Jiohotstar.com डोमेन बेचने के चक्कर मे Techie की मुसीबतें बढ़ी, कंपनी ले रही लीगल एक्शन

दिल्ली के डेवलपर ने Reliance को लगभग 1 करोड़ रुपये मे jiohotstar.com ये डोमेन बेचने का ऑफर दिया था, लेकिन सुनने मे आ रहा है कि Reliance ने ये ऑफर ठुकरा दिया है, और ये निर्णय लिया है कि वो अब Legal Action लेंगे, यानि हो सकता है कि अब इस दिल्ली वाले डेवलपर को कोर्ट के चक्कर काटने पड़े।

वैसे दिल्ली के इस डेवलपर ने पहले ही jiohotstar.com ये डोमेन खरीद लिया था, ये सोचकर कि जब इन दोनों का Merger होगा, तब शायद ये ही नाम रखा जाए, क्योंकि पहले JioSaavn के साथ यही कहानी हो चुकी है।

ये 1 करोड़ रुपये इन्हे अपना सपना पूरा करने मे मदत कर सकते है, क्योंकि वो Cambridge मे अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहते है, पर इनका ये सपना शायद इस डील से पूरा नहीं होता हुआ दिख रहा, क्योंकि Reliance के Executive Ambujesh Yadav ji ने ये ऑफर ठुकरा दिया है, और बदले मे कंपनी ने ये निर्णय लिया कि वो Legal Action लेंगे।

वैसे ये बहुत ही धक्का देने वाला निर्णय है, क्योंकि 1 करोड़ रुपये इस डील के हिसाब से काफी छोटी रकम हो सकती है, लेकिन इस बंदे के लिए जिंदगी बदलने वाली चीज हो सकती है, लेकिन अब कुछ और ही होता हुआ नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here