Inspirational Thoughts In Hindi | सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक विचार

Inspirational Thoughts in Hindi

विश्वास में विश्वास, अपने आप में विश्वास, ईश्वर में विश्वास यही महानता का रहस्य है। – स्वामी विवेकानन्द

न तो कष्टों को निमंत्रण दो और न उनसे भागो। जो आता है उसे झेलो। किसी चीज से प्रभावित न होना ही मुक्ति है। – विवेकानन्द

कृत कर्मों का फल भोगे बिना मुक्ति नहीं है। – महावीर स्वामी

अपनी सैकड़ों की हानि सह ले परंतु विवाद न करे, यह बुद्धिमान का मत है, और बिना कारण ही कलह कर बैठना यह मुर्ख का लक्षण है। – हितोपदेश

मुझे बोलने पर अक्सर खेद हुआ है; चुप रहने पर कभी नहीं। – साइरस

जिंदगी और दौलत की तरह जवानी को भी जाते देर नहीं लगती। – जयशंकर प्रसाद

असत्य फूस के ढेर की तरह है। सत्य की एक चिंगारी भी उसे भस्म कर देती है। – हरिभाऊ उपाध्याय

साहसी इस बात की खोज नहीं करते कि शत्रु कितने हैं; किन्तु वे तो यह खोजते हैं कि वे कहाँ हैं? – योननागोची

More Inspirational Thoughts in Hindi: 151 सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार

Please: अगर आपको हमारे Inspirational Thoughts In Hindi अच्छे लगे तो जरुर हमें Facebook और Whatsapp Status पर जरुर Like और Share कीजिये। अगर आपके पास और अच्छे Inspirational Thought In Hindi हो तो कमेंट के द्वारा यहाँ जोड़ सकते है।

1
2

8 COMMENTS

  1. गिरने के बाद भी उठता हूँ
    ये इरादा नहीं …तो क्या है,
    उठकर फिर से चलता हूँ
    ये कोशिश नहीं ..तो क्या है,
    चलते चलते मुस्कुराता हूँ
    ये उत्साह नहीं… तो क्या है,
    आँसू को पी जाता हूँ
    ये जुनून नहीं …तो क्या है,
    लगातार गिरता हूँ
    ये परीक्षा नहीं ..तो क्या है,
    फिर भी आगे बढ़ता हूँ
    ये Success नहीं …तो क्या है,
    कभी मायूस नहीं होता
    ये उम्मीद नहीं …तो क्या है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here