माँ पर 21+सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार

Mother Day Quotes in Hindi

दोस्त, हम हर साल ‘मदर्स डे‘ मनाते हैं। माँ, आई, अम्मा, माता, मम्मी, चाहे कितने ही नाम हो पर माँ का नाम आते ही हमारे आंखों मे अलग सी चमक आ जाती है। इस नाम मे प्यार और ममता छुपी हैं। भगवान् का दूसरा नाम ही माँ हैं। वो कहावत हैं ना की भगवान् हर जगह नहीं जा सकता इसलियें माँ को बनाया। आज यह Mother quotes in Hindi में पब्लिश कर रहें हैं जो उस माँ को समर्पित हैं जिसने मुझें जन्म दिया।

जिंदगी में एक मां की जगह कोई भी नहीं ले सकता है। मां अपने बच्चों से न सिर्फ निस्वार्थ भाव से प्रेम करती है बल्कि न सिर्फ अपने बच्चों को जिंदगी जीना भी सिखाती है, उन्हें रिश्तों की अहमियत बताती है, अपने से बड़ों का सम्मान करना सिखाती है, दूसरे से प्रेम करना, प्रेम करना, अनुशासित रहना समेत दूसरों की मद्द करना भी सिखाती है अर्थात एक इंसान अपनी मां की बदौलत ही समाज में उठने-बैठने के लायक बनता है।

अर्थात, मां ही एक व्यक्ति की जिंदगी में सब कुछ होती है, क्योंकि मां से ही इंसान का आस्तित्व होता है। इसलिए अपनी मां को सम्मान दें और उनकी खुशियों का ध्यान रखें, क्योंकि मां के प्यार के बिना व्यक्ति की जिंदगी अधूरी है। वहीं मदर्स डे पर लिखे गए यह सर्वश्रेष्ठ कोट्स आपके ह्रद्य में अपनी मां के प्रति सम्मान की भाव पैदा कर सकते हैं।

“उनकों कभी देखा नहीं हमनें और इसकी जरुरत भी क्या होगी, ये माँ तेरी सूरत से अलग उस भगवान की मूरत ही क्या होगी ?”

माँ पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार – Mother quotes in Hindi

जागतिक मदर्स डे
जागतिक मदर्स डे

“मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को जाता है।”

“मां के सिवा जिन्दगी वीरान होती है,
जीवन के सफर में हर राह सुनसान होती हैं,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है,
इसलिए जिंदगी में मां का होना जरूरी है।”

Quotes on Maa in Hindi

मदर्स डे कार्ड
मदर्स डे कार्ड

“इस दुनिया में बिना स्वार्थ से सिर्फ मां ही प्यार कर सकती है!”

“भगवान् हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माँ बनायीं।”

Happy Mother’s Day Messages in Marathi

Happy Mother's Day
Happy Mother’s Day

“इंसान वो है जो उसे उसकी माँ ने बनाया है।”

“मेरी जीवन में जीतनी भी शोहरत है, बस मेरी मां की बदौलत है”.. हैप्पी मदर्स डे

International Mother’s day

International Mother's day
International Mother’s day

“जिस घर में माँ होती है, वहां सब कुछ सही रहता हैं।”

“वह माँ ही होती है… जो हमें दुनियां से 9 महीने… ज्‍यादा जानती है!”

Mother Thought in Hindi

मां, दुनिया का सबसे प्यारा तोहफा है। मां, भगवान का रुप होती है, जो न सिर्फ अपने बच्चों से निस्वार्थ प्यार करती है, बल्कि उनकी खुशी के लिए किसी भी हद तक गुजर सकती है। मां, हर इंसान की शक्ति और ताकत होती है।

मां न सिर्फ नौ महीने अपनी कोख में रखकर दर्द सहकर अपने बच्चे को नया जीवन देती है, बल्कि पूरी जिंदगी साए की तरह अपने बच्चों का साथ देती है।

वे लोग दुनिया के सबसे खुशनसीब लोग होते हैं, जिनके पास मां होती है, मां की बेहिसाब ममता को चंद शब्दों में नहीं पिरोया जा सकता है। वहीं मां के सम्मान में हर साल मई के दूसरे रविवार को इंटरनेशनल मदर्स डे मनाया जाता है।

इस दिन को लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं और अपनी मां को खुश करने के लिए तरह-तरह के उपहार देते हैं, उनके साथ डिनर और शॉपिंग में जाते हैं और उनके साथ समय व्यतीत करते हैं।

वहीं कई लोग मां के लिए अपनी भावनाओं को उजागर नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हम आपको अपने इस आर्टिकल में Mothers Day Quotes उपलब्ध करवा रहे हैं, जिनके माध्यम से न सिर्फ आप मदर्स डे को खास बना सकते हैं, बल्कि इन कोट्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्वीटर आदि पर शेयर कर अपनी मां से अपने दिल की बात भी कह सकते हैं और अपनी जिंदगी में उनकी अहमियत को बता सकते हैं।

Mother Shayari in Hindi

Matrutva Divas
Matrutva Divas

“माँ के कंधे पर जब सर रखा मैंने तो पुँछा माँ से, कब तक युही अपने कंधे पर सोने देंगी.. माँ ने कहा बेटा: तब-तक की जब तक लोग मुझें अपने कंधे पर उठा नहीं लेंगे।”

“जिन्दगी में मिलने को तो करोड़ों लोग मिल जाते हैं, पर मां जैसा दोबारा कोई नहीं मिलता!” हैप्पी मदर्स डे

Short Status for Mom in Hindi

Mothers day in India
Mothers day in India

“माँ तेरे दूध का कर्ज मुजसे कभी अदा नहीं होंगा.. अगर कभी रही तू नाराज तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होंगा।”

“अपने छोटेसे मुख से कैसे करूं तेरा गुनगान मां, तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान” हैप्पी मदर्स डे

Mother day Status in Hindi Font

Mother's Day Suvichar
Mother’s Day Suvichar

“मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों, सुबह जब नींद खुलीं तो सर माँ के पैरो पे था।”

“बेहद मीठा कोमल होता है, मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है”.. हैप्पी मदर्स डे

Mother Quotes in Hindi

Mother Quotes In Hindi
Mother Quotes In Hindi

“इस दुनिया में बिना किसी स्वार्थ से प्यार सिर्फ माँ ही कर सकती हैं।”

Happy Mother Day Thought in Hindi

मां का रिश्ता दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है, जिसमें सिर्फ प्यार ही प्यार छिपा रहता है। एक मां का जीवन पूरी तरह अपने बच्चों के लिए समर्पित रहता है।

मां सदैव अपने बच्चे के बेहतर और स्वस्थ जीवन प्रदान करने के बारे में सोचती रहती है और इस कोशिश में लगी रहती है कि उसके बच्चे की जिंदगी में कभी किसी तरह का दुख नहीं आए।

वह अपने बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए हर वो प्रयास करती है, जो कि संभव है। वहीं जिस तरह मां बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी तमाम इच्छाओं को मारती है और त्याग करती है। उसी तरह बच्चों का भी दायित्व है कि अपनी मां का सम्मान करे और उनकी खुशियों का ध्यान रखें।

वहीं मदर्स डे (Mothers Day) पर लिखे गए यह सर्वश्रेष्ठ विचार बच्चों के अंदर अपनी मां के लिए और अधिक प्रेम एवं सम्मान की भावना विकसित करेंगे। साथ ही इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने में मद्द करेंगे।

Happy Mothers Day Quotes

Mothers Day Quotes
Mothers Day Quotes

“भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माँ बनायीं।”

Mothers day Poster in Hindi

Mothers day Poster
Mothers day Poster

“मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों, सुबह जब नींद खुलीं तो सर माँ के पैरो पे था..।”

Mothers Day Status in Hindi

Poster on Mother day
Poster on Mother day

“जिस घर में माँ होती हैं, वहा सब कुछ सही रहता हैं।

Quotes on Mother in Hindi

मदर्स डे
मदर्स डे

“माँ के कंधे पर जब सर रखा मैंने तो पूछा कब तक युही अपने कंधे पर पर सोने देगी.. माँ ने कहा बेटा – तब तक की जब तक लोग मुझे अपने कंधे पर उठा नहीं लेंगे।”

Thoughts of Mother in Hindi

हैप्पी मदर्स डे
हैप्पी मदर्स डे

“माँ तेरे दूध का कर्ज मुझसे कभी अदा नहीं होंगा, अगर कभी रही तू नाराज तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होंगा।”

Matru Din

मातृ दिवस
मातृ दिवस

“मैं जो कुछ भी हु या होने की आशा रखता हु, उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को जाता हैं।”

59 thoughts on “माँ पर 21+सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार”

  1. मंजिल दूर और सफर बहुत है
    छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
    मार डालती ये दुनिया कब की हमे ,
    लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है

    Gyani Pandit के सभी पाठको को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

  2. pankaj sharma

    भगवान् हर जगह नहीं पहुंच सकते इसलिए उन्होंने माँ का निर्माण किया हैं.
    माँ के जैसा दुनिया में कोई नहीं, Thanks God
    I LOVE YOU MAA
    Mother is great.
    slogan on independence day

  3. maa to maa hoti hai is sansar mein sbse bdi uplabdhi maa hoti hai
    i love mom
    sb kehte hai aaj maa ka din hai
    aesa kaun sa din hai jo maa ke bin hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top