क्रिकेटर करुण नायर बायोग्राफी | Karun Nair Biography

Karun Nair – करुण नायर एक अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर है। वह एक दाये हाथ के बल्लेबाज है और ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज है। पहले ये आई पी एल में रॉयल चल्लेंजर बंगलौर और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके है। 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ़ से खेले है।

Karun Nair क्रिकेटर करुण नायर बायोग्राफी – Karun Nair Biography

करुण नायर का जन्म 6 दिसंबर 1991 में जोधपुर में हुआ। उनके पिता का नाम कलाधरान और माता का नाम प्रेमा नायर हैं जो केरला के चेंग्नोर (अलपुझा जिला) से है।

इनके पिताजी कलाधरन एक यांत्रिक इंजिनियर है और करुण के जनम के समय जोधपुर में काम करते थे बाद में वो बंगलौर चले गए जहा पर ये एम चिन्नास्वामी मैदान में छिडकाव प्रणाली पर काम करते थे।

नायर की माताजी प्रेमा एक शिक्षिका है और बंगलौर के कोरमंगला में एक विद्यालय में पढ़ाती है।

नायर जब 10 साल के थे तब से इन्होने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। चौथी तक ये चिन्मयी विद्यालय में पढ़े और बादमे फ्रैंक अन्थोनी पब्लिक स्कूल में।

करुण नायर का करियर – Karun Nair Career

इनके 709 रन के शानदार प्रदर्शन से कर्नाटक के संघ को जीत दिलायी। वीरेंदर सहवाग के बाद तिहरा शतक बनाने वाले ये कर्नाटक के दुसरे खिलाडी है और 1946-47 से अबतक रणजी ट्राफी के अंतिम मैच में तिहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज है। ये इनके घरेलु क्रिकेट की कुछ उपलब्धिया है।

2013-14 में इन्होने कर्नाटक में पहला मुकाबला खेला और रणजी ट्राफी से सम्मानित किया गया। इनके टेस्ट क्रिकेट का करियर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुआ।

इन्होने अंतिम लीग में और पहले दो नोकआउट मेचो में लगातार तीन शतक लगाये।

11 जून 2016 को करुण नायर ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबला ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला था।

इसके बाद नायर ने मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला था। इस शृंखला में इन्होने अंतिम मैच में पहला शतक बनाया और इसे नाबाद 303 के रूप में परिवर्तित कर दिया। इन्होने शानदार बल्लेबाजी के इस प्रदर्शन से इतिहास बना दिया।

इन्होने तीन पारियों में तिहरा शतक बनाया और टेस्ट क्रिकेट के पहला सबसे तेज तिहरा शतक बनानेवाले बल्लेबाज बन गए।

Read More: 

If you like these “Karun Nair” then please like our Facebook page & share on Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here