IIM में Admission के लिए Math नहीं है सबकुछ, जानिए असली सच्चाई!

कई बच्चों को ऐसा लगता है, कि CAT मे हम अगर Math को मास्टर कर लेते है, तो हम IIM के रास्ते पर चल देंगे, और इस चक्कर मे वो अपना काफी ध्यान Logical Reasoning और Quantitative Aptitude पर लगा देते है। लेकिन सिर्फ Math से काम नहीं चलने वाला, और इसी के बारे मे बात करने वाले है।

Verbal Ability और Reading Comprehension भी जरूरी

IIM के लिये जो CAT का पेपर हम देते है, वो बस कोई Math का पेपर नहीं होता। इसमे काफी सारी अलग अलग चीज़े matter करती है, जैसे Verbal Ability, और Reading Comprehension(VARC). ये काफी ज्यादा importance रखता है, जिसके मदद से आपके Comprehension और Communication skills को जांचा जाता है।

Time Management भी जरूरी

CAT सिर्फ एक पेपर से बढ़कर, एक Time Management का खेल भी है। आपको पेपर छुड़ाने के लिए २ घंटे मिलते है, और आपको सारे Sections को अच्छे से जरूरी जितना वक्त तो देना ही है, नहीं तो आप अच्छे से सारे सवाल नहीं छुड़ा पाओगे, और Percentile ड्रॉप हो सकता है।

Data Interpretation और Logical Reasoning

DI-LR वाला Section भी काफी जरूरी है। इसमे आपको Numbers के साथ Data Patterns समझने होते है, और इसमे तगड़े Logical Thinking की जरूरत होती है। तो Maths के calculations के साथ साथ यहा पर आपका Analysis भी मायने रखेगा।

General Knowledge और interview को नजरंजाद ना करे

CAT करने के बाद आपको GD – PI (Group Discussion and Personal Interview) भी देना होता है, जहा तुम्हारी General knowledge और Communication Skills का टेस्ट लिया जाएगा।

तो ऐसा मत सोचिए कि सिर्फ Math पर ज्यादा जोर देना चाहिए, क्योंकि इतनी बड़ी Exam देकर आप जब बड़े बड़े इंस्टिट्यूट मे जाएंगे, तो आपको All – Rounder ही होना चाहिए। CAT Exam मे Math Important जरूर है, मगर बाकी चीजों का Balance बनाए रखना भी जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here