का कोई महत्त्व नही होंगा। नाचो, गाओ, झुमो! फिर भी जीवन का कोई महत्त्व नही होंगा। आपको विचारशील (Serious) बनने की जरुरत है। ये एक बहोत बड़ा मजाक होंगा।
“आधे-अधूरे ज्ञान के साथ कभी आगे ना बढे। ऐसा करने पर आपको लगेंगा की आप अज्ञानी हो, और अंत तक अज्ञानी ही बने रहोंगे।
“प्यार की सर्वश्रेष्ट सीमा आज़ादी है, पूरी आज़ादी। किसी भी रिश्ते के खत्म होने का मुख्य कारण आज़ादी का न होना ही है।”
“मेरे ज्ञान ने मुझे सभी चीजो से मुक्ति दिलवाई जिसमे स्वयम ज्ञान भी शामिल है।”
“यंहा कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं हैं, हर कोई अपनी तक़दीर और अपनी हक़ीकत बनाने में लगा हैं।
अज्ञानी बने रहना अच्छा है, कम से कम अज्ञान तो इसमें आपका होता है। ये प्रामाणिक है, यही सच, वास्तविकता और इमानदारी है।
“यदि आप प्यार से रहते हो, प्यार के साथ रहतो हो, तो आप एक महान जिंदगी जी रहे हो, क्योकि प्यार ही जिंदगी को महान बनाता है।
“प्यार तभी सच्चा होता है जब कोई एक दुसरे के व्यक्तिगत मामलो में दखल ना दे। प्यार में दोनों को एक-दुसरे का सम्मान करना चाहिये।”
Osho Thoughts in Hindi
ओशो एक महान आध्यात्मिक गुरु और दार्शनिक थे। 11 दिसंबर 1931 को मध्यप्रदेश के कुचवाड़ा में जन्में ओशो को पूरी दुनिया में लाखों करोड़ों अनुयायी हैं।
ओशो की छवि बाकी धार्मिक और अध्यात्मिक गुरु से बिल्कुल अलग थी। वे पारंपरिक धार्मिक संतों की तरह धार्मिक कर्मकांड और रामायण या फिर महाभारत का पाठ नहीं करते थे, बल्कि इनसे हटकर संभोग से समाधि की तरफ जाकर जैसे विषयों पर अपने विचार रखते थे।
वहीं वे अपनी खुली विचारधारा को लेकर कई विवादों से भी घिरे रह चुके थे। यहां तक कि उन्हें सेक्स गुरु तक की भी संज्ञा दी गई।
उन्होंने हर विषय पर अपनी एक अलग और खुली राय रखी जिसे ज्यादातर धर्मगुरु वर्जित मानते हैं। हालांकि, उन्हें एक महान विचारक के रुप में भी माना जाता है, जिनके विचार जीवन की सच्चाई को बताते हैं।
इसके साथ ही लोगों को बिना किसी डर के स्वतंत्र जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं।
“जब मै ये कहता हु की तुम ही भगवान हो तुम ही देवी हो तो मेरा मतलब यह होता है की तुम्हारी संभावनाये अनंत है और तुम्हारी क्षमता भी अनंत है।
“प्यार एक पक्षी है जिसे आज़ाद रहना पसंद है। जिसे बढ़ने के लिए पुरे आकाश की जरुरत होती है।”
“कर्म नहीं बांधते, करता बांध लेता है, कर्म नहीं छोड़ता है, करता छुट जाये तो छुटना हो जाता है।
जो विचार के गर्भाधान के विज्ञान को समझ लेता है वह उससे मुक्त होने का मार्ग सहज ही पा जाता है।
“एक बार जब मै यात्रा कर रहा था तभी किसी ने मुझसे पूछा की इंसानी शब्दकोश में सबसे महत्वपूर्ण शब्द कोनसा है।मैंने नम्रता से जवाब दिया, “प्यार”।”
“दोस्ती ही सबसे शुद्ध (बड़ा, निर्मल) प्यार है। प्यार करने का ये सबसे ऊँचा स्तर है जहा किसी भी परिस्थिती के लिए किसे से नही पूछा जाता, सिर्फ और सिर्फ एक दुसरे को खुशी दी जाती है।”
समर्पण तो वह करता है, जो कहता है की मेरे पास तो कुछ भी नहीं है, मै तो कुछ भी नहीं हु – जो दावा कर सकू की मुझे मिलना चाहिए। मै तो सिर्फ प्रार्थना कर सकता हु, मै तो सिर्फ चरणों में सिर रख सकता हु,मेरे पास देने को कुछ भी नहीं है।
“यदि आप खुद अपनी कंपनी का आनंद नही लेते हो, तो कोई और उस से आनंदित कैसे हो सकता है?
“आपके जैसा इंसान दुनिया में कभी नही होंगा, दुनिया में अभी आपके जैसा दूसरा इंसान कही नही है, और ना ही आपके जैसा कभी भविष्य में कोई होंगा।”
“अगर आप सच देखना चाहते हैं, तो ना सहमती और ना असहमति में राय रखिये।
वह इंसान जो अकेले रहकर भी खुश है असल में वही इंसान कहलाने योग्य है। यदि आपकी ख़ुशी दूसरो पर निर्भर करती है तो आप एक गुलाम हो। अभी आप पूरी तरह से मुक्त नही हुए हो अभी आप बंधन (गुलामी) में बंधे हो।
“आत्महत्या आपको कही नही ले जाती, साधारणतः यह हमें हमारी चेतना (गर्भाशय) में छोटे रूप (स्तर) में ले जाती है। क्यू की आत्महत्या से ये साबित होता है की हम बड़े रूप (स्तर) में जीने के काबिल नही है।
मुझे आज्ञाकारी लोगो जैसे अनुयायी नही चाहिये। मुझे बुद्धिमान दोस्त चाहिये, जो यात्रा के समय मेरे सहयोगी हो।
“जीवन ठहराव और गति के बीच का संतुलन हैं।
श्रेष्टता से सोचने वाला हमेशा तुच्छ कहलाता है, क्योकि ये एक ही सिक्के के दो पहलु है।
“वह इंसान जो भरोसा करता है वह जिंदगी में आराम करता है। और वह इंसान जो भरोसा नही करता वह परेशान, डरा हुआ और कमजोर रहता है।
“बुद्धि कभी भी एक सीमा में रहने से नही बढती, बुद्धि तो प्रयोगों से बढती है। बुद्धि हमेशा चुनौतियों को अपनाने से ही बढती है।”
“ये कोई मायने नही रखता है की आप किसे प्यार करते हो, कहा प्यार करते हो, क्यों प्यार करते हो, कब प्यार करते हो और कैसे प्यार करते हो, मायने केवल यही रखता है की आप प्यार करते हो।”
Osho Vichar in Hindi
भारतीय सांस्कृतिक एवं पारंपरिक मूल्यो के विरोधी होने की वजह से ओशो को न सिर्फ भारत में बल्कि अमेरिका में भी काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। उन्हें आचार्य रजनीश और रजनीश के नाम से भी जाना जाता है।
वे रजनीश अभियान के भी नेता थे। उन्होंने सार्वजनिक वक्ता के रुप में पूरे देश का भ्रमण किया था और अपने खुले विचारों को लोगों के सामने रखा।
वहीं अमेरिका सरकार ने ओशो पर अप्रवास नियमों के उल्लंघन समेत कई आरोप लगाए थे, यही नहीं ओशो को काफी दिनों तक जेल में भी सजा भुगतनी पड़ी थी।
इन सब विरोध के बाबजूद भी उनकी खुली विचारधारा के चलते कई लोग उनके विचारों का सम्मान करते हैं, वहीं ओशो द्धारा कहे गए यह कथन वाकई व्यक्ति को मजबूत और श्रेष्ठ बनाने के लिए प्रेरित करते हैं।
“असली सवाल यह है की भीतर तुम क्या हो ? अगर भीतर गलत हो, तो तुम जो भी करगे, उससे गलत फलित होगा। अगर तुम भीतर सही हो, तो तुम जो भी करोगे, वह सही फलित होगा।
“हमेशा सावधान रहे, अपने अंतकरण में झांके, आप पओंगे की आप नकारात्मक विचारो से जुड़े हो और ये नकारात्मक विचार आपका अहंकार ही है।”
“प्यार एक शराब है। आपने उसका स्वाद लेना चाहिये, उसे पीना चाहिये, उसमे पूरी तरह से डूब जाना चाहिये। तभी आपको पता चल पायेंग की वह क्या है।”
“जिस समय आपको आपके प्यार और आपके सच में से किसी एक को चुनना पड़ता है तब आपका सच ही आपके लिए निर्णायक साबित हो सकता है।”
“अपने भूतकाल का अनावश्यक बोझ ना रखे। केवल उन्ही विषयो के नजदीक जाए जिसे आपने पढ़ा हो, ऐसा करने से कभी आपको बार-बार पीछे मुड़ने की जरुरत नही होंगी।”
जिंदगी एक आइना है, जो हमारे ही चेहरे की प्रतिकृति दिखाता है।
“जिंदगी में हमेशा दोस्ती से रहे तब तभी आपके जीवन में मित्रता बनी रहेंगी।
“प्रश्न ये नही है की क्या मृत्यु के बाद भी जिंदगी रहेंगी, प्रश्न तो ये है की क्या आप मृत्यु से पहले जिंदगी जी सकोंगे।”
“परिणाम पाने के लिए आसानी से आगे बढ़ते रहे, भगवान के आदेश से ही सारे काम संपन्न होते है।”
“आपका दिल ही आपका सबसे बड़ा शिक्षक है, आपको उसी की सुननी चाहिये। लेकिन जीवन की यात्रा में आपका अंतर्ज्ञान ही आपका शिक्षक होता है।
एक बच्चे को विशाल एकांतता की जरुरत होती है, उसे ज्यादा से ज्यादा एकांतता में रहने देना चाहिये, ताकि वह अपनेआप को विकसित कर सके।
“यदि आप तुलना करना छोडो तो जिंदगी निश्चित ही बहोत सुन्दर है। यदि आप तुलना करना छोड़ दो तो आपकी जिंदगी खुशियों से भरी होंगी।”
“ये दुनिया एक खेल है। जहा आज भी जितने वाले हारने के समान है और हारने वाले जितने के समान है, इसी तरह जिंदगी भी एक खेल है। जहा कुछ कहते है की वे नही जानते और कुछ जानते है की वे नहीं कहते।”
“जो लोग ये पूछते है की जीवन का क्या महत्त्व है? असल में ऐसे लोगो ने जीवन को ही खो दिया है। वे सिर्फ अपनी सांस लेने के वजह से ही जिंदा है बाकी अंदर से तो वो कबके मर चुके होते है।”
अपने रिश्ते में हमेशा सुखद रहे, तन्हाई में हमेशा सतर्क रहे। ये दोनों बातो आपके लिए हमेशा मददगार साबित होंगी क्योकि ये बाते एक पक्षी के दो पंखो के समान है।
“सिर्फ आपके पाप ही आपको दुखी कर सकते है। जो आपको अपने आप से दूर ले जाने की कोशिश करते है, ऐसी चीजो को अनदेखा करना ही बेहतर होंगा।
“एक महिला विश्व की सबसे सुन्दर कृति है, उसकी किसी से भी तुलना ना करे। भगवान द्वारा की गयी यह एक उत्कृष्ट कृति है।”
Osho Shayari Hindi
मानवी कामुकता पर खुलेआम अपने विचारों को रखने वाले ओशो ने लोगों की आलोचनाओं की फिक्र किए बिना जिंदगी की सच्चाई को लोगों तक पहुंचाया जिसकी वजह से उन्होंने कई लोगों का ध्यान भी अपनी तरफ आर्कषित किया।
ओशो ने किताबों के माध्यम से भी रुढिवादी भारतीय धर्म और अनुष्ठानों की आलोचना की और कई मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे।
इसके साथ ही उन्होंने अपने क्रांतिकारी विचारों के माध्यम से दुनिया भर के बुद्धिजीवियो, साहित्यकारों और वैज्ञानियों को प्रभावित किया।
वहीं ओशो के इन अनमोल विचारों को पढ़कर आपको खुद को समझने और मुसीबतों से छुटाकारा पाने में मद्द मिलेगी।
“कोई चुनाव मत करिए, जीवन को ऐसे अपनाइए जैसे वो अपनी समग्रता में हैं।
“प्यार जब सहज, अचानक, बिना अभ्यास किया हुआ, असंस्कृत, और बिना सोचे होता है तभी वह सच्चा कहलाता है।”
“आपके अलावा कोई कोई आपकी परिस्थिती के लिए जिम्मेदार नही है। कोई आपको गुस्सा नही दिला सकता और कोई आपको खुश भी नही कर सकता।”
“जिंदगी अपने आप में ही बहोत सुन्दर है, इसीलिए जीवन के महत्त्व को पूछना ही सबसे बड़ी मुर्खता होंगी।”
More quotes :
- Quotes Hindi collection
- Motivational Inspirational Quotes
Note: अगर आपके पास अच्छे नए विचार हैं तो जरुर कमेन्ट के मध्यम से भजे अच्छे लगने पर हम उस Osho quotes in Hindi इस लेख में शामिल करेगे।
Note: अगर आपको हमारे Osho quotes in Hindi अच्छे लगे तो जरुर हमें facebook और whatsapp पर share कीजिये।
This Osho quotes in Hindi used on: ओशो के अनमोल सुविचार, Osho Rajneesh quotes in Hindi
पैसाे की जरूरत ताे नही हे…लेकिन पैसा एक जरूरत हे….रवि शर्मा
mein bhagvaan se pahle meri maa ko maanta hu q ki usne he to muje god pe bharosa dilaya or chota tha tab b wo he mandir le jati thi
Great collection of Osho quotes.
Great sir
Great collecton of osho quotes osho lover really like this