इंडिया इनफोलाईन लिमिटेड (IIFL) के फाउंडर निर्मल जैन | Nirmal Jain

Nirmal Jain – निर्मल जैन पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है और साथ ही साथ वो कास्ट अकाउंटेंट भी है। जीन लोगोंने कामयाबी हासिल की उन में कामयाब उद्यमी लोगों में निर्मल जैन का भी नाम जुड़ जाता है।

Nirmal Jain

इंडिया इनफोलाईन लिमिटेड (IIFL) के फाउंडर निर्मल जैन – Nirmal Jain

1989 में उन्होंने अहमदाबाद के आईआईएम से डिग्री हासिल की और उनकी खास बात तो यह है को वो चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में पुरे देश में नंबर 2 पर थे। और यह सब मुकाम उन्होंने उम्र के 23 साल से पहले ही हासिल कर लिया।

1989 में उन्होंने अपने करियर की शुरुवात हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड में काम करने से की। 17 अक्तूबर 1995 को प्रोबिटी रिसर्च सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की जो कंपनी स्थापित की थी वो भारतीय अर्थव्यवस्था, उद्योग और कॉर्पोरेट के क्षेत्र में काम करती है। इसी कंपनी का आगे चलकर नाम बदल दिया गया और इंडिया इनफोलाईन लिमिटेड (IIFL) रखा गया।

इस कंपनी के कमोडिटी एक्सपोर्ट मार्किट में तेजी और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने के क्षेत्र में निर्मल जैन ने जो भूमिका निभायी ही वो बहुत ही अहम है।

उस बिज़नस में कुछ साल तक काम करने के बाद कंपनी के समझ में आया की उनके क्लाइंट की सूचि में रिसर्च संगठन, बैंक और कॉर्पोरेट के भी नाम आ रहे है तो कंपनी ने उसका काम करने के तरिके में बदल करना शुरू कर दिया। कंपनी ने ख़ुद के प्रोडक्ट बाजार में लाने के तरीक़े बदले जिससे की वो जल्द ही सब की नजरो में आ जाये। उसी दौरान डॉटकॉम की लहर सारे मार्किट पर छा रही थी और इसीके परिणाम स्वरूप 1999 में एक वेबसाइट निर्माण की गयी।

इस बिज़नस में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने 2000 में ट्रेडिंग पोर्टल की शुरुवात की। 5पैसा डॉट कॉम ऐसा उस पोर्टल का नाम रखा गया था और इसकी के साथ कंपनी ने सर्विस ब्रोकिंग एजेंसी में काम करने की शुरुवात की।

लेकिन 2001 के साल में भारतीय डॉट कॉम इंडस्ट्री पूरी तरह से निचे ही गिरती जा रही थी। उस परिस्थिति में किसी भी कंपनी को संभल पाना मुश्किल हो रहा था। इसीलिए जैन की कंपनी ने लाइफ इन्शुरन्स कंपनी आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल के साथ में मिलकर काम करना शुरू किया और इस प्रकार कंपनी ने ख़ुद के नेटवर्क का इस्तेमाल करके भारत की इन्शुरन्स के क्षेत्र में पहली कॉर्पोरेट एजेंट के रूप में पहचान बना ली।

आज आईआईएफएल भारत की सबसे बड़ी फाइनेंसियल सर्विसेज कंपनी है। इसका मुख्य बिज़नस हाउसिंग फाइनेंस और नॉन बैंकिंग वेल्थ एसेट मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, ब्रोकिंग, फाइनेंसियल प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन, इंस्टीटयुशनल इक्विटी, रियल्टी और प्रॉपर्टी एडवाइजरी सर्विसेज में है।

आईआईएफएल कंपनी की शाखाये यु. के., कनाडा, होंग कोंग, अमेरिका, सिंगापोर, स्विट्ज़रलैंड मॉरिशस और संयुक्त अरब अमीराती में भी है। और इस कंपनी खास बात यह है दुनिया की 300 से भी ज्यादा कंपनिया आईआईएफएल के रिसर्च में विश्वास रखती है।

Read More:

Hope you find this post about ”Nirmal Jain” inspiring. if you like this Article please share on Facebook & Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here