Inspirational Thoughts In Hindi
हर कोई अपनी जिंदगी में सफलता पाना चाहता है, लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने जीवन की कठिन चुनौतियों को पार कर अपने लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं। वहीं जिन लोगों को बार-बार प्रयास करने के बाद भी नाकामयाबी और असफलता हासिल होती है, ऐसे लोग हिम्मत हारने लगते हैं और नकारात्मकता से भर जाते हैं, ऐसे समय में व्यक्ति के अंदर फिर से आगे बढ़ने का जज्बा भरने के लिए इस तरह के प्रेरणादायक विचार काफी मद्दगार साबित हो सकते हैं।
इन विचारों से व्यक्ति के अंदर अपने लक्ष्य को पाने का जोश पैदा होता है साथ ही आगे बढ़ने की हिम्मत मिलती है। आप भी इन सुविचारों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर सकते हैं।
प्रेरणादायक विचार हिंदी में – Inspiring Thoughts in Hindi
“जब तक आप खुद पर विश्वास नहीँ करतें तब तक भगवान् भी आपपर विश्वास नहीँ करता!”
“भाषाओं का अनुवाद हो सकता है… भावनाओं का नहीं इन्हें समझना पड़ता है।”
Inspiring Thoughts in Hindi
हर व्यक्ति को अपनी जिंदगी में वो काम करने की कोशिश करनी चाहिए, जिस काम को करने में उन्हें खुशी मिलती है, क्योंकि जबरदस्ती और बिना मन से किए हुए काम करने से न तो सफलता मिलती है और न ही संतुष्टि। और संतुष्टि के बिना मनुष्य को कभी खुशी नहीं मिल सकती है, इसलिए मनपसंद काम करने की ही कोशिश करें।
इसके साथ ही हमें उन लोगों के बारे में कभी भी नहीं सोचना चाहिए जो लोग पीठ पीछे हमारी बातें करते हैं, क्योंकि आप हम सफल होते हैं तब भी लोग बातें करते हैं, और जब हम असफल होते हैं, तब भी लोग हमारी बातें करते हैं। इसलिए ऐसे लोगों की बातों की परवाह किए बिना ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ना चाहिए।
“नाकामयाब लोंगो दुनिया के डर से अपनें फैसले बदल लेते हैं, और कामयाब लोग अपने फैसलों से दुनिया बदल देते हैं।”
“हर हाल में आपको सोचना तो है ही, तो क्यों न कुछ बड़ा सोचिए?”
Inspirational Quotes with Images
कुछ लोग अपने भविष्य के बारे में सोचकर अपने वर्तमान को खराब कर लेते हैं, ऐसे लोगों के लिए किसी महान पुरुष ने कहा है कि कल किसने देखा है, तो आज को खोए क्यूं, जिन घड़ियों में हम हंस सकते हैं, तो फिर उनमें क्यों रोए। इस तरह के कोट्स हमारे अंदर उत्साह भरने का काम करते हैं और आज को बेहतर बनाने की सीख देते हैं। इसलिए इन विचारों पर हम सभी को अपनी जिंदगी में जरूर अमल करना चाहिए।
“यदि आप जीत जाते हैं, तो आप खुश हो जायेंगें; और यदि आप हार जाते हैं, तो आप समझदार बन जायेंगें।”
“जीतने वाले केवल मुनाफा देखते है, और हारने वाले केवल कष्ट को देखते है।”
Prernadayak Quotes in Hindi
जो लोग असफल होने पर भी हार नहीं मानते, ऐसे लोग अपनी जिंदगी में जरूर सफलता हासिल करते है, क्योंकि कोशिश करने वाला व्यक्ति एक रोज कामयाब जरूर होता है, इसलिए अपने लक्ष्य को पहुंचने के लिए तब तक सच्चे मन से कोशिश करते रहिए, जब तक कि आपको सफलता नहीं मिल जाती।
वहीं किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि रास्ते कभी खत्म नहीं होते, बस लोग हिम्मत हार जाते हैं, तैरना सीखना है तो पानी में तो उन्हें उतरना ही होगी, क्योंकि किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नही बन सकता है, इस तरह के विचार सकरात्मकता से भर देते हैं।
“जिंदगी में कुछ बढ़ा करने के लिए मौसम नहीँ मन चाहियें, और यह आसान हो जायेंगा उसके लिए दृढ़ संकल्प चाहिये।”
“प्रतीक्षा मत कीजिये, सही वक्त कभी नहीं आता है।”
Inspiring Hindi Quotes
हर किसी को अपनी जिंदगी में सुख-दुख का सामना करना पड़ता है, कुछ लोग कम प्रयास करने के बाद भी सफलता हासिल कर लेते हैं, जबिक कुछ लोगों को काफी प्रयास करने के बाद भी सफलता हासिल नहीं होती, लेकिन ऐसे लोगों को कभी भी हताश नहीं होना चाहिए, क्योंकि हमारे द्धारा किए गए छोटे-छोटे प्रायस जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।
“जीत और हार आपके सोच पर निर्भर कराती हैं… मान लो तो हार है, और ठान लो तो जीत है।”
“एक इरादे से कुछ नहीं बदलता एक फैसले से थोड़ा कुछ बदलता है लेकिन एक निश्चय बहुत कुछ बदल सकता है।”
Inspirational Quotes Images in Hindi
“अगर आपको लगने लगे की लक्ष्य हासिल नहीं होंगा, तो लक्ष्य को नहीँ अपने प्रयासों को बदलो।
“दूसरों द्वारा की गयी भूल से सीखो, अपने ऊपर प्रयोग करके सीखने में, तुम्हारी उम्र काम पड़ जायेगी।”
Preranadayi Suvichar
“कोई भी व्यक्ति जीवन में कुछ नहीं पा सकता, जब तक की वो उसे खुद के प्रयासों से प्राप्त नहीं कर लेता।”
“सत्य और अच्छे की तलाश में पूरा जहाँ घूम ले, अगर वह अपने में नहीं तो कहीं भी नहीं।”
अगले पेज पर और भी…
Good suvichar
very good thought
Meri jindgi ko badal diya in thoughts
बहुत ही अच्छे विचार सभी के सभी
Sahi Kaha Gyanipandit Ji Apane apake pahale Inspiring Thoughts me… Jab tak aap khud par vishavas nahi karate bhagavan bhi nahi karate… Very Good Thoughts… I Like…
Thanks…