भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय | Murali Vijay Biography

Murali Vijay – मुरली विजय अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर है। वो भारतीय टेस्ट टीम के नियमित बल्लेबाज है जो तमिलनाडु के लिए प्रथम श्रेणी का क्रिकेट खेलते है और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ़ से खेलते है।
Murali vijay

भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय – Murali Vijay Biography

मुरली विजय का जन्म 1 अप्रैल 1984 को तमिलनाडु में हुआ। मुरली विजय की शिक्षा तमिलनाडु में पूरी हुई।

मुरली विजय को तमिलनाडु की तरफ़ से रणजी ट्राफी में खेलने का मौका मिला और उस अवसर ने मुरली विजय की पूरी जिंदगी ही बदल दी। मुरली विजय दिखने बहुत ही खास है।

मुरली विजय का करियर – Murali Vijay Career

मुरली विजय ने उनके करियर की शुरुवात 17 साल की उम्र में की। उन्होंने पहले 2003 में क्लब क्रिकेट से खेलने की शुरुवात की। तब चेन्नई में वो अल्वारपेट की तरफ़ से खेल रहे थे।

इसके बाद में 2004-05 में सी के नायडू ट्राफी में खेलने के लिए उन्हें तमिलनाडु की अंडर 22 साल की टीम में शामिल किया गया। उस शृंखला में तमिलनाडु की टीम जीत तो गयी लेकिन विजय सलामी बल्लेबाज के रूप में 6 मेचो में केवल 26.45 की ही औसत से रन बना पाए।

सितम्बर 2008 में विजय का इंडिया टीम में चयन किया गया। तब न्यूज़ीलैण्ड ए की टीम दो 4 दिनों के मेचेस खेलने भारत आयी थी।

अक्तूबर 2008 में विजय का नाम चैलेंजर ट्राफी खेलने के लिए इंडिया टीम में शामिल किया गया। उस ट्राफी में विजय ने शानदार प्रदर्शन कर के 3 मेचो में 54.66 की औसत से 164 रन बनाए।

मुरली विजय के बारे में कुछ रोचक जानकारी – Interesting Fact About Murali Vijay

  • जब मुरली विजय 12 वी की परीक्षा में केवल 40% अंक ही मिले थे। लेकिन उनकी जो बहन है उन्हें 98% अंक मिले थे। उनके इस परीक्षा के परिणाम देखकर उनके पिता ने कहा था की वो केवल चपरासी बनने के लायक है।
  • अपने पिताजी की यही बात उन्हें इतनी बुरी लगी की उन्होंने खुदका घर छोड़ दिया और होटल में जाकर रहने लगे थे।
  • ख़ुद का गुजारा चलाने के लिए उन्होंने स्नूकर क्लब में काम करना शुरू कर दिया था और साथ ही साथ कमीशन का बिज़नस भी चालू कर दिया था मगर इसके साथ हो वो क्रिकेट की प्रैक्टिस करना कभी भूलते नहीं थे।
  • बाद में उन्होंने पढाई करके 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण की विवेकानंद कॉलेज में दाखिला लिया क्यु की वो कॉलेज क्रिकेट खेलनेवालो के लिए अच्छा माना जाता था।
  • इनके बाल लम्बे होने के कारण शुरुवात में उन्हें तमिलनाडु की टीम में नहीं लिया गया था। बाद में उन्हें बाल कटवाने पड़े तब जा के उनका टीम में चयन हो सका।
  • उन्होंने दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी से शादी की।
  • उनका स्वभाव शांत होने के कारण उन्हें सभी साधू कह के बुलाते है।

Read More: 

I hope these “Murali Vijay Biography in Hindi” will like you. If you like these “Murali Vijay Biography” then please like our Facebook page & share on Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here