2026 तक 50% Middle Management Roles पर AI का कब्ज़ा, ये 6 Skills आपको बना सकती है AI-Proof!

अभी तक काफी लोगों AI एक gimmicky चीज लग रही थी, या फिर कोई Entertainment वाली चीज लग रही थी, लेकिन अब AI काफी ताकतवर होता जा रहा है, और कई लोगों की जॉब छीन सकता है, और आगे आने वाले समय मे ये बस बेहतर ही होता रहेगा। ऐसे समय मे कई लोगों को ये टेंशन है कि कही AI उनकी जॉब ना छीन ले

एक रिपोर्ट के मुताबिक 2026 तक 20% कंपनीया अपने Middle Management का 50% AI से replace करने का सोच रहे है। ये न्यूज सुनकर तो भी अब आप AI पढ़ने लग जाइए, क्योंकि अभी भी वक्त है, वरना देर हो जाएगी!

ये है कुछ ऐसी Skills जो आपको AI के जमाने मे आगे रखेंगे, और भले ही AI कई लोगों से उनकी जॉब छीन रहा है, पर नयी opportunities भी आएंगी।

1. AI के बारे मे अच्छी जानकारी

ये नहीं मायने रखता कि आप क्या करते है, AI के बारे मे आपको पढ़ना ही चाहिए, क्योंकि अभी का AI का वक्त मतलब 90 के दशक का Internet का समय(जो लोग समझ पाएंगे, वो समझ जाएंगे)। तो अगर आप आज AI के बारे मे Deep knowledge ले लेते है, तो आप कई लोगों से आगे होंगे।

2. Decision Making

कहा जा रहा है कि AI का impact काफी हद तक 2026 तक middle Management पर पड़ेगा, और उन्हे काफी Decision making करनी पड़ती है, और आज के वक्त मे Data बहुत ही जरूरी है, तो Data Driven Decisions अगर आप आसानी से ले सकते है, तो आप हमेशा आगे रहेंगे।

3. हमेशा सीखते रहना होगा

कई लोग एक वक्त के बाद सीखना बिलकुल छोड़ ही देते है, पर क्यों भाई? अगर मैं बोलु कि आगे आने वाले वक्त मे वो लोग आगे होंगे, जो हमेशा कुछ सीखते रहते है, क्योंकि जब आप Netflix या Instagram देख रहे थे, वो कुछ सीख रहे थे, और इसलिए आज वो आपसे आगे है, और कल भी वो ही होगा। तो आप भी आगे रहना चाहते है, तो हमेशा कुछ सीखने की तयारी रखे।

4. Creativity और Critical Thinking

ये तो बहुत ही Basic Skills है आज के हिसाब से, जो आपके पास होनी ही चाहिए, जिसके वजह से आप AI का दूसरों के मुकाबले अच्छी तरह से इस्तेमाल कर पाओगे, और काम मे आगे रहोगे।

5. बड़ी सोच रखना

भीड़ मे कई लोग आपको मिलेंगे जो बहुत ही Temporary सोच रखते है। आप आगे तब ही हो सकते है, जब आप भीड़ से हटके, कुछ बड़ा सोचते है। तो ध्यान रखिए, बड़ी सोच रखिए, और आगे बढ़िए!

ये बातें हमेशा ध्यान मे रखेंगे, तो हमेशा आप 2 कदम आगे होंगे, और जॉब जाने के खतरे से थोड़ा दूर होंगे। ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here