मशहूर अंतर्राष्ट्रीय स्थर के क्रिकेट खिलाडी Mohammad shami – मोहम्मद शमी क्रिकेट जगत के सबसे तेज गेंदबाजो में से एक है। उन्होंने जनवरी 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में लगातार 4 मेडन ओवर डालने का विश्व विक्रम बनाया जो की किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं है।
इंडियन क्रिकेट खिलाडी मोहम्मद शमी बायोग्राफी – Mohammad shami Biography
मोहम्मद शमी का जन्म 9 मार्च 1990 को पश्चिम बंगाल के जोनगर में हुआ। उनका जन्म तो बंगाल में हुआ लेकिन वो सहसपुर गाव में बड़े हुए। वो गाव उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद से लगभग 22 किमी दुरी पर है।
मोहम्मद शमी के पिताजी और उनका परिवार खेतीबाड़ी का काम करता है लेकिन मोहम्मद एक बड़ा क्रिकेट खिलाडी बने इसलिए उनका परिवार हर तरीक़े से उन्हें मदत करने को हमेशा तैयार रहता है।
उन्होंने डिग्री तक पढाई की है।
मोहम्मद शमी का करियर – Mohammad shami Career
उत्तर प्रदेश की अंडर 19 की टीम में जगह ना मिलने के कारण वो 2006 में कोलकाता चले गए और उसी दौरान उन्होंने डलहौज़ी एसी और टाउन क्लब के साथ क्लब क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।
उसके बाद वो एक पेशेवर खिलाडी के रूप में मोहन बागन में शामिल हो गए। जब मोहम्मद शमी केवल 15 साल के थे तब उन्होंने गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर दिया था और बाद में उन्होंने क्रिकेट की कोचिंग लेना शुरू कर दिया। उनके तेज गेंदबाजी के कारण तो सभी प्रभावित हो जाते थे।
वैसे तो मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश से है लेकिन वो पहली बार बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी का क्रिकेट खेलते हुए नजर आये। जब जनवरी 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ मेचेस खेलने के लिए शमी का भारतीय एकदिवसीय टीम में चयन हुआ तब वो प्रथम श्रेणी के केवल 15 मैच और लिस्ट ए के भी केवल 15 मैच खेल चुके थे।
शमी को टी20 के मेचो में भी बहुत जल्द कामयाबी हासिल हुई। उन्होंने 8 घरेलू टी20 मुकाबले में 14 विकेट लिए थे जिसके चलते उन्हें 2011 के आईपीएल के सीजन में कोलकाता नाइट रायडर्स ने साईन किया था।
उनका पहला ओडीआई मैच पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में 2013 में खेला गया। उनपर जो चयनकर्ताओ ने विश्वास डाला था उनपर शमी खरे उतरे और उन्होंने बहुत ही बढ़िया गेंदबाजी की। जिसके कारण उस मैच में भारत को 10 रन की जीत मिली।
2012-13 के रणजी ट्राफी में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ही उन्हें बहुत ही कम समय में कामयाबी हासिल हुई और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्थर का क्रिकेट खेलने का मौका मिल पाया।
फिलहाल वो दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे है और आनेवाले आईपीएल के दसवे सीजन में भी उसी टीम से खेलते हुए नजर आयेंगे।
Read More:
- कपिल देव की जीवनी
- दी वर्ल्ड कप हीरो युवराज सिंह
- Virat Kohli biography
- Suresh Raina biography
- Sachin Tendulkar Biography
I hope these “Mohammad shami Biography in Hindi” will like you. If you like these “Mohammad shami Biography” then please like our facebook page & share on whatsapp. and for latest update download : Gyani Pandit free android App
hello nice articles sir
Thanx Prateek ji, kindly visit our website regularly for other such articles.
yes really he is a good bowler and one of the fastest bowlers of india . Hope he should get more chance to play for India
Yes, We also wish him all the best and may he bring all the fame to our nation.
Mohammad shami ki biography hindi me sirf apne itne detail me likha hai.
धन्यवाद शशिकांत जी आपने हमारे इस आर्टिकल को पढ़ा। हम आगे भी कई और ऐसे दिग्गज लोगों के बारे में लेख लिखते रहेंगे। हमें आशा है कि आपको हमारे लेख पसंद आएंगे!