Data Analyst बनना चाहते है? ये Skills जरूर सीखें!

Data Analyst, ये एक बहुत ही In demand जॉब प्रोफाइल है, जिसकी कई सारी कंपनीयों मे, और कई सारी Industries में जरूरत होती है। इसकी demand, opportunities और अच्छी salary के वजह से कई लोग Data Analyst बनना पसंद करते है। अगर आप भी एक Data Analyst बनना चाहते है, तो ये Article आपके लिए बहुत काम का है। हम ये देखेंगे कि क्या क्या आपको सीखना होगा, ताकि आप एक Data Analyst बन सके।

1. Microsoft Excel और Power BI

हर एक Data Analyst के लिये Microsoft Excel बिलकुल उसी तरह होता है, जैसे एक डॉक्टर के लिए Stethoscope होता है। Excel मे आपको भले ही मास्टर ना बने, लेकिन आपको अच्छा खासा Excel का ज्ञान होना चाहिए। आपको VLOOKUP, MACROS, Pivot Table जैसे फीचर अच्छे से आने चाहिए, और Visualizations बनाना आना चाहिए।

साथ ही में आपको Power BI भी आना चाहिए, जो आपके लिए बहुत कुछ आसान कर देता है, जैसे Data को लाना, Transform करना, Visualizations बनाना। Power BI सीखना इतना आसान हैं कि आप चंद घंटे देकर एक बार Power BI सीख लेते है, तो आप भी आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है।

2. Programming Language

आपको Programming Language आना बहुत ही जरूरी है। अब जब Data Analyst बनने मे Programming Language कि बात आती है, तो 2 नाम सामने निकल कर आते है, Python और R Programming Language. आप दोनों मे से कोई एक, या दोनों भी Languages सीख सकते है, आपका कभी नुकसान तो नहीं होगा।

Programming languages के जरिए आप काफी सारी चीज़े, जैसे Automation, Data Manipulation, Data Visualization भी कर सकते है, वो भी आसानी से।

3. SQL

आपको कई बार Data के साथ मे खेलना होगा, और वो Data आपको काही से तो लेकर आना होगा, और हो सकता है आपका डाटा किसी Database में हो, तो आपको इसके लिए लगेगा SQL, ताकि आप Database से Data fetch कर सको। आपको SQL में मास्टर भले ही नहीं बनना है, लेकिन आपको इतना तो SQL आना चाहिए कि आप जैसा चाहे Data निकाल सको।

4. Machine Learning

आपको Machine Learning भी थोड़ा बहुत सीखना होगा, मतलब कुछ Basic concept और Algorithms के बारे मे बस आपको जानकारी होनी चाहिए, ताकि जब लगे तब आप इनका इस्तेमाल कर सको।

5. Statistics and Probability

ये एक और बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है जो आपको सीखनी ही चाहिए, अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं।Statistics और Probability आपको Data को समझने मे मदत करेंगे, आपको Data मे होने वाले Trend को समझने मे मदत करेंगे। इसके लिए आपको Programming Languages की काफी मदत मिलेगी, क्योंकि इनमे आपको कुछ Libraries मिलती है जो आपका काम आसान कर देती है।

तो एक Data Analyst बनने के सफर में आपको सीखना बहुत कुछ पड़ेगा, लेकिन ये सब आपको एक अच्छे मुकाम पर भी लेकर जाएगा, और ये सब सीखने के लिए आपको सालों नहीं लगेंगे, बल्कि कुछ महीनों मे आप ये सारी चीज़े आसानी से सीख सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here