आपने ये तो जरूर सुना होगा, कि अमीर लोग और अमीर होते जा रहे है, और इसकी एक बड़ी वजह है, उनका एक गुण, जो उनको औरों से अलग बनाता है, और वो है हमेशा नये Skills Develop करना।
कई सारे लोग ऐसे करते है, कि अपने कॉलेज के दौरान कुछ चीज़े सीख लेते है, और बाद मे काम मे और जिंदगी मे इतने व्यस्त हो जाते है, कि आगे सीखते रहना भूल जाते है। कई लोगों को तो ऐसा भी लगता है कि अब उनको तो सब आता है, और अब उन्हे कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं। पर ये सबसे बड़ी गलतीयों मे से एक साबित हो सकती है।
हम सबके लिए ये बहुत ही जरूरी है, कि हम हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहे। अब सीखने से मेरा मतलब कोई college join करना, या कोई कोर्स ही करना नहीं है। आप कही से भी, किसी से भी, कुछ भी और कभी भी सीख सकते है, और यही तो हमे इस दुनिया मे सबसे अलग बनाता है, पर शायद दुनियादारी मे हम इतने फस जाते है कि ये भूल ही जाते है।
इस लेख मे हम बात करेंगे कि क्यों हमेशा कुछ सीखते रहना जरूरी है, और कुछ टिप्स भी, जिन्होंने हमे मदद कि है हमेशा कुछ सीखते रहने के लिए, और शायद आपको भी मदद होगी।
क्यों है सीखते रहना जरूरी?
जिंदगी कभी सीखाना बंद नहीं करती, तो हम सीखना क्यों बंद करे? हमे ये ध्यान मे रखना होगा, कि हम जहा भी है, जो भी कर रहे है, हमारे पास हमेशा कुछ नया सीखने के लिए होता है। पर हम सोचते है कि शायद ये चीज मेरे काम की नहीं है, और हम वो सीखते नहीं है, और बाद मे उसी चीज के वजह से हम पीछे छूट जाते है।
अब ChatGPT को ही ले लो उदाहरण के तौर पर, जब ChatGPT रिलीज हुआ, तो कई लोगों को लगा शायद ये हमारे किसी काम कि चीज नहीं है, पर आज नतीजा देखिए, करोड़ों लोग आज रोज ChatGPT का इस्तेमाल करते है(और मैं भी)। ऐसे ही हमेशा कुछ न कुछ सीखने के लिए होता ही है, हमे बस सीखते रहना चाहिए।
Skillsको develop करने की बहुत जरूरत है
कई बार job लगने के बाद लोग सोच लेते है कि अब तो उनकी Life set है, और Retire होने तक तो कोई problem ही नहीं। ये कैसी सोच है? कौन है ये लोग? कई सारी industries मे तो ऐसा है कि आए दिन नयी नयी चीज़े आती रहती है। अगर सीखेंगे नहीं तो आप खेल से ही बाहर हो जाएंगे!
एक रिपोर्ट बताती है कि आने वाले 5 सालों मे 44% workers के skills outdated हो जाएंगे, तो फिर तो सीखते रहना ही होगा, कोई और option नहीं है, नहीं तो आप खेल से बाहर हो जाएंगे।
Upskilling कंपनीयों की भी जिम्मेदारी
वैसे देखा जाए तो कंपनीयों को भी Skilled लोगों को काम पर रखना चाहती है, तो जब बात Upskilling की आती है, तो ये कंपनीयों की भी जिम्मेदारी बनती है, और कई कंपनीया अपने employees को काफी मदद करते है Upskilling मे।
तो कहने का मतलब ये है कि Upskilling आपके Career और life के लिये बहुत जरूरी है। इसलिए आपके लिये भी जरूरी है कि हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहे, और आपको नयी नयी opportunities मिलती रहेंगी।