कुछ सर्वश्रेष्ठ प्रेरक कविताओं का संग्रह | Inspirational poems in Hindi

आज हम आपके लिए विभिन्न कवियों द्वारा लिखी कुछ प्रेरणादायक कविताओं – Inspirational poems का एक संग्रह लाये हैं, आपको जरुर पसंद आएँगी –

Inspirational poems

कुछ सर्वश्रेष्ठ प्रेरक कविताओं का संग्रह – Inspirational poems in Hindi

ऐ नौजवानों !

संभल कर रहना ऐ नौजवानों
कहीं अंधेरों में ना भटक जाना तुम
दूर् के नज़ारोन से
कहीं भ्रमित ना होना तुम.
होना तुम डटकर खड़े
अपने सच्चाई की लड़ाई में
हाथ थामना कमजोर का
चलना अपनी डगर पर होकर निर्भय.
संभलना इनसान के वेश में बैठे उस जल्लाद से
जिसकी नजरें हैं टिकी तुम्हारे शांत, कोमल मन के अज्ञान- पे
तुमसे ही है इस धरती का भविष्य
तुमसे ही है आस् सभी को
जो तुम भटक जाओ स़फर में
लानत है हमारे संस्कार पर !
खड़े हैं हाथ में लिए यह कमान
थामने तुम्हे गर्व से
संभलना ऐ नौजवानों
इस देश के धरोहर को सम्मान से.

~ soumya vilekar

कोशिश कर, हल निकलेंगा

कोशिश कर, हल निकलेंगा, आज नहीं तो कल निकलेंगा.
अर्जुन के तीर सा साध, मरुस्थल से भी जल निकलेंगा.
तू मेहनत कर, पौधें को पानी दे, बंजर जमीन से भी फल निकलेंगा.
तकाद जुटा, हिम्मत को आग दे, फौलाद का भी बल निकलेंगा.
जिन्दा रख तू, दिल में उम्मीदों को, गरल के समन्दर से भी गंगाजल निकलेंगा.
कोशिश जारी रख कुछ कर गुजरने की, जो हैं आज थमा थमा सा, वो भी चल निकलेंगा.

बाधाएँ आती हैं तो आएँ

बाधाएँ आती हैं तो आएँ
घिरें प्रलय की घोर घटाएँ
पावों के निचे अंगारे
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ
निज हाथों में हँसते-हँसते
आग लगाकर जलना होंगा
क़दम मिलाकर चलाना होंगा

– अटल बिहारी वाजपेयी – Atal Bihari Vajpayee

कोई युद्ध अंतिम नहीं होता

कोई युद्ध अंतिम नहीं होता,
न ही होती कोई शान्ति आखिरी
हर युद्ध के अन्तिम छोर पर
बंधी होती हैं।
एक लकीर शान्ति की
हर शान्ति में छुपे होते हैं
बीज युद्ध के।
कोई कर्म सम्पूर्ण नहीं
कोई प्रयत्न व्यर्थ नहीं
कोई क्रिया अन्तिम नहीं
फिर भी।
आवश्यक है अन्त तक
अन्तिम क्रियाएँ भी
निरन्तर उतनी ही
जरुरी है जितना
धान का रोपना।

Read:

I hope these “Inspirational poems in Hindi” will like you. If you like these “Inspirational poems in Hindi” then please like our Facebook page & share on Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free android app.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top