बच्चों कुछ कविताएँ | Hindi Poems for Kids

बच्चें तो भगवान् का रूप होते हैं उनके जुबान से वो मीठा मीठा बोलना सबको पसंद हैं लेकिन आज कल के बच्चें सबसे फ़ास्ट हो गयें हैं,और उन्हें स्कूल में रोज नए नए पोएम सिखाई जाती हैं और वो जल्दी सिख भी जाते हैं आज हम बच्चों ऐसे ही कुछ कविताएँ – Hindi Poems for Kids लाये हैं आशा हैं उन्हें जरुर पसंद आएँगी –

Hindi Poems for Kids

बच्चों कुछ कविताएँ – Hindi Poems for Kids

आम फलों का राजा है

देखो कितना आम हैं रसीला
छिलका हैं इसका पीला पीला
देखो लगता कितना ताज़ा है
इसलिए आम फलों का राजा है

टमाटर बड़ा मज़ेदार

ऊ टमाटर, आ टमाटर ,
ऊ टमाटर बड़ा मज़ेदार,
ऊ टमाटर, आ टमाटर ,
ऊ टमाटर बड़ा मज़ेदार,
एक दिन इसको छींटी ने खाया,
हाथी को भी मार भगाया,
ऊ टमाटर, आ टमाटर ,
ऊ टमाटर बड़ा मज़ेदार,
एक दिन इसको पतलू ने खाया,
मोटू को भी मार भगाया,
ऊ टमाटर, आ टमाटर ,
ऊ टमाटर बड़ा मज़ेदार,
एक दिन इसको चूहे ने खाया,
बिल्ली को भी मार भगाया
ऊ टमाटर, आ टमाटर ,
ऊ टमाटर बड़ा मज़ेदार,

आलू कचालू

आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे,
बन्दर मामा की झोपडी में सो रहे थे,
बन्दर मामा ने लात मारी रो रहे थे,
पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे,
भैया ने लड्डू दिए खा रहे थे,
मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे….

प्यारी माँ

मेरी प्यार माँ तू कितनी प्यारी है
जग है कांटों की सेज तू फुलवारी है
तेरी वजह से मैं इस जग में आया
तूने मुझे जीना सिखाया
माँ तू मुझे अच्छी अच्छी बातें है सिखाती
करूं जो मैं शैतानी तो डांट भी लगाती
तेरी ममता के साये में बीता मेरा बचपन
आशीर्वाद दे माँ तेरी सेवा में हो मेरा यह जीवन अर्पण
अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो
अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो,
अस्सी नब्भे पूरे सौ,
सौ में लगा धागा,
चोर निकल के भागा….

चंदा मामा दूर के

चंदामामा दूर के, पुए पकाएं बूर के
आप खाएं थाली में, मुन्ने को दें प्याली में
प्याली गई टूट मुन्ना गया रूठ
लाएंगे नई प्यालियाँ बजा बजा के तालियाँ
मुन्ने को मनाएंगे हम दूध मलाई खाएंगे,
चंदामामा …
उड़नखटोले बैठ के मुन्ना चंदा के घर जाएगा
तारों के संग आँख मिचौली खेल के दिल बहलाएगा
खेल कूद से जब मेरे मुन्ने का दिल भर जाएगा
ठुमक ठुमक मेरा मुन्ना वापस घर को आएगा,
चंदामामा …

More Poem:

I hope these “Hindi Poems for Kids” will like you. If you like these “Hindi Poems for Kids” then please like our facebook page & share onWhatsappp. and for latest update download: Gyani Pandit free android App.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here