Importance Of Time Management
समय का महत्व – Importance Of Time Management
मान लीजिये कोई बैंक रोज सुबह आपके account में Rs. 86,400 डालती है। यह amount बैंक से दी जानी वाली maximum amount है। दिन के अंत में बैंक आपके account में बचे सारे पैसे वापिस निकालती है और आपके पास कुछ बाकि नहीं रहता।
अब आप क्या करोगे?
जाहिर है ऐसी situation में आप आपको दिए गए पैसो का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे। और आपके बैंक account से सारे पैसे निकाल लोगे।
हम में से हर किसी के पास ऐसी एक बैंक है। जिसका नाम है! “समय”
हर सुबह वह आपको 86,400 Seconds देता है। हर रात उन सभी Seconds को वापिस ले लेता है जिसको आपने किसी अच्छे काम के लिए Use नहीं किया। उस समय आपके पास कोई Balance (समय) नहीं होता। और समय आपको Overdraft की भी सुविधा नहीं देता।
हर सुबह वो आपके लिए नया Account खोलता है। और हर रात को बचा हुआ समय नष्ट कर देता है। अगर आप उस समय का उपयोग करने में असफल हुए तो उसमे आप ही का नुकसान है।
इसमें आप पीछे भी नहीं जा सकते और आप कल के लिए, आज extra समय की मांग भी नहीं कर सकते। आपको हमेशा आज ही के Deposit पर वर्तमान में ही रहना होगा।
समय एक ऐसी अनमोल चीज़े है जिसका एहसास वह खोने के बाद ही होता है। समय भूतकाल और भविष्यकाल में बिलकुल व्यर्थ है। समय का मूल्य इस पल में है। इसीलिए इस पल में रह के जीने में ही समझदारी है। हमें अपने समय का सदुपयोग कर के अच्छी सेहत, ख़ुशी, और सफलता प्राप्त करनी चाहिये।
घडी हमेशा चलती रहती रहेगी। इसलिए इस समय जो आपके पास है उसमे ज्यादा से ज्यादा प्राप्त करने की कोशिश करे।
बीती बातों में उलझे रहके वक़्त बर्बाद करना बेवकूफी है। भविष्य के बारे में सोच के चिंतित होने से भी कुछ हासिल नहीं होगा। भूतकाल में क्या हुआ और लोगोने आपसे क्या कहा यह चीज़ आज मायने नहीं रखती। साथ ही कल क्या होगा या फिर नहीं होगा इसके बारे में सोचके आज कुछ न करना भी आपके लिए हानिकारक है।
इसी वजह से आप अपना वक़्त किसके साथ बिताते है उस वक़्त में क्या करते है यह सभी चीज़े आपका सफल होना या न होना decide करती है। यह एक important Secret of success माना जाता है।
- समय एक अमूल्य देन है उसे संभल के इस्तेमाल और निवेश करे। बेकार कामो में वक़्त बर्बाद करने से अच्छा उतने समय में कुछ नया सीखे।
- जो लोग अपनी ज़िन्दगी में कुछ काम नहीं करते और आवारापन करते घूमते रहते है ऐसे लोगो से दूर रहे और उतने समय को अच्छे काम में लगाए।
- Important काम की list बनाके उनके priority के हिसाब से उन्हें पूरा करे।
- छोटे छोटे काम जो फिलहाल तोह urgent नहीं है पर नज़रअंदाज करने के वजह से बाद में नुकसानदायक हो सकते है जैसे की Exercise करना, Exam के लिए शुरुवात से पढ़ना इत्यादि उन पर नज़र रखे और रोज़ थोड़ा time उनमे invest करे। ऐसा करने से future में आने वाली बड़ी मुसीबते टल जाएगी।
More tips: Time Management in Hindi – टाईम मैनेजमेंट
समय का महत्त्व जानना हो तो इनसे पूछिए!
- एक साल का महत्त्व जानना हो तो, उस विद्यार्थी से पूछिए जो SSC परीक्षा में Fail हुआ।
- एक महीने का महत्त्व जानना हो तो, उस माँ से पूछिए जिसने नवजात शिशु को जन्म दिया।
- एक हफ्ते का महत्व जानना हो तो, साप्ताहिक पत्रकार के Editor से पूछिए।
- एक घंटे का महत्त्व जानना हो तो, उस प्रेमी से पूछिए जो मिलने के लिए इंतजार कर रहा हो।
- एक मिनट का महत्त्व जानना हो तो, जिसकी ट्रेन छूटी है उस से पूछिए।
- एक सेकंड का महत्त्व जानना हो तो, उस व्यक्ति से पूछिए जिसका Accident होते-होते रह गया।
- एक मिलिसेकंड का महत्त्व जानना हो तो, उस व्यक्ति से पूछिए जिसने Olampics में सिल्वर मेडल जीता है।
आपके पास का हर एक क्षण खजाने के स्वरुप है। हमें उसका सदुपयोग करना चाहिये और किसी अच्छे के साथ बाटना चाहिये और उतना ही समय खर्च करना चाहिये जितने की जरुरत हो। और एक बात हमेशा याद रखनी चाहिये की! –
“समय किसी का इंतजार नहीं करता।”
तो अपना समय ऐसी चीज़ो में न waste करे जो आपको दुःख और तकलीफ दे रही है। अपने वक़्त को उन लोगो के साथ बिताये जो आपको successful देखना चाहते है। जो आपकी qualities देखे और उन्हें बढ़ाने के लिए inspire करे। हर एक minute को १००% इस्तेमाल करे। अपने काम का एक minute भी फालतू चीज़े करने में न बिताये बल्कि पूरी जान लगाकर अपने लक्ष्य की और एक एक कदम बढाते रहे।
समय पर सुविचार: Quotes On Time Management
निचे दिये गए लेख जरुर पढ़े:
- Success tips in Hindi
- 4 Steps For Success
- सबसे बड़ा रोग क्या काहेंगे लोग!
Note: अगर आपको Importance Of Time Management in Hindi अच्छी लगे तो जरुर Share कीजिये।
Note: E-MAIL Subscription करे और पायें Importance Of Time Management in Hindi articles for students और Essay आपके ईमेल पर। Search Term: Importance Of Time Management in Hindi for students, Time management tips in Hindi, Time management tips, Project time management, Time management skills.
It’s really important to understand time management
So Thanks for this
SAHI BAAT HAIN . SAMAY WO ANMOL KHAJANA HAIN JISE HUM POORI DUNIYA KI DAULAT DEKAR BHI NAHI KHARID SAKTE . NICE POST SIR JI ….
life is a experiance
All blogs are nice specially this one.
I like this post very much. Sometimes we waste our time without thinking about its importance and this post reminds us about the scarcity and importance of time.
Thanks
Rajesh Yadav