इस फील्ड मे बढ़ रहा है स्टूडेंट्स और Professionals का interest.

इस बेहतर होती हुई Technology के साथ मे कई सारी फील्ड evolve हो रही है, और इसमे Marketing फील्ड भी शामिल है। Technology के वजह से कई सारी नयी जॉब Opportunities मिल रही है, जिस वजह से स्टूडेंट्स और professionals का भी इस फील्ड मे interest बढ़ रहा है। इस वजह से Marketing या Marketing Management मे MBA करना एक बहुत ही popular चॉइस बन चुका है।

क्या है खास बात?

1. Digital दुनिया

सोशल मीडिया, इंटरनेट और स्मार्टफोन के इस जमाने मे मार्केटिंग काफी आगे बढ़ चुकी है। यहा पर अब सिर्फ क्रीऐटिवटी नहीं, Data analysis भी काफी काम मे आता है, जिसकी वजह से targeted marketing करना आसान हो जाता है। नयी Technology और ट्रेंड्स इस फील्ड को और भी मजेदार और एक popular choice बना रहे है।

2. बहुत सारे जॉब्स

बढ़ती हुई Technology के वजह से मार्केटिंग की फील्ड मे कई सारे नये जॉब्स देखने को मिल रहे है, और वो भी अच्छी सैलरी पर, जैसे आप Social Media Manager बन सकते है, Marketing Managers बन सकते है, या Digital Marketing Specialist बन सकते है। उसमे भी अगर आप Top B-Schools मे से Marketing संबंधित कोर्स करते है, तो आपको और भी अच्छी सैलरी मिलने के chances होते है।

3. Freelancing opportunities

मार्केटिंग एक ऐसी फील्ड है, जिसमे आपको कई Freelancing opportunities भी देखने मिलती है, क्योंकि कई लोगों को और कई ब्रांडस को आज अच्छी मार्केटिंग की, अच्छे ideas की और अच्छे Execution की जरूरत होती है। तो आप अपनी Marketing skills का इस्तेमाल Freelancing के लिये कर सकते है, और इससे भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Marketing का फील्ड अब पहले जैसा नहीं, बल्कि Technology के सहारे से बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसकी वजह से कई लोगों का Interest इस फील्ड मे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। तो अगर आप चाहते है किसी अच्छे फील्ड मे जाना, तो आपके लिये मार्केटिंग एक अच्छी चॉइस हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here