भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा | Naman Ojha Biography

Naman Ojha – नमन ओझा एक भारतीय क्रिकेटर है। वह दाये हाथ के बल्लेबाज और विकेट कीपर है। 2009 के आई पी एल (IPL) में नमन ओझा राजस्थान रॉयल्स की तरफ़ से खेले।

Naman Ojha

भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा – Naman Ojha Biography

नमन ओझा का जन्म 20 जुलाई 1983 को उज्जैन (मध्य प्रदेश) में हुआ। उनके पिताजी का नाम विनयकुमार ओझा है। उनके मातापिता उनके सपनोँ को पुरा करने के लिए हमेशा उन्हें प्रेरित करते है। नमन ओझा की शादी अंकिता से हुई है और इन दोनों को एक लड़की भी है। नमन अपने मातापिता और अपने परिवार से बहुत प्यार करते है और इसलिए वो ख़ुशी के मौके को उनके साथ मनाते है।

नमन ओझा का करियर – Naman Ojha Career

ओझा ने पहला प्रथम श्रेणी का मैच 2000/01 में मध्य प्रदेश में खेला। सिमित ओवेरो के मेचो में इन्हें काफ़ी सफ़लता मिली। 2008/09 के चैलेंजर ट्राफी में इन्होने ग्रीन इंडिया की तरफ़ से 96 रन बनाए थे।

आई पी एल के दुसरे संस्करण में ये राजस्थान रॉयल्स की तरफ़ से खेले औए केवल दुसरे मुकाबले में ही इन्होने अर्धशतक पूरा किया।

2014 के मार्च में ओझा ने 94 रन बनाए थे जिसकी वजह से इनका संघ जीत की राह पर चल पड़ा था लेकिन रेलवेज की अच्छी गेंदबाजी के कारण इनका संघ केवल 8 रन से हार गया।

देवधर ट्राफी के क्वार्टरफाइनल में ओझा ने सेंट्रल ज़ोन की तरफ़ से ईस्ट ज़ोन के खिलाफ नाबाद 65 रन बनाए थे जिसके कारण इनका संघ जीत गया था।

2014 के आई पी एल में सन रायसर्स हैदराबाद कई समय से अच्छे सलामी बल्लेबाज की खोज कर रहा था और उनकी ये तलाश नमन ओझा ने पूरी कर दी। ओझा ने केवल 36 गेंदों में शानदार 79 रन बनाए थे।

जुलाई 2014 में एलन बोर्डर फील्ड, ब्रिसबन में ओझा ने प्रथम श्रेणी के मैच में इंडिया ए की तरफ़ से 100 वे मैच के दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो शतक लगाये। पहले पारी में इन्होने दोहरा शतक बनाया और 10 वे और 11 वे खिलाडी के साथ मिलकर 11 रनों की साझेदारी बनाई जिसकी वजह से इंडिया ने 475/9 पर पारी घोषित कर दी। नमन ने 250 गेंदों में 219 रन बनाए जिनमे 29 चौके और 8 छक्के शामिल थे। 100 रन बनाने के बाद ओझा ने केवल 114 गेंदों में 119 रन बनाए थे।

Read More: 

I hope these “Naman Ojha Biography in Hindi” will like you. If you like these “Naman Ojha Biography” then please like our facebook page & share on whatsapp. and for latest update download : Gyani Pandit free android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here