वैलेंटाइन वीक के खास दिनों में से एक “किस डे”

Happy Kiss Day in Hindi

वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले यानि कि 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है। इस दिन का प्रेमी-प्रेमिकाओं को खास इंतजार रहता है।

इस दिन लोग अपने पार्टनर से रोमांटिक अंदाज में अपने प्यार का इजहार करते हैं और उनकी महत्वता को बताते हैं। किस डे को लोग अपने-अपने तरीके से अपने-अपने पार्टनर के साथ मनाते हैं।

यह दिन नए रिश्ते की शुरुआत करने एवं पुराने रिश्तों में मिठास घोलने एवं मजबूती देने का काम करता है। इस दिन आप अपने पार्टनर या फिर मंगेतर से खुले दिल से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

वहीं किस डे में अगर आप अपने पार्टनर से दूर हैं या फिर अपनी भावनाओं को उनके साथ नहीं शेयर कर पा रहे हैं तो किस डे पर इस तरह के प्यार भरे कोट्स भेजकर इस दिन को स्पेशल बना सकते हैं।

इसके साथ ही आप इन कोट्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्वीटर आदि पर भी शेयर कर सकते हैं या फिर अपने व्हाट्सऐप एवं फेसबुक स्टेटस की तरह भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं किस डे पर प्यार भरे कोट्स

वैलेंटाइन वीक के खास दिनों में से एक “किस डे” – Kiss Day Quotes in Hindi

Kiss Day Quotes
Kiss Day Quotes

किस डे कोट्स – Kiss Quotes in Hindi

प्यार और रोमांस के त्योहार वैलेंटाइन के एक दिन पहले किस डे को लेकर प्रेमी-प्रेमिकाओं में काफी उत्साह रहता है।

इस दिन लोग अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताते हैं और हमेशा उनका साथ देने एवं उन्हें खुश रखने का वादा करते हैं साथ ही उन्हें अपने रिश्तों की खबूसूरती का एहसास भी करवाते हैं।

यह वैलेंटाइन वीक के सबसे खास दिनों में से एक है, इसलिए इस दिन को लोग यादगार एवं खास बनाने के लिए कई दिन पहले से ही इसकी तैयारी करते हैं।

वहीं अगर आप इस दिन अपने पार्टनर से दूर हैं या फिर अपने बिजी शेड्यूल में उनसे मिलने का वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं तो इस दिन अपने पार्टनर को इस तरह के रोमांटिक कोट्स भेजकर अपने दिल की बात बयां कर सकते हैं एवं उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं।

“मुझे बाहों में बिखर जाने दो; अपनी सांसो से महक जाने दो; दिल मचलता है और साँस रुकती है; अब तो अपने होंठो को मुझे छू लेने दो!
Mujhe Baahon Mein Bikhar Jaane Do; Apanee Saanso Se Mahak Jaane Do; Dil Machalata Hai Aur Saans Rukati Hai; Ab To Apane Hontho Ko Mujhe Chhoo Lene Do!

Kiss Day Status
Kiss Day Status

“मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो, एक नई शुरुआत का पैगाम हो, मिले तेरे होठं मेरे होंठो से ऐसे, जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।
Mohabbat Ke Rang Mein Doobi Shaam Ho, Ek Nayi Shuruaat Ka Paigaam Ho, Mile Tere Hothan Mere Hontho Se Aise, Jaise Mere Honth Tere Aur Tere Honth Mere Naam Ho. “Happy Kiss Day”

Kiss की कोई भाषा नहीं होती… Kiss की कोई जात नहीं होती.. आज कर लो मुझे Kiss. क्योकि कर रहा हूँ, में तुझे बहूत Miss.
Kiss Ki Koyi Bhaasha Nahin Hoti… Kiss Ki Koyi Jaat Nahin Hoti… Aaj Kar Lo Mujhe Kiss. Kyoki Kar Raha Hoon, Mein Tujhe Bahoot Miss.

किस डे स्टेटस – Kiss Day Status in Hindi

किस डे को खास बनाने के लिए कुछ लोग अपने पार्टनर के साथ डेट प्लान करते हैं तो कुछ लोग सप्राइज गिफ्ट देते हैं।

इस तरह  प्रेमी-प्रेमिकाएं अपने-अपने तरीके से इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन का लवर्स के लिए बेहद महत्व होता है।

इसलिए  इस दिन गर्लफ्रैंड-ब्यॉयफ्रैंड को ज्यादा से ज्यादा एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना चाहिए। वहीं इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए आप इस तरह के प्यार भरे और रोमांटिक मैसेजेस एवं कोट्स की भी मद्द ले सकते हैं।

Kiss Day Images
Kiss Day Images

“एक लड़की ने छोटे बच्चे के गाल पर Kiss किया… लड़की – “अरे !!! Sorry तुम्हारे गाल पर तो लिपस्टिक लग गई !!!” बच्चा – “कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते है तो दाग अच्छे है…” 
Ek Ladaki Ne Chhote Bachche Ke Gaal Par Kiss Kiya… Ladaki – “Are !!! Sorry Tumhaare, Gaal Par To Lipastik Lag Gayi !!!” Bachcha – “Kuchh Achchha Karane Se Agar Daag Lagate Hai To Daag Achchhe Hai…”

जाम पे जाम पीने से क्या फायदा, रात गुजरी तो उतर जाएगी, किसी की आँखों से पीयो खुदा की कसम, उमर सारी नशे में गुजर जाएगी।
Jaam Pe Jaam Peene Se Kya Phaayada, Raat Gujaree To Utar Jaegee, Kisi Ki Aankhon Se Piyo Khuda Ki Kasam, Umar Saari Nashe Mein Gujar Jayegi.

Kiss Day Shayari in Hindi

वैलेंटाइन वीक के हर दिन को बेहद खास तरीके से मनाया जाता है। हर दिन का युवाओं के लिए  एक अलग महत्व होता है।

कुछ लोग इस दौरान नए रिश्ते जोड़ते हैं तो कुछ लोग अपने रिश्तों में और अधिक प्यार और मिठास भरते हैं। वहीं कुछ लोग इस दौरान अपने प्यार को पाने की नाकाम कोशिश भी करते हैं।

हालांकि सच्चे दिल से प्यार करने वालों को उनका प्यार जरूर मिलता है। वहीं किस डे भी अपने पार्टनर को अपनेपन एवं खूबसूरती का एहसास दिलवाता है।

इस दिन गर्लफ्रैंड एवं ब्यॉयफ्रैंड रोमांटिक तरीके से अपने दिल के जज्बातों को बयां करते हैं।

Kiss Day Pic
Kiss Day Pic

“हर रोज तुझे Pyar करूँ हर रोज तुझे Yaad करूँ हर रोज तुझे Miss करूँ और आज के दिन में तुझे Kiss करूँ…
Har Roj Tujhe Pyar Karoon Har Roj Tujhe Yaad Karoon Har Roj Tujhe Miss Karoon Aur Aaj Ke Din Mein Tujhe Kiss Karoon… 

तेरे होंठो को चूमा तो एहसास हुआ की एक पानी ही जरुरी नहीं प्यास बुझाने के लिए… 
Tere Hontho Ko Chooma To Ehasaas Hua Ki Ek Paanee Hi Jaruri Nahin Pyaas Bujhaane Ke Liye.

Kiss Day Status in Hindi

किस डे प्रेमी-प्रेमिकाओं को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सुनहरा मौका देता है। दरअसल, प्यार में भावनाओं के साथ स्पर्श भी काफी मायने रखता है।

किस प्यार को और अधिक बढ़ाने का काम करता है एवं जिंदगी भर के लिए अच्छी यादें बनाने में मद्द करता है।

वहीं अगर आप भी इस दिन को खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो इस तरह के रोमांटिक मैसेज एवं शायराना अंदाज में अपने पार्टनर के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकते हैं।

Kiss Day Shayari
Kiss Day Shayari

“किस किस की महफिल में, किस किस ने किस किस को Kiss किया, एक वो है जिसने हर मिस को Kiss किया, एक है जिसने हर Kiss को Miss किया।
Kis Kis Ki Mahaphil Mein, Kis Kis Ne Kis Kis Ko Kiss Kiya, Ek Vo Hai Jisane Har Mis Ko Kiss Kiya, Ek Hai Jisane Har Kiss Ko Miss Kiya. “Happy Kiss Day”

आज बारिश में तेरे संग नहाना है, सपना ये मेरा कितना सुहाना है, बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठो पे, उन्हें अपने होंठो से उठाना है।
Aaj Baarish Mein Tere Sang Nahaana Hai, Sapana Ye Mera Kitana Suhaana Hai, Baarish Ki Boonde Jo Gire Tere Hontho Pe, Unhen Apane Hontho Se Uthaana Hai.

More Quotes in Hindi:

I hope this “Kiss Day Quotes in Hindi” will like you. If you like these “Kiss Day Status in Hindi” then please like our Facebook page & share on Whatsapp.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here