Hindi Diwas Slogans in Hindi Language
हमारा देश विविधता से परिपूर्ण हैं, हर एक चीज में विविधता हैं वैसे ही भाषा में भी विविधता हैं। वैसे तो हमारे देश में कई भाषा बोली जाती हैं। लेकिन हिन्दी भाषा हमारे भारत देश की मातृभाषा हैं। 1949 को संविधान सभा ने यह निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राष्ट्रभाषा होगी।
इसीलिए प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस – Hindi Diwas के रूप में मनाया जाता है। आज यहाँ कुछ हिन्दी दिवस पर स्लोगन – Hindi Diwas Slogans दिए हैं आईये इन्हें पढ़े।
हिंदी दिवस पर नारे – Hindi Diwas Slogans
“हम सब का अभिमान हैं हिंदी, भारत की शान हैं हिंदी।”
“आइये एकसाथ बढीये हिंदी को अपनाइये।”
“हिंदी में पत्राचार हो हिंदी में हर व्यवहार हो, बोलचाल में हिंदी ही अभिव्यक्ती का आधार हो।”
Hindi Diwas Par Slogan
“एकता की जान है, हिंदी देश की शान है।”
“अंग्रेजी भाषा को पछाड़ दो और हिन्दी भाषा को आकार दो।”
“राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है।”
“आओं सब मिलकर हिन्दी को अपनाये, देश में एकता और भाईचारा को बढ़ायें।”
Best Slogan on Hindi Diwas
“हिंदी शताब्दियोसे राष्ट्रिय एकता का माध्यम रही है।”
“हिंदी मै काम करना आसन है शुरू तो किजीये।”
“सीखो जी भर भाषा अनेक, पर राष्ट्रभाषा न भूलों एक।”
Slogans on National Language in Hindi
हिन्दी भाषा हमारी भारतीय संस्कृति की विरासत ही नहीं बल्कि, राष्ट्रीय एकता की पहचान भी है। हिन्दी भाषा से अपनेपन का एहसास है। हिंदी हमारी मातृभाषा है, लेकिन अफसोस की बात यह है कि आज के मॉडर्न युग में लोग हिन्दी से ज्यादा अंग्रेजी को महत्वता दे रहे हैं।
क्योंकि अंग्रेजी अब उनकी जरूरत की भाषा बन चुकी है, ज्यादातर स्कूल, कॉलेज, इंटरव्यू, कॉरपोरेट सेक्टर और ऑफिस मीटिंग्स में इंग्लिश भाषा का ही इस्तेमाल किया जाने लगा है।
इसलिए धीरे-धीरे हिंदी से आज की युवा पीढ़ी का ध्यान हटता जा रहा है, लेकिन सिर्फ जरुरत की वजह से अपनी मातृभाषा हिन्दी को भूलना उचित नहीं है, इसलिए हिन्दी के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 14 सिंतबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।
आपको बता दें कि 14 सितंबर, 1949 को भारत की संवैधानिक सभा में हिन्दी को भारत गणराज्य की अधिकारिक भाषा घोषित किया गया था, इसलिए तब से इसे हिन्दी दिवस के रुप में मनाया जाने लगा है।
वहीं अब इस दिवस को मनाए जाने का मकसद लोगों का ध्यान हिंदी भाषा की तरफ आर्कषित करना और इसकी महत्वता को बताना है, वहीं आज हम अपने इस लेख में हिंदी दिवस पर कुछ स्लोगन उपलब्ध करवा रहे हैं, जिनके माध्यम से लोग हिन्दी भाषा के प्रति जागरुक होंगे और इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे।
“हिन्दी में जज्बात है इसलिए हिंदी भाषा सब में खास है।”
“हिन्दी हमारी शान है, हिन्दी भाषा देश का अभिमान है।”
“हैं मेरा देश महान हिन्दी भाषा से हैं जिसकी शान।”
“पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनायें, देश-दुनिया तक हिंदी पहुंचायें।”
Hindi Bhasha par Quotes
“हिंदी से हिंदुस्तान हैं, तभी तो हिंदी हमारी शान हैं।”
“आओं मिलकर हिन्दी का सम्मान करे, अपने देश का मान करे।”
“जो भाषा सबसे ज्यादा बोली जाती हैं, सब की एकता दिखाती हैं, हिन्दी भाषा देश की शान बढाती हैं।”
“आओं एकसाथ मिलकर मुहीम चलाये, आज ही से हिन्दी भाषा अपनाए।”
Hindi Diwas Posters
“हिंदी की दौड किसी प्रांतीय भाषासे नहीं अंग्रेजी से है।”
हिंदी भाषा में है अपनत्व इसका अपना एक महत्त्व।”
“हिंदी भाषा पर है हमें अभिमान यही हमारे देश की पहचान।”
“आओं हिंदी में संवाद करें, अपने विचारों को व्यक्त करें।”
Slogans on Hindi Language
भारत में अलग-अलग धर्म, जाति, लिंग पंथ के लोग रहते हैं, जिनके रहन-सहन, भाषा, परंपरा और संस्कृति में काफी विविधता है, लेकिन फिर ज्यादातर भारतीयों के बीच हिन्दी भाषा ही बोली जाती है, क्योंकि यह बेहद सरल, सुंदर और सुगम भाषा है, जिसमें आसानी से संवाद किया जा सकता है।
वहीं भारत में हिन्दी भाषा का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है, यह सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है अर्थात प्रत्येक भारतीय का हिन्दी के प्रति एक अलग लगाव है, ज्यादातर भारतीय अपनी भावनाओं को अपनी मातृभाषा हिंदी के माध्यम से बेहद अच्छे तरीके से व्यक्त कर पाते हैं।
हिन्दी भारत की शान ही नहीं बल्कि अभिमान भी है, इसलिए हिंदी भाषा के प्रति लोगों में और अधिक जागरूकता फैलाने के मकसद से हिन्दी दिवस पर यह नारे काफी मद्दगार साबित हो सकते हैं।
“हमारी स्वतंत्रता कहाँ है, राष्ट्रभाषा जहाँ है।”
“जब सभी देशवासी करेंगे हिंदी का सम्मान, तभी बढ़ेगा भारत का मान।”
“बढ़ाना हैं देश को व्यक्तित्व विकास की ओर तो दें हिंदी भाषा पर जोर।”
“कोटि-कोटि कंठों की मधुर स्वरधारा है, हिन्दी भाषा है हमारी और हिन्दुस्तान हमारा है …”
Slogans on National Language in Hindi
“हिंदी का सन्मान, देश का सन्मान है।”
“हिंदी का है अपना एक अलग ही दर्जा, लेकिन इसकी महानता का हो गया लोप।”
“सारे देश वासियों से हैं यही प्रार्थना, हिंदी भाषा को करें अपनाना।”
“सरल है, सुबोध है, सुंदर अभिव्यक्ति है, हिन्दी ही सभ्यता, हिन्दी ही हमारी संस्कृति है।”
Hindi Diwas Quotes in Hindi
“जबतक आपके पास राष्ट्रभाषा नही, आपका कोई राष्ट्र भी नही।”
“हिन्दी भाषा को आगे बढ़ाना है उन्नति की रास्ते ले जाना है सिर्फ़ एक दिन ही नहीं हमें हमेशा “हिन्दी दिवस” मनाना है।”
“देश की यह शान है, हिंदी से हिंदुस्तान है।”
“हिन्दी भाषा को सम्मान दो, हिन्दी गुणों की खान है, हर भाषा में महान है, भारत की यही पहचान है।”
Thought on Hindi Language
“जन-जन की आशा हैं हिंदी, भारत की भाषा हैं हिंदी।”
“सारे देश की यही आशा, हिंदी है हमारी राष्ट्रभाषा।”
“जैसे भारत माता के माथे की बिंदी, वैसे हमारी राष्ट्रभाषा हिन्दी।”
“सारे जात पात बंधन तोड़े, हिन्दी भाषा सारे देश को जोड़े।”
More Slogans – Slogans in Hindi
“राष्ट्रभाषा सर्वसाधारण के लिये जरुरी है और हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी ही बन सकती है।”
“प्रांतीय ईर्ष्या द्वेष दूर करने में जितनी सहायता हिंदी प्रचार से मिलेगी उतनी दूसरी चीज में नहीं।”
“अपने दिलों में हिन्दी को स्थान दो, सब मिलकर इसे सम्मान दो।”
“बिना मातृभाषा के हिन्दी साहित्य भी वीरान रहेगा, हिन्दी रहेगी तभी तो हिन्दुतान रहेगा।”
“हात में अपने भारत की शान, हिंदी अपनाकर तुम बनो महान।”
“हिन्दी में लिखे और हिन्दी में पढ़े, आओ हम सब आगे बढ़े।”
“देश की सेवा ही मेरी भक्ति है, और हिन्दी भाषा ही सिर्फ देश शक्ति है।”
“हिन्दी भाषा बहुत पुरानी है, यही तो दादी-नानी निशानी हैं।”
“हिंदी से हिंदुस्तान हैं, तभी तो हिंदी हमारी शान हैं।”
“हिन्दी दिवस पर हम सबने ठाना है, लोगों में हिंदी के प्रति स्वाभिमान जगाना है।”
“हिन्दी को सिर्फ राजनीति का मुद्दा मत बनाओ, बल्कि हिन्दी दिवस पर इसे तुम खुद अपनाओ।”
“हिंदी सिखे बिना भारतीयो के दिलो तक नही पहुँचा जा सकता।”
अगले पेज पर और भी…
Best slogans
Give me more effective slogans
Best slogans
Odisha adarsha vidyalaya , Matiagarh , mayurbhanj
By the student
Bahut hi badhiya Slogan….