जॉब ढूंढ रहे है? ये बातें ध्यान मे रखे, जॉब सर्च होगी आसान!

अच्छा जॉब मिलना आज के समय मे मुश्किल होगा, पर नामुमकिन तो बिलकुल ही नहीं है। बस आपको एक सही प्लान को फॉलो करना है, और Smart work करना है, तो आपके लिये ये Process थोड़ी आसान हो जाएगी। आम तौर पर कई लोग भेड़चाल मे घुस जाते है, और आगे नहीं बढ़ पाते। पर अभी हम बात करते है कुछ ऐसे टिप्स के बारे मे, जो आपको आपके जॉब सर्च मे काफी मदद कर सकती है।

अपना Resume सही से बनाओ:

कई लोग बस एक Resume बना देते है, और वो ही Resume हर कंपनी को चिपकाते रहते है, पर ऐसे थोड़ी होता है। आपके Resume मे वो चीज़े होनी चाहिए जो उस कंपनी को चाहिए, तभी तो आप आगे जाओगे, वरना वही रिजेक्ट हो जाओगे। तो आपके Resume मे जरूरत के हिसाब से बदलाव करते रहिए।

Demotivate नहीं होना है

कई लोग बस 25 या 30 कंपनीयों मे अपना Resume देते है, अप्लाय करते है, और फिर जब कोई मौका नहीं मिलता तो रोते और कोसते बैठते है। आपको रोज 25 या 30 कंपनीयों मे अप्लाय करना है, और शायद ऐसा भी हो सकता है आप 500 कंपनीयों मे अप्लाय करेंगे और आपको 5 या 6 कंपनी से reply आए, पर आपको Demotivate नहीं होना है।

LinkedIn का इस्तेमाल करो

LinkedIn पर Recruiters काफी active होते है, और कई सारी जॉब लिस्टिंग LinkedIn पर भी होती है, तो अगर आप LinkedIn पर अपना प्रोफाइल तगड़ा बनाते है, और LinkedIn पर से अप्लाय करते है, तो आपको फायदा हो सकता है।

सीधे कंपनी के वेबसाईट पर अप्लाय कीजिए

कई बार कंपनी अपने वेबसाईट पर जॉब लिस्टिंग करती है, और आप सीधे कंपनी कि वेबसाईट पर जाकर जॉब को अप्लाय कर सकते है। इसके लिए आप एक तो कंपनीयों कि वेबसाईट चेक करते रहिए, या LinkedIn और naukri.com जैसे प्लेटफॉर्म पर भी बड़ी बड़ी कंपनीया अपनी जॉब पोस्टिंग करती है, जहा से आपको उनके जॉब्स के बारे मे पता चलता है।

तो जॉब मिलना मुश्किल नहीं है, पर आसान भी नहीं है। आपको मेहनत करनी होगी, पर आप स्मार्ट वर्क करके आसानी से अच्छी जगह जॉब पा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here