Industrial safety slogans in Hindi – सुरक्षित काम करे

Industrial safety slogans in Hindi

खुद की सुरक्षा करना बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि थोड़ी सी चूक से कब दुर्घटना घट जाए कहा नहीं जा सकता है , वहीं आकस्मिक दुर्घटना से कभी-कभी मनुष्य अपाहिज भी  हो जाता है , और इसकी कीमत उसे पूरी जिंदगी भर चुकानी पड़ती है।

यही नहीं कभी-कभी मनुष्य को इस तरह की अनहोनी में अपनी जान से भी हाथ धो बैठता है। वहीं आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग किसी जगह में जल्दी पहुंचने या पर किसी काम को जल्दी करने की वजह से खुद की सुरक्षा के प्रति लापरवाह हो गए हैं।

और यही वजह है कि आज सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही औद्योगिक कार्यों में भी हुई चूक की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं।

इसलिए औद्योगिक, स्वास्थ्य, पर्यावरण, सड़क , नारी सुरक्षा, समेत तमाम तरह की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में सुरक्षा पर कुछ स्लोगन उपलब्ध करवा रहे हैं , जिन्हें पढ़कर आप खुद की सुरक्षा के प्रति जागरुक तो होंगे ही साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी सुरक्षित होकर काम करने के लिए प्रेरित करेंगे।

वहीं अगर औद्योगिक सुरक्षा पर लिखे गए इन स्लोगन को आप व्हाट्सऐप, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया साइट्स  शेयर  करेंगे तो अन्य लोग भी खुद की सुरक्षा के प्रति सजग हो सकेंगे।

सुरक्षित काम करे – Industrial safety slogans

animated safety gif

Industrial safety slogan in Hindi

काम के बाद काम के साथ, आपकी सुरक्षा आपके हाथ.

मशीनों का अगर रखेंगे ध्यान तो सुरक्षा के साथ उत्पादनों में भी होंगे कमाल.

करना हैं बहुत काम, पर सुरक्षा पर भी हो अपना ध्यान.

काम के समय न करो बाते, दुर्घटनाओं को पास क्यू बुलाते.

अपनी सुरक्षा से ना हो बगावत, दुर्घटना को मत दो दावत.

काम में सुरक्षा के नियम तोड़ो मत, जिंदगी से नाता तोड़ो मत.

काम से अगर नजर हटेंगी, तो भाई जरुर दुघर्टना घटेगी.

अगर बच्चो से है प्यार तो काम में सुरक्षा से भी नाता जोड़ों यार.

सुरक्षित ढंग से काम हो, सारे सपने साकार हो.

Audyogik suraksha par nare

  • Kaam ke bad kaam ke sath, aapaki suraksha apake haath.
  • Machine ka agar rakhenge dhyan to suraksha ke sath utpadano me bhi honga kamal.
  • Karana hain bahut kaam, par suraksha par bhi ho apana dhyan.
  • Kaam ke samay na karo baate, durghatanavo ko kyu pass bulate.
  • Apani suraksha se na ho bagawat, durghatana ko mat do dawat.
  • Kaam me suraksha ke niyam todo maat, jindagi se naata todo mat.
  • Kaam se agar najar hatengi, to bhai jarur durghatana ghatengi.
  • Agar bacho se hain pyar to kaam me suraksha se bhi naata jodo yaar.
  • Surakshit dhang se kaam ho, saare sapane sakar ho.

More slogans :

  1. Safety slogans in Hindi
  2. Slogans collection

Note : You have more industrial safety slogans in Hindi then please write on comments.
If you like, Hindi quotes on industrial safety slogans with posters then please share with others.
Note:- Don’t miss email subscription.

19 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here