जादू की झप्पी देने का दिन “हग डे” पर अपने पार्टनर को इस अंदाज में करें विश

Hug Day in Hindi

Valentine Week के छठवें दिन Hug Day धूमधाम से मनाया जाता है। हग डे लवर्स के लिए बेहद खास दिन होता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को गले लगकर उन्हें प्यार का एहसास तो करवाते ही हैं साथ ही उन्हें सुरक्षित महसूस भी करवाते हैं और अपने रिश्ते की नई शुरुआत करते हैं।

हग डे के दिन पति-पत्नी या फिर प्रेमी-प्रेमिका गले मिलकर अपने पार्टनर से हमेशा उनके साथ रहने एवं खुश रखने का भी वादा करते हैं।

गले मिलने से न सिर्फ अपनेपन का एहसास होता है बल्कि गिले-शिकवे भी दूर होते हैं।

वहीं हग डे को स्पेशल बनाने के लिए हम आपको अपने इस आर्टिकल में आज कुछ कोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों, दोस्त आदि के साथ शेयर कर सकते हैं और इस दिन को खास बना सकते हैं।

तो आइए जानते हैं हग डे पर लिखे गए प्यार भरे कोट्स के बारे में-

जादू की झप्पी देने का दिन “हग डे” पर अपने पार्टनर को इस अंदाज में करें विश – Hug day Quotes in Hindi

Hug Day Quotes for Friends
Hug Day Quotes for Friends

हग डे कोट्स – Hug day Quotes

हग डे हर लवर्स के लिए बेहद स्पेशल दिन होता है। यह वैलेंटाइन डे के दो दिन पहले यानि कि 12 फरवरी को मनाया जाता है।

हग डे को लेकर आज के टीनएजर्स में काफी उत्साह रहता है। इस दिन अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए प्रेमी-प्रेमिका उनसे मिलते हैं और हग कर उन्हें अपनेपन का एहसास करवाते हैं।

दरअसल, रिसर्च में भी साबित हुआ है कि हग करने से आपसी रिश्तों की कड़वाहट दूर होती है, मनमुटाव दूर होता है एवं रिश्तों में और अधिक प्यार और मिठास घुलती  है और यह रिश्तों में नयापन लाने का काम करता है।

इसलिए हग डे एक बेहद अच्छा दिन होता है, जब आप अपने पाटर्नर को उसकी महत्वता बता सकते हैं। वहीं इस तरह के कोट्स आपको अपने पार्टनर से दिल की बात कहने में मद्द करेंगे।

अगर आप इस खास दिन पर अपने पार्टनर के पास नहीं है तो आप उनसे इस तरह के प्यार भरे कोट्स भेजकर अपनी भावनाओं को शेयर कर सकते हैं।

“कोई कहे इसे जादू की झप्पी, कोई कहे इसे प्यार, मौका है खुबसूरत, आ गले लग जा मेरे यार। Wishing You “Happy Hug Day”
Koi Kahe Ise Jaadoo ki Jhappi, Koi Kahe Ise Pyar, Mauka Hai Khubasoorat, Aa Gale Lag Ja Mere Yaar. “Wishing You Happy Hug Day”

Hug Day Wishes
Hug Day Wishes

“बातों बातों में दिल ले जाते हो, देखते हो इस तरह जान ले जाते हो, अदाओ से अपनी इस दिल को धडकते हो, लेकर बाहो में सारा जहाँ भूलाते हो। “Happy Hug Day My Love”
Baton Baton Mein Dil Le Jaate Ho, Dekhate Ho Is Tarah Jaan Le Jaate Ho, Adao Se Apani Is Dil Ko Dhadakate Ho, Lekar Baaho Mein Saara Jahaan Bhoolaate Ho. “Happy Hug Day My Love”

Hug Day Images
Hug Day Images

“हमको हमी से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपालो हम अकेले हो ना जाये पास आओ गले से लगा लो। “Happy Hug Day”
Hamako Hami Se Chura Lo Dil Mein Kahin Tum Chhupaalo Ham Akele Ho Na Jaaye Paas Aao Gale Se Laga Lo. “Happy Hug Day”

अगर इन बैचेन निगाहों में इश्क है तो गले लगा लो…!!!
Agar In Baichen Nigaahon Mein Ishk Hai To Gale Laga Lo.

Hug Day Status in Hindi

यह जरूरी नहीं है कि हग डे के मौके पर सिर्फ अपने लवर्स या फिर लाइफ पार्टनर को ही विश किया जाए, बल्कि आप इस दिन अपने मित्र, मां-बाप, भाई-बहन, करीबी, किसी को भी इस तरह के कोट्स के माध्यम से इस दिन की बधाई दे सकते हैं।

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि गले लगने से न सिर्फ सुखद एहसास होता है, बल्कि परेशानी से निपटने की ताकत भी मिलती है। वहीं आजकल कई लोग इस दिन एक-दूसरे से दूर रहते हैं।

ऐसे में आप इन कोट्स को भेजकर अपने दिल के जज्बातों को व्यक्त कर सकते हैं। साथ ही इन्हें अपना व्हाट्सऐप या फिर फेसबुक स्टेटस के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hug Day Quotes in Hindi
Hug Day Quotes in Hindi

“पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है। वो अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।
Pahali Mohabbat Ke Liye Dil Jise Chunata Hai। Vo Apana Ho Na Ho Dil Par Raaj Hamesha Usi Ka Rahata Hai.

कभी कभी best friend से बातें करके सारे गम दूर हो जाते है। “Happy Hug Day my friend Friend”
Kabhi Kabhi Best Friend Se Baaten Karake Saare Gam Door Ho Jaate Hai. “Happy Hug Day My Friend”

Hug Day Images for Husband
Hug Day Images for Husband

“अपने बाहों में मुझे बिखर जाने दो सांसो से अपनी मुझे महक जाने दो दिल बेचैन हा कबसे इस प्यार के लिए आज तो सिने में अपने मुझे उतर जाने दो। “Happy Hug Day”
Apane Baahon Mein Mujhe Bikhar Jaane Do Saanso Se Apanee Mujhe Mahak Jaane Do Dil Bechain Ha Kabase Is Pyaar Ke Liye Aaj To Sine Mein Apane Mujhe Utar Jaane Do. “Happy Hug Day”

जीं में आता है की, तेरे दामन में, सर छुपा के हम रोते रहे।। रोते रहें, तेरे भी आँखों में आंसुओ की नमी तो नही।
Ji Mein Aata Hai Ki, Tere Daaman Mein, Sar Chhupa Ke Ham Rote Rahe, Rote Rahen, Tere Bhi Aankhon Mein Aansuo Ki Nami to Nahi.

Hug Day Quotes for Boyfriend
Hug Day Quotes for Boyfriend

“वह आपका पलके झुका के मुस्कुराना; वो आपका नजरे झुका के शर्माना; वैसे आपको पता है या नही हमें पता नहीं; पर इस दिल को मिल गया है उसका नजराना। “Happy Hug Day”
Vah Aapaka Palake Jhuka Ke Muskuraana; Vo Aapaka Najare Jhuka Ke Sharmaana; Vaise Aapako Pata Hai Ya Nahi Hamen Pata Nahin; Par Is Dil Ko Mil Gaya Hai Usaka Najaraana.

काश कोई ऐसा होता जो गले लगा कर कहता की तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है। “Happy Hug Day”
Kaash Koi Aisa Hota Jo Gale Laga Kar Kahata Ki Tere Dard Se Mujhe Bhi Takaliph Hoti Hai.“Happy Hug Day”

Hug Day Image in Hindi

हग डे के मौके पर आप इस तरह के कोट्स को भेजकर अपने पार्टनर को अपने दिल की बात बता सकते हैं। और उन्हें खास एवं सबसे अलग महसूस करवा सकते हैं।

इसके साथ ही हग डे के मौके पर कई लवर्स अपनी कड़वाहट को मिटाकर गले-मिलकर नई शुरुआत करते हैं एवं एक-दूसरे का जिंदगी भर साथ निभाने का वादा भी करते हैं।

गले लगने से कई भावनाएं भी जुड़ी रहती हैं, जो लोग बोल नहीं पाते वे लोग सोशल मीडिया साइट्स पर इस तरह के प्यार भरे कोट्स को शेयर कर अपनी फीलिंग्स को शेयर कर सकते हैं।

Hug Day Status
Hug Day Status

“मुझे पता नहीं किसी को hug करने से टेंशन दूर हो जाती है, आज तो मौका भी है। “Happy Hug Day”
Mujhe Pata Nahin Kisi Ko Hug Karane Se Tenshion Door Ho Jaati Hai, Aaj To Mauka Bhi Hai. “Happy Hug Day”

मोहोब्बत कैसे और कब हो जाए अंदाजा नहीं होता ये वो घर ही जिसका दरवाजा नहीं होता। “Happy Hug Day”
Mohobbat Kaise Aur Kab Ho Jaye Andaaja Nahin Hota Ye Vo Ghar Hi Jisaka Daravaaja Nahin Hota. “Happy Hug Day”

Hug Day Shayari
Hug Day Shayari

“अब उसे Facebook या Whatsapp पे नहीं, अपनी बाहों में Block करने की जो करता है। “Happy Hug Day”
Ab Use Facebook Ya Whatsapp Pe Nahin, Apani Baahon Mein Block Karane Ki Jo Karata Hai.

बाहों के दरमियां अब दुरी न रहे। सिने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे। “Happy Hug Day”
Baahon Ke Daramiyaan Ab Duri Na Rahe.Sine Se Laga Lo Koi Chaahat Adhoori Na Rahe. “Happy Hug Day”

Hug Day SMS
Hug Day SMS

“बहके-बहके ही अंदाज-ए-बयां होते है। आप बाहों में होते है तो, होश कहाँ होते है !!
Bahake-Bahake Hi Andaaj-E-Bayaan Hote Hai, Aap Baahon Mein Hote Hai To, Hosh Kahaan Hote Hai

लग जा गले ये रात फिर न आयेगी किस्मत भी हमको शायद फिर न मिलाएगी बाकि है बस चंद सांसे इस दिल में रूह भी ना जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी। “Happy Hug Day”
Lag Ja Gale Ye Raat Phir Na Aayegi Kismat Bhee Hamako Shaayad Phir Na Milaegi Baaki Hai Bas Chand Saanse Is Dil Mein Rooh Bhi Na jaane Kaise Tere Bin Rah Payegi “Happy Hug Day”

Hug Day Wishes in Hindi

हर रिश्ता दिल से जुड़ा रहता है और जिन रिश्तों में प्यार होता है वहीं तकरार भी जरूर होती है। भले ही वो पति-पत्नी का रिश्ता हो या फिर मां-बेटी का रिश्ता या फिर अन्य कोई रिश्ता। 

लेकिन कई बार रिश्तों में किन्हीं वजहों से आपसी मनमुटाव बढ़ जाता है और काफी दूरियां आ जाती हैं। ऐसे में त्योहार और इस तरह के दिन रिश्तों को जोड़ने एवं मनमिलाप करने का मौका देते हैं एवं रिश्तों को मजबूती देने का भी काम करते हैं।

वहीं हग डे का दिन भी ऐसे ही स्पेशल दिनों में से एक है। इस दिन लोग एक-दूसरे को हग डे पर इस तरह के प्यार भरे कोट्स आदि भेजकर हग डे की शुभकामनाएं देते हैं एवं गले मिलकर अपने सभी गले-शिकवे मिटाते हैं एवं एक नई शुरुआत करते हैं।

Hug Day Images for Love
Hug Day Images for Love

“बाहों में अपनी समां लो मुझे, अब तुम्हारी हूँ तुम ही संभालो मुझे। “Happy Hug Day”
Baahon Mein Apanee Samaan Lo Mujhe, Ab Tumhaari Hoon Tum Hi Sambhaalo Mujhe.

मोहब्बत तुझसे की है तेरी आदतों से नहीं।।। दिल तुझे दिया है तेरी झूटी बातों को नहीं। “Happy Hug Day”
Mohabbat Tujhase Ki Hai Teri Aadaton Se Nahin. Dil Tujhe Diya Hai Teri Jhooti Baaton Ko Nahin. “Happy Hug Day”

Hug Day Quotes for Girlfriend
Hug Day Quotes for Girlfriend

“इकरार का करो तुम इशारा तो, में तुम्हे ‘हग’ करने आ जाऊंगा तुम जब होती मेरी बाहों में, में तो दुनिया ही पा जाऊंगा। “Happy Hug Day”
Ikaraar Ka Karo Tum Ishaara To, Mein Tumhe ‘Hag’ Karane Aa Jaoonga Tum Jab Hoti Meri Baahon Mein, Mein to Duniya Hi Pa Jaoonga.“Happy Hug Day”

तुझे पा ना सके तो भी सारी जिन्दगी तुझे प्यार करेंगे।। ये जरुरी तो नहीं जो मिल न सके उसे छोड़ दिया जाए।।!!
Tujhe Pa Na Sake To Bhi Saari Jindagi Tujhe Pyaar Karenge.Ye Jaruri To Nahin Jo Mil Na Sake Use Chhod Diya Jaye.

More other and Love Quotes in Hindi :

Please: अगर आपको हमारे “हग डे” पर सबसे सुंदर उद्धरण – Hug Day Quotes in Hindi अच्छे लगे तो जरुर हमें Facebook और Whatsapp पर जरुर Like और Share कीजिये। अगर आपके पास और अच्छे “हग डे” पर सबसे सुंदर उद्धरण – Hug Day Quotes in Hindi हो तो कमेंट के द्वारा यहाँ जोड़ सकते है।
Note: फ्री E-MAIL Subscription करे और पाए और अधिक नये सुविचार ईमेल पर…

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here