Kriti Sanon – कृति सेनन हिंदी फ़िल्म जगत की एक बहुत ही मशहूर और प्रसिद्ध अभिनेत्री है। कृति सेनन एक बहुत ही खुबसूरत, स्टाइलिश, बुद्धिमान और होनहार अभिनेत्री है। वह बहुत ही खुबसूरत अभिनेत्री है और वह जिस तरह से अभिनय करती है उसे देखकर किसी को भी उनकी एक्टिंग पसंद आती है इसीलिए सभी लोग उन्हें पसंद करते है।
अभिनेत्री कृति सेनन की बायोग्राफी – Kriti Sanon Biography
कृति सेनन का जन्म 27 जुलाई 1990 मे नयी दिल्ली में हुआ। राहुल सेनन उनके पिताजी है और वह चार्टर्ड अकाउंटेंट है और उनकी माँ का नाम गीता सेनन है वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। नुपुर सेनन उनकी छोटी बहन है। उन्होंने स्कूल की पढाई दिल्ली के पब्लिक स्कूल से पूरी की और नॉएडा के जेपी इंस्टीट्यूट इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बी टेक की डिग्री हासिल की।
उन्होंने क्लोज उप, विवेल, अमूल, सैमसंग, हिमालय और बाटा जैसे ब्रांड्स के लिए एन्दोर्सिंग का काम किया है। 2010 में मुंबई में आयोजित किये गए विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक में मॉडलिंग का काम भी किया है। 2012 में वह चेन्नई इंटरनेशनल फैशन वीक और इंडिया इंटरनेशनल जेवेलरी वीक में नजर आयी थी। ऋतू बेरी, सुनीत वर्मा और निकी महाजन जैसे भारतीय डिज़ाइनर के साथ में कृति सेनन मॉडलिंग का काम करती है।
कृति सेनन के करियर – Kriti Sanon Career
कृति सेनन ने फ़िल्मी करियर की शुरुवात 2014 में रिलीज़ हुई तेलुगु फ़िल्म नेनोक्कादिने से की थी। यह साइकोलॉजीकल थ्रिल्लर फ़िल्म थी और इसमें उन्होंने समीरा का किरदार निभाया था। आलोचकोंने इस फ़िल्म पर सम्मिश्र प्रतिक्रिया दी थी।
उसके दुसरे साल ही उन्होंने टाइगर श्रॉफ़ के साथ सब्बीर खान की एक्शन फ़िल्म “हिरोपंती” से हिंदी फिल्मो में काम किया। इस फ़िल्म पर लोगो ने सम्मिश्र प्रतिक्रिया दी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फ़िल्म ने बहुत कमाई की थी।
2015 मे कृति सेनन की दूसरी तेलेगु फ़िल्म दोह्चे फ़िल्म आयी थी इस फ़िल्म को सुधीर वर्मा ने निर्देशित किया था। उसके बाद उन्होंने रोहित शेट्टी की फ़िल्म दिलवाले में वरुण धवन, शाहरुख़ खान और काजोल के साथ में काम किया। इस फ़िल्म पर लोगो ने सम्मिश्र प्रतिक्रिया दी मगर बॉक्स ऑफिस पर इस फ़िल्म ने काफी कमाई की थी।
इस फ़िल्म ने कुल 394 करोड़ रूपये की कमाई की थी। बॉलीवुड हंगामा के तरन आदर्श ने उनकी तारीफ़ करते हुए कहा था की कृति सेनन कैमरा के सामने बहुत अच्छे से एक्टिंग करती है। अनुपम चोप्रा भी कहते है उकी न्होंने वरुण धवन के साथ में बहुत ही बेहतर अभिनय किया है।
2017 में कृति सेनन दो फिल्मो में नजर आयी थी। उन्होंने दिनेश विजन की पहली निर्देशित फ़िल्म राबता में सुशांत सिंह राजपूत के साथ में काम किया और अश्विनी अय्यर की बरेली की बर्फी फ़िल्म में उन्होंने आयुषमान खुराना और राजकुमार राव के साथ में काम किया था।
मार्च 2018 में बताया गया था की वह अर्जुन कपूर और संजय दत्त के साथ में आशुतोष गोवारिकर की फ़िल्म पानीपत- द ग्रेट बिट्रेयल में काम करनेवाली है। वह कॉमेडी फ़िल्म हौसफुल 4 में भी दिखनेवाली है और रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म लुका छुपी फ़िल्म में कार्तिक आर्यन के साथ में भी दिखनेवाली है।
कृति सेनन के अन्य कार्य – Kriti Sanon Other Works
कृति सेनन अभिनय के अलावा बहुत सारे ब्रांड्स के लिए एंडोर्स का काम करती है जैसे की ट्रिडेंट समूह का बाथ और होम लिनन, टाइटन की रागा वाचेस, पैराशूट, अमेरिका का स्वान और कोला अदि। जुलाई 2014 में कृति सेनन ने नेतिसोत क्विकस्टार फुटबॉल वाच को लांच किया था। 2017 के अप्रैल महीने में उन्होंने आईपीएल के शुरुवात के समारोह में भी हिस्सा लिया था।
कृति सेनन को मिले पुरस्कार – Kriti Sanon Award
उन्होंने दोह्चे, दिलवाले, राबता, बरेली की बर्फी जैसी कई हिंदी फिल्मो में काम किया है। वह बहुत दमदार अभिनय करती है उसके लिए उन्हें कई सारे पुरस्कार भी मिल चुके है। उन्हें सुपरस्टार ऑफ़ टुमारो, मोस्ट इंटरटेनिंग फीमेल एक्टर, सर्वश्रेष्ट फीमेल डेब्यू पुरस्कार, स्टार डेब्यू ऑफ़ द इयर फीमेल, सर्वश्रेष्ट फीमेल सपोर्टिंग एक्ट्रेस पुरस्कार भी मिल चुके है।
कृति सेनन के पिताजी चार्टर्ड अकाउंटेंट है और उनकी माँ प्रोफेसर है। उन्होंने अपनी स्कूल की पढाई दिल्ली के स्कूल में ही पूरी की। उन्होंने नॉएडा के कॉलेज से बी टेक की डिग्री हासिल की। उन्होंने बहुत ही कम समय में बहुत सारी फिल्मो में काम किया और उनकी अधिकतर फिल्मे हिट हुई है। उन्होंने जितने भी फिल्मो में काम किया उसक लिए उन्हें कई सारे पुरस्कार भी मिल चुके है। वह कई सारे ब्रांड्स के लिए एंडोर्स का काम भी करती है।
Please note: If you have more info about Kriti Sanon or if the information given is anything wrong, then we will keep updating this as soon as we have received a comment and email. If you like it, please share it on Whatsapp status and Facebook.
bahoot achhi kahani hai