बिना CAT के IIM मे Admission? जानें कैसे खुल सकते हैं ये दरवाजे!

जब कोई स्टूडेंट Management मे अपना करियर करने का सोचता है, तो मन में कम से कम एक बार तो IIM मे जाने की इच्छा होती है, लेकिन सामने खड़ी होती है CAT की बड़ी दीवार, जिसे पार करके जाना इतना भी आसान नहीं है। आम तौर पर स्टूडेंट्स IIM में MBA करने जाते है, जिसके लिए वो CAT परीक्षा देते है, लेकिन क्या बिना CAT के आप IIM में जा सकते है? आइए देखते है!

CAT के अलावा और भी है Entrance Exams

कई लोग सोचते है कि IIM मे Admission के लिये CAT ही एक विकल्प है, लेकिन ऐसा नहीं है। कई IIM मे आपको GMAT के जरिए भी प्रवेश मिल सकता है, और GMAT Exam CAT से आसान मानी जाती है, तो आप अगर अच्छी तैयारी करते है, तो आपका IIM का सपना पूरा करने मे आपको मदत मिलेगी।

Executive MBA

कई लोग कुछ टाइम जॉब करने के बाद सोचते है कि अब MBA करेंगे, और IIM जाने का सपना देखते है। कुछ लोग अपना सपना पूरा भी कर लेते है, और अपने पूरे 2 साल कॉलेज मे फिरसे बिताते है। लेकिन कुछ लोग होते है, जिन्हे अपना जॉब भी शुरू रखना है, और साथ मे MBA भी करना है। उनके लिये भी option है – Executive MBA.

Executive MBA ये प्रोग्राम बनाया ही गया है जॉब कर रहे लोगों के लिये, क्योंकि कई लोगों के लिए जॉब छोड़कर पढ़ाई करने जाने का निर्णय कठिन हो सकता है। इसमे काफी Flexibility होती है, और आम तौर पर क्लास Weekends में होते है। अब ये मत बोलना कि Weekdays मे ऑफिस करू और Weekends पर क्लास? ऐसी सोच रखोगे तो आगे नहीं बढ़ पाओगे।

Integrated Program in Management(BBA-MBA)

ये प्रोग्राम एक बहुत ही खास मौका है IIM में जाने का, क्योंकि इसमे 12वी कक्षा के बाद ही आप सीधे IIM जा सकते है अपनी आगे की पढ़ाई के लिये। इसमे आप पहले 3 साल BBA करते है, फिर 2 साल MBA, ऐसा ये 5 साल का कोर्स होता है। इसमे Admission के लिए आपको IPMAT Exam देनी होती है, और ध्यान रहे ये विकल्प आपके लिए तब भी मुमकिन होगा, जब आप बस 12 वी कक्षा अभी पास किये है।

Conclusion

तो अब आपका क्या ख्याल है? क्या बिना CAT Exam दिए आपका IIM का सपना पूरा हो सकता है? तो जी हा जरूर हो सकता है! आपके पास विकल्प मे परीक्षा भी है, या दूसरे प्रोग्राम भी है जीससे आप IIM कर सकते है, और अपने करियर को एक अच्छी उड़ान दे सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here