जॉन डी. रॉकफेलर के सर्वश्रेष्ठ विचार

John D. Rockefeller quotes

Standard Oil Company के संस्थापक John D. Rockefeller दुनिया के सबसे अमीर और सन्माननीय समाजसेवी माने जाते है। उन्होंने किये हुए कई महान कामो मे University of Chicago और Rockefeller University का निर्माण भी अभूतपूर्व योगदान माना जाता है।

Business जगत में उन्हें आज भी बहुत सन्मान से refer किया जाता है। उनके कहे हुए कुछ अनमोल विचार आपके लिए।

जॉन डी. रॉकफेलर के सर्वश्रेष्ठ विचार – John D. Rockefeller Quotes in Hindi

John D. Rockefeller
If your only goal is to become rich, you will never achieve it.

“अगर अमीर बनाना ही तुम्हारा एक मात्र लक्ष्य है, तो तुम इसे कभी हासिल नहीं कर पाओगे।

मुझे नही लगता की सुरक्षितता के गुण को छोड़कर सफलता पाने के लिये और भी किसी चीज की जरुरत होती है। क्योकि गुणों से सभी को वशीभूत किया जा सकता है, बल्कि प्रकृति को भी।

“मुझे लगता है की हर अधिकार के पीछे एक जिम्मेदारी होती है, हर सुअवसर के पीछे एक मज़बूरी, हर कब्जे के पीछे एक कर्तव्य।

यह मानना बहुत ही गलत है की विशाल संपत्ति वाले (अमीर) लोग हमेशा खुश रहते है।

John D. Rockefeller Thought

जॉन डी रॉकफेलर एक महान उद्योगपति स्टैंडर्ड ऑयल कंपनी के संस्थापक के साथसाथ एक महान समाजसेवी भी थे। उन्होंने रॉकफेलर यूनिवर्सिटी और शिकागो यूनिवर्सिटी के निर्माण में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

यह सब उनके लिए इतना आसान नहीं था। उन्हें अपने जीवन के शुरुआती दिनों में कई संघर्षों और मुसीबतों सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने कभी अपने जीवन में हार नहीं मानी और वे अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सच्चे दृढ़संकल्प, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ आगे बढ़ते रहे।

उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े उद्योगपति बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए पहले ऑयल प्रोडक्शन में काम किया और फिर अपनी बुद्दिमत्ता और विवेकशीलता के चलते उन्हें अमेरिका के ऑयल रिफायनरी किंग के रुप में पहचाना जाने लगा और उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होने लगी।

उनका पूरा जीवन और उनके विचार प्रेरणा देने वाले हैं, इसलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में जॉन डी रॉकफेलर के कुछ सर्वश्रेष्ठ सुविचारों को उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया साइट्स पर अपने दोस्तो्ं, रिश्तेदारों और करीबियों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

जॉन डी. रॉकफेलर
The only question with wealth is, what do you do with it?

“धन से जुड़ा एक ही सवाल है, आप इसके साथ क्या करते हैं ?

महानता की तरफ बढ़ने के लिये अच्छे को छोड़ने से ना डरे।

“अच्छा प्रबंधन यह दिखाने में ही छुपा होता है की साधारण लोग कैसे उत्कृष्ट लोगो का काम करते है।

प्रतिस्पर्धा पाप है।

John D. Rockefeller quotes
The secret to success is to do the common things uncommonly well.

“सफलता का रहस्य है साधारण चीजों को असाधारण तरीके से करना।

मै हमेशा हर एक मुसीबत को सुअवसर में बदलने की कोशिश करता रहता हूँ।

“यदि आपका लक्ष्य केवल अमीर होना ही है, तो आप उसे कभी हासिल नही कर सकते।

महान चीज़े हासिल करने के लिए अच्छी (साधारण) चीज़े छोड़ने में डरो मत।

John D Rockefeller Quotes on Education

जॉन डी रॉकफेलर एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने यह साबित कर दिखाया कि सच्चाई, मेहनत और लगन के बल पर दुनिया की हर चीज को हासिल किया जा सकता है।

एक साधारण परिवार में जन्में रॉकफेलर ने न सिर्फ बड़े सपने देखे बल्कि उन्हें पूरा कर भी दिखाया और खुद को दुनिया के सबसे सफल शख्सियतों में शुमार किया।

अपनी अमीरी के लिए विख्यात रॉकफेलर को अपनी दरियादिली के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने जरुरतमंद और गरीबों की सहायता के लिए रॉकफेलर फाउंडेशन की स्थापना की और अपने महान विचारों के माध्यम से लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Thoughts In Hindi
Every right implies a responsibility; Every opportunity, an obligation, Every possession, a duty.

“हर एक अधिकार का मतलब एक जिम्मेदारी है; हर एक अवसर एक उपकार और हर एक परिग्रह एक कर्तव्य है।

मै मजबूर की गरिमा पर विश्वास करता हूँ, फिर चाहे वह दिमाग से हो या हात से। ये दुनिया किसी इंसान को जिंदा नही रख सकती लेकिन एक सुअवसर जरुर किसी इंसान को जिंदा रहने लायक बना सकता है।

“परोपकार हानिकारक है जबतक की उसका उपयोग किसी को स्वतंत्र बनाने के लिये नही किया जाता।

सही काम करने के बाद करने का मुख्य काम है लोगो को यह बताना की आप सही काम कर रहे है।

John D Rockefeller Quotes on Success

जॉन डी रॉकफेलर के विचार और उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है, जिस तरह उन्होंने अपने जीवन में तमाम चुनौतियों को पार कर खुद को विश्व की सबसे अमीर शख्सियतों में शामिल किया।

उनसे हर किसी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। उनका कहना था कि अगर आपको सफल होना है तो आपको सफलता के लिए पहले से ही स्थापित रास्तों पर चलने की बजाय नए रास्ते इजाद करने होंगे। उनके कुछ ऐसे ही विचार आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाले हैं।

Motivational Quotes In Hindi,
If you want to succeed you should strike out on new paths, rather than travel the worn paths of accepted success.

“यदि आप सफल होना चाहते हैं तो आपको स्वीकार्य सफलता के घिसे -पिटे रास्तों की बजाये नए रास्तों पर चलना चाहिए।

लोगो के साथ सौदा करने की क्षमता होना, बाज़ार से शक्कर या कॉफ़ी के खरीदने जैसा है और मै उसके लिए ज्यादा पैसे भी दे सकता हु जिसकी मुझे ज्यादा जरुरत है।

“एक नौजवान के लिए सबसे जरुरी चीज़ (काम) है श्रेय (प्रसिद्धि), प्रतिष्ठा और चरित्र (character) स्थापित करना।

अगर आपको सफल होना है तो सफलता के पुराने इस्तेमाल किये हुए रास्तो की जगह नए रास्तो का इस्तेमाल करो।

“सिर्फ बोलने वाली और कुछ न करने वाली व्यक्ति / इंसान उस बग़ीचे की तरह है जहा सिर्फ घास फुस (जंगली घास ) है।

More quotes:

I hopes this “John D. Rockefeller quotes in Hindi” will like you. If you like these “John D. Rockefeller quotes” then please like our Facebook page & share on Whatsapp.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here