CAT के अलावा इन परीक्षाओं से भी मिलता है MBA मे एडमिशन

अगर आप MBA करने का सोच रहे है, तो सबसे पहले दिमाग़ मे, या सामने आता है CAT(Common Entrance Examination), जिस एक्जाम के जरिए आप IIM(Indian Institute of Management) और कई नामांकित मॅनेजमेंट कॉलेजेस मे एडमिशन ले सकते है। पर CAT एकमेव रास्ता नहीं है कॉलेज मे एडमिशन लेने का। इसके अलावा भी कई सारी परीक्षा है जो देकर आप MBA मे एडमिशन कर सकते है। तो अगर आपको लगता है कि CAT क्लियर करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा, तो चिंता मत कीजिए क्योंकि आपके पास थोड़े आसान विकल्प भी है।

इस लेख मे हम देख लेते है कि CAT के अलावा और कौनसी एक्जाम है जो आपको MBA मे एडमिशन लेने मे मदद करेंगी। याद रहे ये नीचे दी गयी लिस्ट मे कोई भी रैंकिंग नहीं है।

१. XAT(Xavier Aptitude Test)

CAT के ही तरह XAT भी एक जाना माना MBA entrance एक्जाम है। ये एक्जाम Xavier Labour Relations Institute(XLRI) Jamshedpur द्वारा लिया जाता है, और इसके स्कोर की मदद से आप कई टॉप MBA कॉलेजेस मे एडमिशन पा सकते है।

इस एक्जाम मे खास कर आपकी Quantitative Ability, Verbal Ability, Logical Reasoning, Decision Making जैसे स्किल्स को परखा जाता है। अगर CAT आपको थोड़ा ट्रिकी या हार्ड लगता है, तो आप XAT की तयारी कर सकते है।

२. MAT(Management Aptitude Test)

MAT एक और नैशनल लेवल का एक्जाम है, जो All India Management Association(AIMA) द्वारा लिया जाता है। इस एक्जाम की खास बात तो ये है कि इसे आप कई बार अप्लाय कर सकते है, क्योंकि ये एक्जाम साल मे ४ बार होती है। एक और बात, इस एक्जाम का पैटर्न भी काफी आसान होता है। इस एक्जाम के स्कोर से भी आप कई सारे कॉलेज मे एडमिशन पा सकते है।

३. SNAP(Symbiosis National Aptitude Test)

अगर आप Symbiosis University के MBA प्रोग्राम मे एडमिशन पाना चाहते है, तो फिर आपको SNAP एक्जाम देना होता है। Symbiosis के कई इंस्टिट्यूट मे इस एक्जाम के स्कोर पर एडमिशन होता है। ये एक्जाम CAT के मुकाबले थोड़ी आसान होती है।

४. CMAT(Common Management Admission Test)

CMAT एक नैशनल लेवल का एक्जाम है, जो नैशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) द्वारा लिया जाता है। ये एक्जाम थोड़ी आसान भी होती है, और इस एक्जाम के स्कोर के जरिए आप कई कॉलेज मे एडमिशन पा सकते है।

५. NMAT(NMIMS Management Aptitude Test)

NMAT नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज का एक एडमिशन टेस्ट है। ये टेस्ट के स्कोर पर आप कई और कॉलेज मे एडमिशन पा सकते है। इस एक्जाम का डिफिकल्टी लेवल ठीक ठाक है, और आप इसकी अच्छे से तयारी करके अच्छे मार्क्स ला सकते है।

६. IIFT(Indian Institute Of Foreign Trade)

आप अगर इंटरनेशनल बिजनस मे MBA करना चाहते है, तो आप IIFT एन्ट्रन्स एक्जाम दे सकते है, और इसके जरिए आप IIFT Delhi और IIFT kolkata जैसे नामांकित इंस्टिट्यूट मे एडमिशन पा सकते है।

तो जैसा आपने देखा, MBA करने के लिये CAT के अलावा और भी कई एक्जाम है जो आप दे सकते है। इसके अलावा कुछ स्टेट लेवल एक्जाम भी होती है, जैसे महाराष्ट्र मे MAH MBA CET हर साल होती है, जिसके स्कोर के आधार से आप महाराष्ट्र मे कई कॉलेज मे एडमिशन पा सकते है। तो अगर आप MBA करना चाहते है, तो उसके लिये कई एन्ट्रन्स एक्जाम आप दे सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here