JioHotstar डोमेन खरीदने के बाद शख्स ने रखी ऐसी शर्त, सुनकर हैरान रह जाएंगे!

आपने शायद ये न्यूज़ जरूर सुनी होगी, कि Jio और Hotstar का merger हो रहा है. इसी बीच एक दिल्ली वाले Developer ने पहले ही “jiohotstar.com” ये डोमेन रजिस्टर कर दिया था. इस developer का ये डोमेन खरीदने के पीछे का मकसद बहुत ही आसान है, अपने Higher Education को Fund करना. इस डेवलपर ने तो वेबसाइट पर एक Letter भी लिख दिया था, जिसके जरिये उसने अपना message पहुचाया.

ये डेवलपर ने अपना नाम नहीं बताया है, पर उन्होंने अपने letter में साफ़ साफ़ लिखा है कि उन्हें लगा कि Jio और Hotstar का merger हो सकता है, और जैसे Jio ने Saavn खरीदने के बाद उसे JioSaavn कर दिया था, उसी तरह Hotstar को Jiohotstar किया जा सकता है, और उसी विचार से उन्होंने इस डोमेन को खरीदा था, और उससे आने वाले पैसो से वो अपने Cambridge में पढने का सपना पूरा कर सकेंगे.

उन्होंने उस पत्र में ये भी कहा, कि Reliance वालो के लिये ये एक छोटा सा खर्च होगा, लेकिन उनके लिए एक ज़िन्दगी बदलने वाली चीज़ हो सकती है, क्योंकि इससे वो अपना Cambridge से पढने का सपना पूरा कर सकते है. वैसे ये बहुत ही बोल्ड मूव है, लेकिन ये इनकी जिंदगी बदल सकती है.

अभी Jio और Hotstar का merger अभी फाइनल स्टेज पर है, जिसमे Viacom18 और Star India एक बड़ी कंपनी बनाएँगे जिसका वैल्यू करीब $८.5 बिलियन होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here