Mahatma Gandhi Slogan in Hindi
महात्मा गांधी – आजादी के महानायक और एक ऐसे महापुरुष थे, जिन्होंने देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद करवाने के लिए कठोर संघर्ष किए और अपना पूरा जीवन राष्ट्र के हित के लिए समर्पित कर दिया, उनके त्याग, समर्पण और उनकी कुर्बानी की आज भी मिसाल दी जाती है।
महात्मा गांधी न सिर्फ एक महान स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रनेता के रुप में जाने जाते हैं, बल्कि वे एक महान लेखक और प्रभावशाली छवि वाले व्यक्तित्व थे।
सत्य और अहिंसा महात्मा गांधी के दो शक्तिशाली और सशक्त हथियार थे, जिन्होंने इसे अपने जीवन के मुश्किल से मुश्किल परिस्थितयों में भी इन्हें अपनाया, और शांति के मार्ग पर चलकर बड़े-बड़े आंदोलन लड़े अंग्रेजी हुकूमत के नाक पर दम कर दिया।
इसके साथ ही वे हमेशा दूसरे लोगों को भी सत्य और अहिंसा के मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित करते थे।
वहीं आज हम अपने इस पोस्ट में महात्मा गांधी जी के प्रेरणादायक स्लोगन उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें अगर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में अपना ले, तो असीम सफलता हासिल कर सकता है, साथ ही समाज के लिए आदर्श बन सकता है।
वहीं गांधी जी के प्रेरणादायक स्लोगन से न खुद आप सिर्फ अपना जीवन संवार सकते हैं, बल्कि इन स्लोगन को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर इनके माध्यम से दूसरों को भी सच्ची राह दिखा सकते हैं और तरक्की के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं।
महात्मा गांधी के प्रेरणादायक स्लोगन – Mahatma Gandhi Slogan in Hindi
“आँख के बदले में आँख पूरे दुनीया को अँधा बना देगी।”
“प्रसन्नता ही एकमात्र ऐसा इत्र है जिसे आप दूसरों पर छिड़कते हैं तो कुछ बूंदे आप पर भी पड़ती हैं।”
“आप कभी भी यह नहीं समझ सकेंगे की आपके लिए कौन महत्त्वपूर्ण है जब तक की आप उन्हें वास्तव में खो नहीं देंगे।”
Mahatma Gandhi par Nare
“कानों का दुरुपयोग मन को दूषित और अशांत करता है।”
“पाप से घृणा करो, पापी से प्रेम करो।”
“जहाँ पवित्रता है, वहीं निर्भयता है।”
Mahatma Gandhi par Nare
महात्मा गांधी सदैव सादा जीवन जीने और उच्च विचार रखने पर जोर देते थे, उन्होनें अपनी पूरा जीवन सदाचार में व्यतीत किया। इसके साथ ही वे हमेशा ही किसी भी फॉर्मुले को खुद पर अपनाते थे, और फिर खुद की ही गलतियों से सीखकर उन्हें सुधारने का प्रयास करते थे।
वहीं गांधी जी द्धारा कहा गया यह अतिलोकप्रिय कथन तो आपने सुना ही होगा कि,बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत कहो। जिसका मतलब है कि वे एक बेहद आर्दशवादी पुरुष थे, अर्थात उनके उसूल और इन्हीं आदर्शों की वजह से उन्हें राष्ट्रपिता की उपाधि से नवाजा गया।
वहीं महात्मा गांधी जी के बारे में अधिक बताने की जरुरत नहीं है, क्योंकि महात्मा गांधी के इन स्लोगन को पढ़कर आप खुद ही अंदाजा लगा लेंगे कि इस तरह के प्रेरणात्मक और महान विचार तो किसी युगपुरुष के ही हो सकते हैं। फिलहाल महात्मा गांधी के स्लोगन से हर किसी को प्रेरणा लेने की जरूरत है।
सच्चाई के मार्ग पर चलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने उच्च विचारों माध्यम से न सिर्फ अंग्रेजों की गुलामी के समय लोगों के अंदर आजादी पाने की अलख जगाई थी, और देश-प्रेम की भावना विकसित की थी, बल्कि आज भी उनके विचार और उनके नारे उतने ही प्रभावशाली हैं कि, एक नकारा और नाकामयाब पुरुष के अंदर भी सच्चाई के मार्ग पर चलकर जग जीतने का जुनून भर सकते हैं।
“आप मुझे बेडियों से जकड़ सकते हैं, यातना भी दे सकते हैं, यहाँ तक की आप इस शरीर को ख़त्म भी कर सकते हैं, लेकिन आप कदापि मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते।”
“विश्व के सभी धर्म, भले ही, कुछ चीजों अलग हों, लोकिन इस बात पर सभी का एकमत है कि दुनिया में कुछ और नहीं बल्कि सत्य ही जीवित रहता है।”
Slogans of Mahatma Gandhi
“किसी की मेहरबानी माँगाना, अपनी आजादी बेचना है।”
“दिल की कोई भाषा नहीं होती, दिल – दिल से बात करता है।”
Hindi Slogans of Mahatma Gandhi
“विश्व में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इतने भूखे हैं कि भगवान् उन्हें किसी और रूप में नहीं दिख सकता, सिवाय रोटी देने वाले के रूप में।”
“हमेशा अपने विचारों, शब्दों और कर्म के पूर्ण सांमजस्य का लक्ष्य रखें, और अपने विचारों को शुद्ध करने की कोशिश करें, और सब कुछ सही हो जाएगा।”
The slogan of Mahatma Gandhi for Freedom in Hindi
“जब आपका सामना किसी विरोधी से हो, तो उसे प्रेम से जीतें, अहिंसा से जीते।”
“कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे की तुम कल मरने वाले हो, कुछ ऐसे सीखो जैसे कि तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो।”
Mahatma Gandhi Nare
“शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है। यह एक अदम्य इच्छा शक्ति से आती।”
“करो या मरो।”
“खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।”
Famous Slogans of Mahatma Gandhi in Hindi
“व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं, बल्कि उसके चरित्र से होती है।”
“सत्य कभी भी किसी ऐसे कारण को क्षति नहीं पहुंचाता जो कि उचित हो।”
अगले पेज पर और भी…
aapne gandhi ji quotes ke bare me bahut accha likha hai..
महात्मा गाँधी के slogan बहुत अच्छी लिखी है-
महात्मा गाँधी का जीवन परिचय(Biography) के बारे में यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है-
Very Beautiful slogans of Mahatma Gandhi, nice slogans collection.
very beautiful and strong mohandas karamchand mahatma gandhi
nic solgan