मेटा ने दिया दुनिया को स्मार्ट चश्मा – जादू नहीं, टेक्नॉलजी का करिश्मा है!

हम चश्मा क्यों पहनते है? क्योंकि कई लोगों को देखने मे तकलीफ होती है। पर सोचिए अगर आपका चश्मा इन्टेलिजन्ट हो जाए बिल्कुल आपके मोबाईल कि तरह? शायद आप बोलेंगे कि क्या बहकी बाते कर रहा है! पर ये तो अब हो चुका है!

मेटा, जो कंपनी फेसबुक, व्हाट्सएप, और इंस्टाग्राम जैसे एप की मालिक है, उन्होंने हाल ही मे दुनिया को अपने नए Orion AR Glasses से मिलवाया, जो कि काफी इन्टेलिजन्ट है. आइए इस टेक्नॉलजी के अजूबे के बारे मे थोड़ी और बात कर लेते है।

क्या है Orion AR Glasses?

मैंने सुना था कि चश्मा AI को इंसान के करीब लाने के लिए एक अच्छा साधन हो सकता है, क्योंकि चश्मा वो देखेगा जो इंसान देखेगा, और वो सुनेगा जो इंसान सुनेगा!

मेटा के जो Orion AR Glasses है, वो काफी आधुनिक है, और कई चीजे आप इनके मदद से कर सकते है। मेटा के हिसाब से उनके बनाए हुए ये Glasses अब तक के सबसे आधुनिक है। अभी तो ये एक्सपेरिमेंट चल रहा है, और इसपे काफी टेस्टिंग चल रही है, ताकि इसको वक्त के साथ और बेहतर बनाया जाए।

क्या कर सकते है मेटा के Orion AR Glasses?

अब आप सोच रहे होंगे कि ये चश्मा ही तो है, इसके मदद से हम बस देख सकेंगे, पर ये सिर्फ चश्मा नहीं, एक इन्टेलिजन्ट चश्मा है, जो आपका नजरिया ही बदल देगा।

इस चश्मे कि मदद से आप AR गेम खेल सकते है, वीडियोज़ देख सकते है। जैसे अपने हाथों से हम फोन चलाया करते है, वैसे ही इसे भी इस्तेमाल कर सकते है एक स्पेशल Wrist Band का इस्तेमाल करके, और आप AI के साथ बातें भी कर सकते है, वैसे ये तो अब आम बात है। वैसे ये कामों कि लिस्ट लंबी ही होती जाएगी। वक्त के साथ ये चश्मा बस और बेहतर ही होता जाएगा, और आने वाले समय मे ये आपके और मेरे पास भी होगा!

मैं ये तो नहीं बता सकता कि ये कब आपके और मेरे पास होंगे, शायद आगे १० साल मे, या आने वाले एक ही साल मे? ये तो मार्क ही जाने। आप क्या सोचते है हमे बता सकते है, और ऐसे ही टेक्नॉलजी के बारे मे और जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here