IT Sector मे Freshers की hiring हो सकती है डबल!

आपने शायद सुना होगा कि पिछले कुछ वक्त से Hiring काफी कम हो गयी थी, और IT सेक्टर का तो अलग ही हाल था, पर अभी कुछ सुधार होता हुआ दिख रहा है। नये आकड़ों के मुताबिक तो एंट्री लेवल hiring मे लगभग १००% की बढ़त देखने को मिल सकती है, जो कि सारे ही Freshers के लिए बड़ी अच्छी खबर है, जो IT Sector मे अपना करिअर बनाना चाहते है।

तो अभी बात कर लेते है कि क्या खबर है, आकडे क्या कहते है, और क्या देखा जा सकता है।

IT Sector मे Freshers को मिलेंगे मौके

एक वक्त ऐसा आ गया था कि Freshers को Job ही मिलना मुश्किल हो जा रहा था, पर अब FY25 मे इसमे सुधार होता हुआ दिख सकता है। आकडे कहते है कि लाखों मे Hiring हो सकती है।

अभी तक २०२४ मे भारतीय IT firms ने करीब १५०००० से १७०००० Freshers को hire किया है, और ये आकडा पिछले साल से १०% से ज्यादा है। Hiring मे बहुत फर्क भी नहीं है, पर कई Freshers के लिए अच्छे मौके होंगे, और ये Company के बिजनस की जरूरतों पर निर्भर करता है, इसलिए ठोस आकडे बताना बहुत ही मुश्किल हो सकता है।

Accenture मे पिछले Quarter मे २४००० का स्टाफ बढ़ा हुआ दिखा है, जिसमे ज्यादातर Hiring भारत मे हुई है। ऐसे ही कई Companies है जिन्होंने इतने मे अपने स्टाफ को बढ़ाया है।

Infosys ने १००० Engineering Graduates को Onboarding email भेजे है, जो बच्चे दो साल से Placement का इंतेजार कर रहे थे। Infosys और Wipro वापस कॅम्पस मे Hiring करने कि बात कर रहे है, और TCS FY25 मे ४०००० Freshers को Hire करने का प्लान बना रहे है।

इन्ही आकड़ों से पता चलता है कि IT Sector मे आने वाले समय मे Freshers के Hiring मे बढ़त देखने को मिल सकती है। अब ये निर्भर करता है स्टूडेंट के Skills पर, कि उन्हे कैसे और कहा मौके मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here