K. L. Rahul – के. एल. राहुल भारतीय क्रिकेटर हैं। जो नए पीढ़ी के जाबांज बल्लेबाज हैं। जो आगे चलकर भारत की क्रिकेट टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनेंगे।
तिहरा शतक जड़ने वाले कर्नाटक के पहले बल्लेबाज के. एल. राहुल – K. L. Rahul Biography
के. एल. राहुल का मूल नाम कन्नौर लोकेश राहुल हैं उनका जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक (भारत) के मंगलोर में प्राध्यापक के। एन। लोकेश (डीन) और राजेश्वरी के यहाँ हुआ।
के. एल. राहुल ने सुरथकल की एनआईटीके इंग्लिश मीडियम स्कूल से पढाई पूरी की और डिग्री की पढाई बैचलर ऑफ़ कॉमर्स से पूर्ण की।
के. एल. राहुल का करियर – K. L. Rahul Career
के. एल. राहुल ने अपना पहला प्रथम श्रेणी का मैच 2010-11 में कर्नाटक की तरफ़ से खेला था। उसी साल 2010 में उन्होंने आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में भारत का भी नेतृत्व किया था। उन्होंने पहली बार आईपीएल में 2013 में रॉयल चैलेंजर बंगलौर की तरफ़ से मैच खेला था।
राहुल ने पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2014 को मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला था। राहुल उस मैच में रोहित शर्मा की जगह पर खेल रहे थे। उस मैच में राहुल कप्तान के रूप भारतीय टीम की बागडोर संभाल रहे थे।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चौथे टेस्ट मैच में वो अपने पुराने नंबर पे बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने मुरली विजय के साथ सलामी में बल्लेबाजी करने के लिए आने के बाद उन्होंने शानदार 110 रन बनाए थे। वो शतक राहुल का पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक था।
उस टेस्ट श्रुंखला में धडाकेबाज बल्लेबाजी करने के बाद वो भारत वापस लौट आये और कर्नाटक की तरफ़ से प्रथम श्रुंखला में खेलते हुए उन्होंने पहला तिहरा शतक जड़ा। ऐसा तिहरा शतक जड़ने वाले वो कर्नाटक के पहले बल्लेबाज बने।
तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए अंतिम मैच में उन्होंने 188 रन बनाए। उस साल उन्होंने 2014-15 की रणजी ट्राफी में पुरे 9 मेचो में 93.11 की औसत से रन बनाए थे।
जून 2015 में बांग्लादेश दौरे के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन ऐन मौके पर उन्हें डेंगू हो जाने के कारण बांग्लादेश दौरे पर नहीं जा सके।
2016 के ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए राहुल को भारत के अंतिम 15 खिलाडी में जगह मिली थी। उन्होंने पहला ओडीआई का मैच 11 जून 2016 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मे ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।
उन्होंने उस मैच में शतक बनाया था और पहले ही मैच में शतक बनाने वाले वो भारत के पहले बल्लेबाज बने। 18 जून 2016 को उन्होंने पहला टी20 का मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। उस टी20 मैच में राहुल पहले ही गेंद पर आउट हो गए थे।
भारतीय टीम के इतिहास ऐसा पहली बार हुआ की पहली बार कोई बल्लेबाज टी20 मैच में पहले ही गेंद पर आउट हो गया।
2016 में चार टेस्ट मेचो की श्रुंखला के लिए राहुल को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। दुसरे मैच में खेलते हुए राहुल ने जमैका में शानदार 158 रनों की पारी खेली। वह उनका उस वक्त का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।
और उसीके साथ ही वो भारत के पहले बल्लेबाज बने जिसने पहले टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक लगाया। अमेरिका में खेले गए टी20 मेचो की श्रुंखला में उन्होंने पहले ही मैच में केवल 46 गेंदों में शतक बनाया था।
ऐसा कारनामा करने वाले वो दुसरे बल्लेबाज थे और भारत के पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में टेस्ट औरे ओडीआई के पहले ही मैच में शतक बनाने का रिकॉर्ड ख़ुद के नाम पर कर लिया है।
लोकेश राहुल ने केवल 20 पारियों में सबसे तेज शतक वो भी क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में बनाने का रिकॉर्ड ख़ुद के नाम पर कर लिया है। इससे पहले ऐसा रिकॉर्ड अहमद शहजाद 76 पारियों में बनाया था।
टी20 के इतिहास में भी नंबर 4 पर आने के बाद भी शतक (नाबाद110) बनाने वाले वो अकेले खिलाडी है।
2016 के आईपीएल के सीजन में वो फिर रॉयल चैलेंजर बंगलौर की तरफ़ से खेलते हुए नजर आये थे।
Read More:
If you like these “Cricketer K. L. Rahul Biography” then please like our Facebook page & share on Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.
Very Gud Dear Your Artical So infortable for us , Biography of kl rahul