आज के समय मे कई लोगों के लिए जॉब पाना थोड़ा मुश्किल होता जा रहा है, और थोड़े लंबे समय तक जॉब ना मिलने पर स्टूडेंट्स से गलती होना एक आम बात हो सकती है, और कई लोग तो ऐसी गलतिया कर बैठते है जो उन्हे आगे महंगी पड़ सकती है, या उन्हे अपने लक्ष से भटका सकती है।
हम बात करने वाले है कुछ ऐसे गलतियों के बारे मे, जो भूलकर भी आपको नहीं करनी है, जब आप जॉब ढूंढ रहे है!
1. फर्जी जॉब्स मे मत फसो
कहते हुए बुरा लगता है, पर आज कल जॉब सर्चिंग मे भी Scams बढ़ते हुए देखने को मिलते है। ध्यान रहे कि कोई कंपनी आपको जॉब देने के लिए पैसे नहीं मांगेगी। आम तौर पर ये Scam करने वाले लोग किसी बड़े जॉब पोर्टल का नाम इस्तेमाल करके आपको फ़साने कि कोशिश करेंगे, जॉब ऑफर करेंगे, और आप से पैसे लेने कि कोशिश करेंगे। आपको इसमे नहीं फसना है। ये बस आपके जरूरतों का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे होते है।
2. एक ही Resume बनाकर हर जगह अप्लाय मत करो
कई बार लोग एक ही Resume बनाकर कई जगह चिपका देते है, पर ऐसा करना आपके लिए सही नहीं होगा। जॉब कि जरूरतों के हिसाब से आपको अपने Resume मे बदलाव करने चाहिए।
3. कंपनी के बारे मे रिसर्च ना करना
कई लोग जॉब के लिए अप्लाय करते है, पर कंपनी के बारे मे कोई रिसर्च नहीं करते। ये गलती आपने नहीं करना है। आपको कंपनी के बारे मे, उनके कल्चर के बारे मे, काम के बारे मे पहले जानकारी होना जरूरी है, और ये बताता भी है कि आप Serious है जॉब को लेकर।
4. ना Overconfidence चाहिए, ना Under confidence
आपको इंटरव्यू मे Overconfidence और Under confidence दोनों से ही बचना है। बस इंटरव्यू मे अपने skills को अच्छे से Represent करो। अपने आप को कभी कम मत समझो।
5. Self Doubt नहीं करना
शायद Self Doubt होना आम बात होगी, पर आप ही अगर खुद पर डाउट करोगे जॉब के पहले, तो आप शायद वो जॉब क्रैक नहीं कर पाओगे। Self Doubt आपको नीचे गिराएगा, और Self Confidence आपको ऊपर उठाएगा। अब निर्णय आपका है कि आपको क्या करना है।
तो ये थी कुछ गलतिया जो आपको बिलकुल भी नहीं करनी है, एक जॉब सर्च करते हुए। कोशिश कीजिए कि अपनी जॉब आप खुद ढूँढे, पूरी मेहनत करे, और किसी फर्जी जॉब या कंपनी के जाल मे ना फसे।