OpenAI ने Chat.com खरीद लिया! जानिए इस डील के पीछे क्या है कहानी!

OpenAI ये नाम कई बार हमारे सामने आता है। इन्होंने ChatGPT, और DALL-E जैसे धमाकेदार और दिमाग़ चौका देने वाले Artificial Intelligence बनाए है, और अब इन्होंने एक और बड़ा कदम उठाया है आगे की ओर, chat.com ये डोमेन खरीदकर। इसका मतलब ये है कि अब ब्राउजर पर chat.com टाइप करने पर आप ChatGPT पर जाते है।

आप सोच रहे होंगे कि इसमे क्या खास बात है? नाम मे क्या रखा है? लेकिन यही  तो हम गलत हो जाते है- आइए इसको समझते है।

ऐसी क्या खास बात है इस डोमेन मे?

chat.com एक काफी पुराना डोमेन है, जिसको पहली बार 1996 मे रजिस्टर किया गया था, और आज भी ये डोमेन की काफी वैल्यू है। इसकी वैल्यू आप इस पर से समझिए कि पिछले साल धर्मेश शाह, HubSpot के Co-founder ने इस डोमेन को $15.5 मिलियन मे खरीदा था, मतलब आज के 1,30,67,35,250.00 रुपये।

ये डोमेन इतना स्पेशल इसीलिए भी है, क्योंकि ‘Chat’ ये कीवर्ड हम सभी लोग काफी ज्यादा इस्तेमाल करते है, तो इसलिए इस कीवर्ड को इतना वैल्यू दिया जाता है। ChatGPT को भी इस बात का काफी फायदा हो सकता है।

इस डोमेन को लेने से क्या बदला है?

अगर आप Browser पर जाकर chat.com सर्च करते है, तो आपको ChatGPT पर ही लेकर जाया जाएगा, बस बाकी कुछ ऐसा खास नहीं है, तो शायद OpenAI बस ChatGPT के Access points बढ़ाना चाहता है, ना कि कोई ब्रांड बनाना। पर इतना तो तय है कि इस डोमेन को लेने से OpenAI को काफी फायदा हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here