Narendra Modi Slogans
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने दुनिया के सामने अपनी छवि एक कर्मठ, ईमानदार और देश के प्रति समर्पित राजनेता के रुप में बनाई है। वे हमेशा कर्म करने पर भरोसा करते हैं और अपने शक्तिशाली और महान विचारों से लोगों को भी अच्छे कर्म करने और सच्चाई के राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं।
नरेन्द्र मोदी जी सदैव अपने विचारों के माध्यम से लोगों का हौसला बढ़ाया करते रहते, इसके साथ ही वे सभी को एकसाथ देश के विकास में काम करने के लिए भी प्रेरित करते रहते हैं। आज हम यहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुछ जबरदस्त नारे पढेंगे जो हमें आगे बढ़ने में प्रेरणा देंगे।
नरेंद्र मोदीजी के सर्वश्रेष्ठ नारे – Narendra Modi Slogan in Hindi
“करोड़ों चाहने वालों का मेला है कौन कहता है मोदी अकेला है।
“हम वादे नहीं, इरादे लेकर आए है।”
“कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती वह संतोष लाती हैं!
“हम बदले की नहीं बदलाव की सरकार लाये हैं।”
“फर्क थोड़ा सा है तेरे और मेरे इश्क में, तू माशूक की खातिर रात भर जगता है और मुझे देश के हालात सोने नहीं देते।”
“वो लूट रहे हैं सपनों को, मैं चैन से कैसे सो जाऊं, वो बेच रहे भारत को, खामोश में कैसे हो जाऊं।”
“हमारे indian army की ताकत हमारे दुश्मन देश की ताकत से कई ज्यादा हैं।
“मेरे लिए लगन, श्रद्धा और निष्ठा से काम करना ही, सच्चा धर्म है।
“देश का गौरव होगा तो किसी को भी देश पर आंख उठाने की हिम्मत नहीं होगी।”
“डरते वह है जो अपनी छवि के लिए मरते हैं, मैं तो हिंदुस्तान की छवि के लिए मरता हूं, इसलिए किसी से नहीं डरता हूं।”
“सबका साथ सबका विकास यही हमारा मंत्र हैं।”
“हम में से हर किसी के अंदर अच्छे और बुरे दोनों गुण होते हैं जो अच्छो पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लेते हैं वह जीवन में सफल होते हैं।”
“वक्त कम है जितना दम है, लगा दो कुछ लोगों को मैं जगाता हूं, कुछ लोगों को तुम जगा दो।”
“जो निरंतर चलते रहते हैं वही बदले में मीठा फल पाते हैं सूरज की अटलता को गतिशील और लगातार करने वाला कभी ठहरता नहीं इसलिए बढ़ते चलो।”
“एक बार यदि हमें ये निश्चित कर लिया की हमें कुछ करना है। तो हम मिलो तक आगे बढ़ सकते है।
“बहुत हुआ भ्रष्टाचार, अबकी बार मोदी सरकार।”
“मेरे पास अपने बाबा दादा की दौलत की नाही एक पाई हैं, और ना ही मुझे चाहिए, मेरे पास अगर कुछ हैं तो अपनी माँ का दिया आशीर्वाद!
“कठिन परिश्रम कभी असफल नहीं होता। वह आपको संतुष्ट ही करता है।
“अच्छे दिन हम पर निर्भर करते हैं।
“यदि 125 करोड़ लोग एक साथ काम करे, तो भारत 125 करोड़ कदम आगे बढ़ जायेंगा।”
“माना की अँधेरा घना हैं लेकिन दिया जलाना कहा मना हैं!
“यदि आपके पास एक बन्दुक हैं तो आप पूरी धरती को लाल बना सकते हैं लेकिन यदि आपके पास हल हैं तो आप पूरी धरती को हरा भरा कर सकते हैं।
“क्यू ना हम गरीबी के विरुद्ध एक विजयी अभियान शुरू करे। आओ साथ मिलकर गरीबी हटाये।
More articles:
Note: You Have More Narendra Modi Slogan In Hindi Please Write On Comments If We Like We Update In This Post. If You Like, Narendra Modi Quotes In Hindi & Slogans Of Narendra Modi with Image Then Please Share On Facebook And Whatsapp.
बदलते सामाजिक हालात में सामाज में अधिकार की महत्ता ज्यादा दे बैठा है लेकिन कर्तव्य को नकार दिया है यदि व्यक्ति अधिकार और कर्त्तव्य दोनो का महत्त्व बराबर से दे तो दुनिया के कोई भी ताकत आगे बढने से रोक नहीं सकता है ।लेकिन अधिकार पर ज्यादा ध्यान देने लगे है लोग कर्तव्य पर कम परिणाम स्वरूप उस व्यक्ति पर समस्या हाबी हो बैठता है जिसका फैलाव परिवार सामाज पर असर डालता है ।
मरा मुर्दा में जान फुकने वाला नारे जो आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा ।इसके लिये आदरणीय प्रधानमंत्री साहब हृदय से शुक्रिया
I like slogan, Modiji is a great person,he is doing sabaka sath sabaka vikas in India
Nice Collection. I also Like Modi G
Awesome article. I like all slogans of Narendra Modi.