Mother Day Quotes in Hindi
दोस्त, हम हर साल ‘मदर्स डे‘ मनाते हैं। माँ, आई, अम्मा, माता, मम्मी, चाहे कितने ही नाम हो पर माँ का नाम आते ही हमारे आंखों मे अलग सी चमक आ जाती है। इस नाम मे प्यार और ममता छुपी हैं। भगवान् का दूसरा नाम ही माँ हैं। वो कहावत हैं ना की भगवान् हर जगह नहीं जा सकता इसलियें माँ को बनाया। आज यह Mother quotes in Hindi में पब्लिश कर रहें हैं जो उस माँ को समर्पित हैं जिसने मुझें जन्म दिया।
जिंदगी में एक मां की जगह कोई भी नहीं ले सकता है। मां अपने बच्चों से न सिर्फ निस्वार्थ भाव से प्रेम करती है बल्कि न सिर्फ अपने बच्चों को जिंदगी जीना भी सिखाती है, उन्हें रिश्तों की अहमियत बताती है, अपने से बड़ों का सम्मान करना सिखाती है, दूसरे से प्रेम करना, प्रेम करना, अनुशासित रहना समेत दूसरों की मद्द करना भी सिखाती है अर्थात एक इंसान अपनी मां की बदौलत ही समाज में उठने-बैठने के लायक बनता है।
अर्थात, मां ही एक व्यक्ति की जिंदगी में सब कुछ होती है, क्योंकि मां से ही इंसान का आस्तित्व होता है। इसलिए अपनी मां को सम्मान दें और उनकी खुशियों का ध्यान रखें, क्योंकि मां के प्यार के बिना व्यक्ति की जिंदगी अधूरी है। वहीं मदर्स डे पर लिखे गए यह सर्वश्रेष्ठ कोट्स आपके ह्रद्य में अपनी मां के प्रति सम्मान की भाव पैदा कर सकते हैं।
“उनकों कभी देखा नहीं हमनें और इसकी जरुरत भी क्या होगी, ये माँ तेरी सूरत से अलग उस भगवान की मूरत ही क्या होगी ?”
माँ पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार – Mother quotes in Hindi
“मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को जाता है।”
“मां के सिवा जिन्दगी वीरान होती है,
जीवन के सफर में हर राह सुनसान होती हैं,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है,
इसलिए जिंदगी में मां का होना जरूरी है।”
Quotes on Maa in Hindi
“इस दुनिया में बिना स्वार्थ से सिर्फ मां ही प्यार कर सकती है!”
“भगवान् हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माँ बनायीं।”
Happy Mother’s Day Messages in Marathi
“इंसान वो है जो उसे उसकी माँ ने बनाया है।”
“मेरी जीवन में जीतनी भी शोहरत है, बस मेरी मां की बदौलत है”.. हैप्पी मदर्स डे
International Mother’s day
“जिस घर में माँ होती है, वहां सब कुछ सही रहता हैं।”
“वह माँ ही होती है… जो हमें दुनियां से 9 महीने… ज्यादा जानती है!”
Mother Thought in Hindi
मां, दुनिया का सबसे प्यारा तोहफा है। मां, भगवान का रुप होती है, जो न सिर्फ अपने बच्चों से निस्वार्थ प्यार करती है, बल्कि उनकी खुशी के लिए किसी भी हद तक गुजर सकती है। मां, हर इंसान की शक्ति और ताकत होती है।
मां न सिर्फ नौ महीने अपनी कोख में रखकर दर्द सहकर अपने बच्चे को नया जीवन देती है, बल्कि पूरी जिंदगी साए की तरह अपने बच्चों का साथ देती है।
वे लोग दुनिया के सबसे खुशनसीब लोग होते हैं, जिनके पास मां होती है, मां की बेहिसाब ममता को चंद शब्दों में नहीं पिरोया जा सकता है। वहीं मां के सम्मान में हर साल मई के दूसरे रविवार को इंटरनेशनल मदर्स डे मनाया जाता है।
इस दिन को लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं और अपनी मां को खुश करने के लिए तरह-तरह के उपहार देते हैं, उनके साथ डिनर और शॉपिंग में जाते हैं और उनके साथ समय व्यतीत करते हैं।
वहीं कई लोग मां के लिए अपनी भावनाओं को उजागर नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हम आपको अपने इस आर्टिकल में Mothers Day Quotes उपलब्ध करवा रहे हैं, जिनके माध्यम से न सिर्फ आप मदर्स डे को खास बना सकते हैं, बल्कि इन कोट्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्वीटर आदि पर शेयर कर अपनी मां से अपने दिल की बात भी कह सकते हैं और अपनी जिंदगी में उनकी अहमियत को बता सकते हैं।
Mother Shayari in Hindi
“माँ के कंधे पर जब सर रखा मैंने तो पुँछा माँ से, कब तक युही अपने कंधे पर सोने देंगी.. माँ ने कहा बेटा: तब-तक की जब तक लोग मुझें अपने कंधे पर उठा नहीं लेंगे।”
“जिन्दगी में मिलने को तो करोड़ों लोग मिल जाते हैं, पर मां जैसा दोबारा कोई नहीं मिलता!” हैप्पी मदर्स डे
Short Status for Mom in Hindi
“माँ तेरे दूध का कर्ज मुजसे कभी अदा नहीं होंगा.. अगर कभी रही तू नाराज तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होंगा।”
“अपने छोटेसे मुख से कैसे करूं तेरा गुनगान मां, तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान” हैप्पी मदर्स डे
Mother day Status in Hindi Font
“मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों, सुबह जब नींद खुलीं तो सर माँ के पैरो पे था।”
“बेहद मीठा कोमल होता है, मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है”.. हैप्पी मदर्स डे
Mother Quotes in Hindi
“इस दुनिया में बिना किसी स्वार्थ से प्यार सिर्फ माँ ही कर सकती हैं।”
Happy Mother Day Thought in Hindi
मां का रिश्ता दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है, जिसमें सिर्फ प्यार ही प्यार छिपा रहता है। एक मां का जीवन पूरी तरह अपने बच्चों के लिए समर्पित रहता है।
मां सदैव अपने बच्चे के बेहतर और स्वस्थ जीवन प्रदान करने के बारे में सोचती रहती है और इस कोशिश में लगी रहती है कि उसके बच्चे की जिंदगी में कभी किसी तरह का दुख नहीं आए।
वह अपने बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए हर वो प्रयास करती है, जो कि संभव है। वहीं जिस तरह मां बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी तमाम इच्छाओं को मारती है और त्याग करती है। उसी तरह बच्चों का भी दायित्व है कि अपनी मां का सम्मान करे और उनकी खुशियों का ध्यान रखें।
वहीं मदर्स डे (Mothers Day) पर लिखे गए यह सर्वश्रेष्ठ विचार बच्चों के अंदर अपनी मां के लिए और अधिक प्रेम एवं सम्मान की भावना विकसित करेंगे। साथ ही इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने में मद्द करेंगे।
Happy Mothers Day Quotes
“भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माँ बनायीं।”
Mothers day Poster in Hindi
“मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों, सुबह जब नींद खुलीं तो सर माँ के पैरो पे था..।”
Mothers Day Status in Hindi
“जिस घर में माँ होती हैं, वहा सब कुछ सही रहता हैं।
Quotes on Mother in Hindi
“माँ के कंधे पर जब सर रखा मैंने तो पूछा कब तक युही अपने कंधे पर पर सोने देगी.. माँ ने कहा बेटा – तब तक की जब तक लोग मुझे अपने कंधे पर उठा नहीं लेंगे।”
Thoughts of Mother in Hindi
“माँ तेरे दूध का कर्ज मुझसे कभी अदा नहीं होंगा, अगर कभी रही तू नाराज तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होंगा।”
Matru Din
“मैं जो कुछ भी हु या होने की आशा रखता हु, उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को जाता हैं।”
जिना मुझे सिखाया तुमने, हसना मुझे सिखाया तुमने, ताकत दी मुश्किलों से लड़ने की, और प्यार भी सिखाया तुमने, खुशियों को तुझपे वार दूं, तुझपे एक पल में जान दूं, शुरु हुइ जिन्दगी मेरी तुझसे ही, माँ तेरी आँचल मे प्राण दूं, माँ जब मैं लड़खड़ाउं मैं ,तुम थाम लेती हों, जब घबरा जाउं मैं, बांहो में बांध लेती हो, तुझसे ही मेरी दुनिया साकार नजर आता हैं, माँ तेरी आंखों में विश्वास नजर आता हैं।
Maa ki jagah sabse uchi he
yadi maa nahi hoti
to may nahi hota
Maa ka jagah koi nahi le sakta
Maa hi mamta ka parichayak he
Maa hi putra ka dard sahan kar sakti he
Maa hi ne putra ke Janam par jitne dukh sahe he sayad hi kisi ne sahe honge.
Maa hi jagat janani he jisne hame janam diya jiska karj kabhi bi nahi utara jata.
I LOVE YOU MAAA
MA TUJE SALAM
माँ भगवान का दूसरा रूप है जिसने ये जान लिया उसमे जन्नत को पा लिया।
माँ बिना जिंदगी वीरान होती है तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ज़िंदगी में माँ का होना ज़रूरी है माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।