FAQs
प्रश्न: सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती कब होती है?
जवाब: २३ जनवरी को।
प्रश्न: सुभाषचंद्र बोस की जयंती किस नाम से देशभर में मनाई जाती है?
जवाब: “पराक्रम दिवस” के नामसे सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती २३ जनवरी को मनाई जाती है।
प्रश्न: कौनसी किताबे सुभाषचंद्र बोस जी ने लिखी है?
जवाब: द इंडियन स्ट्रगल – १९४२, एन इंडियन पिलग्रिम, कॉंन्ग्रेस प्रेसिडेंट, आजाद हिन्द, एसेंशियल राइटिंग ऑफ़ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, अल्टरनेटिव्ह लिडरशिप, द कॉल ऑफ़ द मदरलैंड इत्यादि।..
प्रश्न: क्या सुभाषचंद्र बोस जी के जिवन पर आधारित कोई मूवी (फिल्म) बनी है?
जवाब: हा, इसमें शामिल मूवी है जैसे के नेताजी सुभाषचंद्र बोस- द फॉरगोटन हीरो, गुमनामी ये सभी हिंदी भाषा में , तो ‘आमी सुभाष बोलची’ ये बंगाली भाषा में फिल्म बनी है।
प्रश्न: आजाद हिन्द सेना का निर्माण किसने किया था?
जवाब: राशबिहारी बोस।
प्रश्न: फॉरवर्ड ब्लॉक संघटन का निर्माण किसने किया था?
जवाब: सुभाषचंद्र बोस।
प्रश्न: कौनसी उच्च स्तर की परीक्षा को सुभाषचंद्र बोस जी ने पास किया था?
जवाब: आय.सी.एस (इंडियन सिविल सर्विस)।
प्रश्न: सुभाषचंद्र बोस जी के पत्नी का नाम क्या है?
जवाब: एमिली शेंकल।
प्रश्न: सुभाषचंद्र बोस जी की पुत्री का नाम क्या है?
जवाब: अनीता बोस फाफ।
प्रश्न: वह कौनसा प्रसिध्द नारा है जिसके द्वारा सुभाषचंद्र बोस ने देश की जनता को आवाहन किया था?
जवाब: “तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगा”।
SUBHSHCHANDRA JANKINATH BOSE IS GREAT MAN
THERE IS BEST LEADER OF INDIA BOSS JI.
BOSS JI DEATH SUSPENSE WISH KNOW
SUBHSHCHANDRA JANKINATH BOSE IS GREAT, NOT A FULL HISTORY PLEASE UPDATE HISTORY. YOUNG MAN IS EXCITED BOSS KNOWN ALL HISTORY, MY FAVORITE LEADER OF INDIA BOSS JI . BOSS JI DEATH SUSPENSE PLS UPDATE. THANKS
Actually mere ko kisi parkar me exam ya project ki teyari nahi karni thi. But I want about neta Ji deeply . Jo ki apne kafi achi parkar se de rakhi he. I believe you that in future you also add this type article on a freedom fighter.
Pl tell me about his daughter status
Very nice I think issey thodi or gharaye me samajhana chahiye tha.
आपने अच्छा लिखा है नेताजी सुभाषचंद्र बोस जीवन के बारे में।