“माय बेस्ट फ्रेंड” निबंध | “My Best Friend” Essay

“My Best Friend” Essay

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो खून के रिश्तों से ज्यादा विश्वास पर टिका होता हैं। हमारे लिए परिवार जीतना महत्वपूर्ण है उतना ही महत्व हमारे जीवन में हमारे मित्रो को है। हम हमारी सारी खुशिया, विचार और हमारी परेशानिया हमारे मित्रो के साथ बाँट सकते है। जीवन में हम सबको दोस्तों की बहुत जरुरत होती है। अगर हमारे जिंदगी में अगर दोस्त, मित्र नहीं होते तो हमारा जीवन बहुत उदास और अकेला हो जाता था।

"My Best Friend" Essay

“माय बेस्ट फ्रेंड” निबंध – “My Best Friend” Essay

हिंदी में एक कहावत है की,

“जो हमारी मुसीबत में हमारी मदत करता है, हमारे काम आता है वो ही हमारा सच्चा मित्र होता है।”

जिंदगी में हर इन्सान को एक सच्चे मित्र की जरुरत होती है। सच्चा मित्र वो होता है जो किसी भी हालात में हमारे साथ रहे, फिर चाहे कितनी भी मुश्किलें आये उसने हमें अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। हमारा सच्चा दोस्त किसी भी रूप में हमारे जीवन में आ सकता हैं।

इस निबंध में एक छात्र ने उसके दोस्त के बारेमें बताया हैं जो उसके दोस्त होने के साथ साथ उसकी छोटी बहन भी हैं। आईये आगे पढ़ते हैं की वह अपने दोस्त के बारेमें क्या लिखता हैं।

मेरा सच्चा मित्र कौन है यह मुझे अच्छी तरह से मालूम है। मेरी बहन सुनीता मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। मेरी बहन ही मेरा सच्चा मित्र है। वो मुझे हमेशा सिखाती है की किस तरह से लोगो पर विश्वास करना चाहिए। वो मेरी परेशानियों को ह्ल करने के लिए मेरी हमेशा मदत करती है।

केवल मेरी बहन सुनीता ही एक ऐसी व व्यक्ति है जिसपर मै विश्वास कर सकता हु और मेरी सारी बाते उसके साथ शेअर कर सकता हु। मेरी बहुत सारी बाते है जो वो किसी को भी नहीं बताती। मेरी सारी सीक्रेट बाते केवल मेरी बहन को ही मालूम होती है और किसी को भी इनके बारे में मालूम भी नहीं पड़ता।

किसी भी समस्या को हल करने के लिए मेरी बहन मेरी मदत करती है। ऐसा लगता है की मेरे हर परेशानी का हल पहले से ही उसके पास रहता है। किसी भी बात पर सुझाव चाहिए तो वो केवल मेरी बहन ही दे सकती है।

पहले मै बहुत ही कम बोलता था। जब इस बात पर मेरी दीदी ने ध्यान देना शुरू किया तो उसने मुझे इस समस्या से बाहर निकालने की कोशिश की। वो मुझे हमेशा अलग अलग तरह के लोगो के साथ बात करने को कहती। उसकी वजह से ही मै विभिन्न प्रकार के लोगो के साथ बातचीत करता हु।

शुरुवात में मुझे लोगो के साथ में बात करने में परेशानी होती थी लेकिन धीरे धीरे यह तकलीफ भी ख़तम हो गयी। उसने ही मुझे सिखाया की किस तरह से खुल कर बात करनी चाहिए और खुद की राय सबके सामने रखनी चाहिए। अब मुझे लोगो से बोलने की आदत हो चुकी है, अब मै खुद होकर दुसरो से बात करता हु और चुटकुले भी सुनाता हु।

मेरे इस बदलाव की वजह से ही मै पुरे आत्मविश्वास के साथ दुसरे लोगो के साथ में बात करता हु। मेरी इस अच्छी आदत की वजह से कई सारे लोग मुझे पहचानते है और मेरे कई सारे मित्र भी बन चुके है।

आज की तारीख में वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। वो हमेशा मेरा साथ देती है, फिर चाहे कोई भी वजह क्यों ना हो। अगर मेरे जीवन में मेरी बहन ना होती तो पता नहीं आज मै कहा होता। ऐसा व्यक्ति हर किसी व्यक्ति के जिंदगी में जरुर होना चाहिए जिसके ऊपर हम विश्वास कर सके, हमारी हर बात, समस्या और परेशानिया उसे बता सके।

‘जो जरुररत के समय हमारी मदत करता है वो ही हमारा सच्चा मित्र होता है’ इस सुविचार सही मतलब उसकी वजह से ही मुझे पता चला।

Read More:

Hope you find this post about ”My Best Friend” Essay” useful. if you like this Article please share on Facebook & Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here